French Hairstyle: न्यू लुक पाने के लिए ट्राय करे आकर्षक फ्रेंच हेयर स्टाइल
आज अच्छा और सुंदर तो हर कोई दिखना चाहता है और इसके लिए लोग कई प्रकार के जतन भी करते है। इन सब में पहले तो लोग अपनी Hair Style को परिवर्तित करते है, लेकिन फिर थोड़े दिनों बाद वो अपने उस लुक से भी बोर हो जाते हैं और फिर से पहले जैसे ही लगने लगते हैं। ज़रूरी नहीं की लुक चेंज के लिए आपको अपने बाल कटवा कर हेयर स्टाइल चेंज करना पड़े।
न्यू लुक के लिए आप बाल कटवाने से अच्छा है की उन्हें अलग अलग तरह से व्यवस्थित करें। इससे आपको हमेशा ही नया लुक मिलेगा। अब जब बात अलग अलग तरह से बालों को व्यवस्थित करने की आयी है तो उसमे आपके पास काफी ऑप्शंस आ जायेंगे, जैसे की आप जूड़ा बना सकते है, अलग अलग तरह की चोटी बना सकती है और साथ ही खुले बालों को भी कई प्रकार से बना कर खुले रख सकती है।
फ्रेंच हेयर स्टाइल में आपको कई प्रकार से बाल बनाने के हेयर स्टाइल मिल जायेंगे चाहे आपको जूड़ा बनाना हो या फिर French Choti। फ्रेंच हेयर स्टाइल हर तरह की ड्रेस पे तो अच्छी लगती ही है और साथ ही हर साइज के बालो में बनाई जा सकती है। फ्रेंच हेयर स्टाइल हर तरह के चेहरे पर सूट करती है इसे आप पार्टी और ऑफिस या फिर कॉलेज में भी इसे बना कर जा सकती है।
अगर आपको भी पार्टी में जाना है और आपके पास समय नहीं है की सैलून जाकर हेयर स्टाइल बनवा सके तो आपको फ्रेंच हेयर स्टाइल का सहारा लेना चाहिए जिससे आप पार्टी में बेहद खूबसूरत लगेंगी और इसे आप आसानी से घर पर भी बना सकती है। इस लेख में हम आपको स्टेप बाय स्टेप सिखाएंगे French Hairstyle.
French Hairstyle: सीखिए फ्रेंच हेयर स्टाइल्स और इसे अपना कर बने आकर्षक
फ्रेंच हेयर स्टाइल बनाने के लिए चाहिए
- कंघा
- रबर बैंड
- हेयर स्प्रे
- हेयर पिंस
- यु पिंस (जूड़ा पिन)
फ्रेंच चोटी (French Braid) बनाने की स्टेप्स: French Hair Style Banane ki Steps
- फ्रेंच चोटी को हिंदी में सागर चोटी भी कहा जाता है।
- सबसे पहले अपने बालो को सुलझा ले।
- अब अपने आगे के थोड़े बाल ले और उन्हें तीन हिस्सों में बाँट ले।
- तीनो हिस्से बराबर और छोटे होने चाहिए।
- अपने राइट वाले हिस्से को सेंटर में लाए और अपने सेंटर वाले हिस्से को राइट में ले।
- अब अपने लेफ्ट वाले हिस्से को सेंटर में ले और सेंटर वाले हिस्से को लेफ्ट में।
- अब फिर से अपने राइट वाले हिस्से को ले पर उसमे थोड़े ओर बालों को ले।
- फिर से उन्हें सेंटर में ले और सेंटर वाले भाग को राइट में।
- ऐसा फिर से अब लेफ्ट साइड के हिस्से के लिए करे।
- लेफ्ट साइड के हिस्से में भी कुछ बालो को और ले, फिर उन्हें सेंटर में लाये साथ ही सेंटर वाले भाग को लेफ्ट में ले।
- फिर से ऐसा ही करे राइट वाले हिस्से में और बाल ले और उन्हें सेंटर में ले साथ ही सेंटर वाले हिस्से को राइट में।
- यही क्रिया अपने बालो के दोनों हिस्सों से बार बार दोहरायें जब तक की आप बालों के छोर तक न पहुँच जाए ।
