Fringe Haircut: चेहरे को आकर्षक लुक देने के लिए करे फ्रिंज हेयरस्टाइल

बालों की हेयर स्टाइल का क्रेज तो पुराने ज़माने से चला आ रहा है। जैसे ही कोई हेयर स्टाइल फैशन में आती है महिलाएं उसे तुरंत ही अपना लेती है।

हेयर स्टाइल को चेंज करने से फेस पर भी लुक आ जाता है। क्योंकि हेयर स्टाइल का प्रभाव चेहरे पर भी होता है। आज कल के फैशन में फ्रिंज हेयरस्टाइल का चलन जोरो शोरो पर है।

कई सेलेब्रिटी को भी आप फ्रिंज हेयरस्टाइल में देख सकते है जैसे प्रियंका चोपड़ा, दीया मिर्ज़ा, कैटरीना कैफ़ आदि। इस हेयर स्टाइल को आप अपने छोटे और बड़े दोनों तरह के बालों पर करवा सकती है। फ्रिंज हेयर स्टाइल की विशेषता है की इसमें बहुत सारे ऑप्शंस होते है।

फ्रिंज हेयर स्टाइल को बैंग हेयर स्टाइल भी कहते है। यदि आप भी इसे करना चाहती है तो जानिए Fringe Haircut के बारे में विस्तार से।

Fringe Haircut – जाने कौन सा फ्रिंज हेयरस्टाइल आप पर सूट करेगा?

Fringe Haircut in Hindi

फ्रिंज हेयरस्टाइल को आप अपने चेहरे और बालों के अनुसार करवा सकते है:-

राउंड फेस के लिए

  • यदि आपका फेस राउंड फेस है तो लेजर या स्ट्रेट फ्रिंज आप पर सूट करेगी।
  • अगर राउंड फेस के साथ आपके गाल उभरे हुए भी है तो आपको फ्रिंज अपने मांग के दोनों ओर या फिर साइड में करनी चाहिए यह आपको एक अलग लुक देगा जो की आपको दूसरों से अलग करेगा।

ओवल फेस के लिए

  • ओवल फेस वाला चेहरे ऐसा चेहरा होता है जिस पर हर प्रकार की हेयरस्टाइल अच्छी लगती है।
  • ओवल फेस पर आप फ्रिंज हेयरस्टाइल भी करवा सकती है। साथ ही साइड स्विफ्ट, ब्लंट बैंग, एंगल्ड भी चेहरे पर सूट करते है।

यदि फेस लंबा है तो

  • यदि आपका फेस लंबा है तो फ्रिंज हेयरस्टाइल ऐसी करवाए जिसमे फ्रिंज माथे से लेकर गालों तक हो और मांग के दोनों ओर बिखरी हुयी हो।
  • इससे आपका चेहरा अंडाकार और खूबसूरत दिखेगा।

हार्ट शेप वालों के लिए

  • हार्ट शेप वालों के चेहरे की ठोड़ी उभरी हुई नहीं होती है।
  • चेहरे को सुन्दर और आकर्षक बनाने के लिए हर तरह और हर लंबाई की फ्रिंज सूट करती है।

स्क्वायर फेस वालों के लिए

  • स्क्वायर फेस वालों के लिए साइड व सेंटर पार्टिंग वाली और गालों तक आती इनवर्ड रोल करवानी चाहिए।
  • इससे चेहरे को नया लुक मिलेगा और आप आकर्षक दिखाई देंगी।

