बारिश का मौसम सभी को अच्छा लगता है। लोगों को बारिश में भीगने और गरमा गरम स्वादिष्ट व्यंजन खाने का मन करता है। बारिश जिस तरह ख़ुशियाँ लेकर आता है उसी प्रकार बारिश कई समस्याएं भी लेकर आता है। जैसे बारिश के मौसम में बीमारियाँ भी होती है। संक्रमण का खतरा बना रहता है।
कुछ लोगों को बारिश के पानी से स्किन इंफेक्शन भी हो जाता है तो कुछ लोगो को बालों से जुड़ी समस्याएं हो जाती हैं । बारिश के मौसम में बालों की समस्याएं होना आम बात होती है। बारिश में अक्सर लोगो की शिकायत होती है की उनके बाल बारिश में बहुत टूटते है।
बारिश में बालों को सुरक्षित रखना और उनकी देखभाल करना बहुत ही ज़रुरी होता है। कुछ लोग बारिश में अपने बालों पर खास ध्यान नहीं देते है जिसके कारण बाल टूटते है और रूखे हो जाते है।
बारिश में बालों के लिए उपयोगी कुछ टिप्स अपनाकर स्वाथ्य रख सकते है। बस यह जानने की जरुरत है की आपको अपने बालों का बारिश में किस प्रकार ख्याल रखना है। इसके लिए जानते है Hair Care In Rainy Season.
Hair Care In Rainy Season: जाने बारिश में बालों की देखभाल के लिए क्या करे और क्या न करे
बारिश में बालों में होने वाली समस्याएं
- बारिश के मौसम में बाल रूखे हो जाते है।
- उनकी चमक कहीं खो जाती है और वह बेजान हो जाते है।
- बारिश के पानी के कारण बाल गिरने लगते है।
- बारिश में बालों में डेंड्रफ की समस्या भी बढ़ जाती है साथ ही बालों के ज्यादातर गीले रहने से बालों से गंध आने लगती है।
बालों की केयर करने के लिए क्या करे?
- बाल रूखे ना हो उसके लिए वीक में एक बार अपने बालों को हलके गर्म तेल के साथ मसाज करे। रात को सोने से पहले अपने बालों की हलके हांथो से मसाज करे ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बालों में मजबूती आती है।
- जब भी बाहर जाना हो तो आप बालों को बांध कर ही बाहर जाए। खुले बाल बारिश में ज्यादा टूटते हैं।
- बालों पर शैम्पू करे और हो सके हो प्रतिदिन भी शेम्पू कर सकते है। बारिश के पानी में भीगने के बाद बालों को साफ़ पानी से ज़रूर धोये।
- बारिश का पानी बालों पर पड़ने से बाल रूखे होने लगते है इसलिए आप वीक में एक बार बालों को भाप भी दे सकती है।
- जब आप अपने बालों को धोने वाली हो तो उससे कुछ घंटे पहले अपने बालों की नारियल के तेल से मालिश जरूर करे। ऐसा करने से बाल स्मूथ और सिल्की होते है और टूटते कम है।
- संतुलित आहार का सेवन करे जिसमे प्रोटीन बालों को मिल सके।
घर पर बालो की देखभाल: Hair Care at Home
आप बालों को सुरक्षित रखने के लिए कुछ घरेलु उपाय भी अपना सकती है जैसे –
निम्बू और दही का इस्तेमाल
- निम्बू और दही बारिश के मौसम में बालों का खास ख्याल रखते है। बारिश में बाल रूखे हो जाते है जिसके कारण उनमे डेंड्रफ की समस्या भी हो जाती है। इसलिए इनका उपयोग करना अच्छा होता है।
कैसे करे इस्तेमाल
- निम्बू और दही का हेयर पैक तैयार करे इसके लिए दही में निम्बू के रस की कुछ बूंदो को मिला ले और इस पेस्ट को बालों पर लगा ले।
कुछ देर सूखने दे और फिर बालों को धो दे।
एलोवेरा
- एलोवेरा भी बालों में नमी लाने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने से बाल गिरना बंद हो जाते है। साथ ही बाल चमकदार भी बनते है।
कैसे करे इस्तेमाल
- इसके लिए एलोवेरा जेल को लेकर बालों पर हलके हांथो से मसाज करे और फिर बालों को शैम्पू कर ले। इसे वीक में दो बार इस्तेमाल करे।
इससे बालों में चमक भी आती है।
नीम का उपयोग
- नीम भी औषधीय गुणों से भरपूर होती है इसका उपयोग करने से कई रोग दूर हो जाते है। साथ ही इसका लेप लगाने से सफ़ेद बाल भी कम हो जाते है।
कैसे करे इस्तेमाल
- कुछ नीम की पत्तियाँ ले लें और उसका पेस्ट बना ले।
- इस पेस्ट में दही को मिला ले और इस मिश्रण को स्केल्प पर लगाए।
- इससे बाल झड़ना बंद हो जाते है।
अंडे का उपयोग
- अंडे का उपयोग भी बालों के लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है। यह बालों को प्रोटीन देने का कार्य करता है।
कैसे करे इस्तेमाल
- अंडो का इस्तेमाल करने के लिए एक कटोरी में अंडे को फेंट ले और इस पेस्ट को अपने गीले बालों पर लगाए।
- इसे कुछ मिनट तक रखे और फिर बालों को हलके गर्म पानी से धो ले। इससे आपके बाल सॉफ्ट और चमकदार बनेंगे।
नारियल का तेल
- नारियल का तेल भी बालों के लिए अच्छा होता है यह बालों को गिरने से रोकता है।
कैसे करे इस्तेमाल
- इसका इस्तेमाल करने के लिए नारियल के तेल में नीम के तेल को मिलकर लगाए।
- ऐसा करने से बालों का गिरना कम हो जाता है साथ ही बालों की खुजली और डेंड्रफ भी दूर हो जाता है।
बारिश के मौसम में क्या नहीं करना चाहिए
- अपने बालों पर रासायनिक पदार्थों का उपयोग कम से कम करे। जितना हो सके हेयर ड्रायर का उपयोग करने से बचे।
- बारिश के पानी से बालों को भीगने से बचाये।
- बारिश के पानी से भीगे बालों में कंघी कभी ना करे ऐसा करने से बाल टूटते है।
- हेयर स्प्रे का भी उपयोग कम से कम करे।
- स्ट्रांग शैम्पू और कंडीशनर का उपयोग ना करे।
मानसून के लिए बालों की हेयर स्टाइल
- आपके बाल ना टूटे इसके लिए आप बारिश में अपने बालों पर सिंपल चोटी बना सकती है यह गीले बालों को भी उलझने से बचाती है।
- आप पोनी टेल भी बना सकती है यह भी बारिश के मौसम में अच्छी रहती है।
- आप फिश टेल वाली चोटी भी बना सकती है। यह स्टाइल आपको अच्छी भी लगेगी और आपके बालों को टूटने से भी बचाएगी।
- अपने बालों को आप शॉर्ट भी करा सकती है। शार्ट हेयर में भी कई स्टाइलिश हेयर कट रहते है जिसे आप करवा सकती है। शार्ट हेयर भी बालों को टूटने से बचा कर रखते हैं और आपको नया लुक भी देते हैं।
Monsoon Hair Care टिप्स को अपना कर आप अपने बालों को बारिश में भी सुरक्षित रख सकती है और बारिश का मजा खुल कर ले सकती है।