- इसके बाद रबर बैंड लगा ले और नीचे के कुछ बालों को खुला छोड़ दे ।
- अगर आप चाहे तो पूरी चोटी होने के बाद उस पर हेयर स्प्रे भी लगा सकती है।
- हेयर स्प्रे से बाल सेट हो जायेंगे और बिखरेंगे नहीं।
- यदि आप ये चोटी किसी पार्टी में जाने के लिए बना रही है तो आप अपनी चोटी पर कुछ फूल या छोटी सुन्दर पिन भी लगा सकती है।
- फ्रेंच चोटी मिडियम और लम्बे बालो पर ज्यादा अच्छी लगती है।
साइड फ्रेंच चोटी/Side French Braid बनाना सीखिए
साइड फ्रेंच चोटी बनाने की स्टेप्स
- इसे आप छोटे, मीडियम, या लम्बे किसी भी साइज के बालो में बना सकते है।
- साइड फ्रेंच चोटी आप खुले बाल रखने के लिए बना सकते है।
- इसमें आप पहले अपने आगे के बालों में साइड की मांग निकल ले।
- आप अपने बालों को अच्छे से सुलझा ले।
- अब अपने आगे के बालों में से किसी एक हिस्से को ले जिससे आपको बांधना है
- अब उस हिस्से मे से थोड़े बाल ले और उन्हें गुथे।
- गुथने के लिए तीन भाग करे और राइट वाले भाग को सेंटर में लाए ।
- अब लेफ्ट वाले भाग को सेंटर में ले और सेंटर वाले को लेफ्ट में।
राइट साइड ब्रैड के लिए: Right Side Braid
- अगर अब राइट साइड में ब्रैड बना रही है तो अब राइट वाले भाग को फिर सेंटर में ले और उसमे थोड़े और बालों को ले।
- अब लेफ्ट साइड को बिना और बाल मिलाये सेंटर में ले और साथ ही सेंटर वाले भाग को लेफ्ट में।
- इसी क्रिया को तब तक करे जहाँ तक आप अपने बालों को बांधना चाहती है।
- अब हेयर पिन लगा ले।
लेफ्ट साइड ब्रैड के लिए: Left Side Braid
- अगर आप लेफ्ट साइड में ब्रैड बना रही है तो राइट भाग सेंटर में ले उसमे और बाल मिलाने की आवश्यकता नहीं है।
- अब अपने लेफ्ट साइड के भाग को ले और उसमे और बाल को ले फिर उन बालों को सेंटर में लाए और सेंटर के भाग को लेफ्ट में।
- इसी क्रिया को तब तक करे जहाँ तक आप अपने बालो को बांधना चाहती है।
- अब हेयर पिन लगा ले।
फ्रेंच ट्विस्ट जूड़ा/French Twist Bun बनाना सीखिए
फ्रेंच ट्विस्ट जूड़ा बनाने के स्टेप्स
- पहले अपने बालो को अच्छी तरह से सुलझा ले।
- अगर आप माँग निकाल कर जूड़ा बनाना पसंद करती हैं तो पहले मांग निकाल लें, जैसी आपको पसंद है साइड की या बीच की।
- अपने पूरे बालो को पीछे की ओर करे और हाथों से चोटी बना ले ।
- अब चोटी को मोड़ते हुए ऊपर की ओर ले जाये ।
- जब पूरे बाल मुड़ जाये तो अपने सर से ऊपर जा रहे बालों को नीचे लाए।
- बचे हुए उन बालों को नीचे के बालों के अंदर दबा ने की कोशिश करे।
- अब आप यु पिंस अपने जूड़े में लगाए कम से कम 4 यु पिंस जरूर लगाए।
- जुड़ा फिक्स रहे और टाइट रहे इसके लिए ज्यादा यु पिंस का इस्तेमाल करे।
- जूड़े में ऊपर से लेकर नीचे तक अच्छी तरह पिंस लगाए।
- अब अपने बालों पर हेयर स्प्रे लगा कर बाल सेट कर ले।
चाहे आप ऑफिस जाएं, पार्टी में जाएं या फिर कॉलेज जाएं ऊपर दी हुई फ्रेंच हेयर स्टाइल को बनाये और पाए न्यू लुक जिससे आप खूबसूरत भी दिखेंगी और साथ ही फैशनेबल भी लगेंगी।