फ्रिंज हेयर कट में डिफरेंट वेराइटीज

  • आपको अलग अलग फ्रिंज कट के बारे में भी पता होना चाहिए।
  • जिससे आप अपने हेयर ड्रेसर की मदद से अपने चेहरे को एक न्य लुक दे पाएंगे।
  • फ्रिंज हेयर कट में ज्यादातर साइड स्विफ्ट फ्रिंज में पसंद की जाती है।
  • साइड स्विफ्ट फ्रिंज में एक साइड से बालों को फ्रिंज कट दिया जाता है।
  • यह कट ऊपर हेयर्स में बन बनाकर या फिर हाफ हेयर्स बांधकर भी अच्छा लगता है।
  • एक पार्टेड फ्रिंज हेयर कट होता है जो कि बीच की मांग निकाल कर दोनों तरफ से फ्रिंज स्टाइल में कट करते है।
  • ब्लंट फ्रिंज, इसमें आपके आगे के पुरे बाल फ्रिंज स्टाइल में कट होते है और इसमें बालों में पार्टीशन नहीं किया जाता है।
  • ब्लंट फ्रिंज में आगे के बाल आपके फॉरहेड को कवर कर लेते है।
  • एसिमिट्रिक फ्रिंज में आपके आगे के बाल लेयर्स के साथ फ्रिंज स्टाइल में कट किये जाते है।
  • इसी के साथ इसे बाउंसी और शार्ट कट दिया जाता है जिससे आप किसी भी साइड मांग निकाल सकते है।

अपनी हेयर स्टाइल को ऐसे करें मेन्टेन

  • हेयर स्टाइल चाहे कोई भी क्यों न हो आपको उसे मेन्टेन रखना जरुरी होता है।
  • जब तक आप अपने हेयर स्टाइल की देखभाल करेंगे तब तक ही वह आपको एक अच्छा लुक देगा।
  • आपको अपने हेयर स्टाइल की देखभाल करने के लिए अपने बालों को टाइम टू टाइम ट्रिम करवाना चाहिए।
  • आपको 3 हफ्तों में एक बार ट्रिंमिंग जरूर करवानी चाहिए इससे बालों की ग्रोथ भी बढ़ेगी और आपकी हेयर स्टाइल भी सलामत रहेगी।  
  • अगर आपके बालों की ग्रोथ रुकी हुए है तो ज्यादा जरुरी है कि आप अपने बालों का ज्यादा ध्यान रखें।
  • इसके लिए अगर आप चाहे तो तुरंत हेयर एक्सपर्ट से कोई ट्रीटमेंट लें।
  • अगर आप अपने बालों को खुला नहीं रख पा रही है तो आप अपने बालों में हेयर पिन या फिर हेयर बेण्ड का इस्तेमाल करें।
  • हेयर बेण्ड और हेयर पिन्स के साथ आप अपने बालों को एक न्यू हेयर स्टाइल दे सकते है।
  • इससे आपके हेयर कट के लुक को न्यू लुक मिल जाता है।
  • फ्रिंज स्टाइल में फ्लिक को बनाये रखने के लिए आपको राउंड ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • राउंड ब्रश की मदद से आप अपने बालों को पीछे की ओर रोल करें इससे आपको सही फ्लिक मिल जाएंगे।

अन्य जानकारी

  • यदि बाल बाउंसी या फिर स्ट्रेट है तो उस पर फ्रिंज स्टाइल ज्यादा अच्छी लगती है।
  • यदि आपके बाल कर्ली है तो फ्रिंज करने पर यह इतने अच्छे नहीं दिखते है।
  • यदि आपके बाल ऑयली है तो भी फ्रिंज कट आप पर सूट नहीं करेगा।
  • आप किसी भी फ्रिंज कट को अपना सकते है।
  • फ्रिंज कट किसी भी टाइप के फेस पर सूट हो जाती है।

आज हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है ऐसे में अगर आप अपने बालों के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट करें तो शायद आपका लुक दूसरों से अच्छा और बेहतर लग सकता है। इसी को ध्यान में रखते हुए आज हमने आपको फ्रिंज हेयरस्टाइल के बारे बताया कि आप फ्रिंज कट को कितने टाइप में करवा सकते है। साथ ही यह अगल अलग फेस पर कैसा लगता है।  आप भी अगर एक न्य लुक चाहते है तो अपने लिए फ्रिंज हेयर कट को जरूर टॉय करें। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि हेयरस्टाइल के साथ साथ बालों की देखभाल करना भी बेहद जरुरी है।

Loading...

You may also like...