Monsoon Fashion: बारिश के मौसम में अपनाएं कुछ ट्रेंडी एवं स्टाइलिश फैशन

बारिश के मौसम में लड़कियों को कही जाने के लिए तैयार होना अपने आप में एक बड़ी समस्या लगती है। वो यह सोच सोच कर हमेशा परेशान होती रहती हैं की कहीं बाहर जाते वक्त वो ऐसा क्या पहने जो इस मौसम के हिसाब से भी हो और स्टाइलिश तथा आकर्षक भी दिखे।

खासकर ऑफिस जाने वाली लड़कियों को इस बारे में बहुत सोचना पड़ता है क्योंकि रेनकोट, छाता लेने के बावजूद भी कई बार आप भीग जाते है और यदि आपने स्टाइल के चक्कर में आपने कोई गलत ड्रेस पहन लिया है तो आपको शर्मिंदा भी होना पड़ सकता है।

मॉनसून अर्थात बरसात के मौसम में अपनाए जाने वाला फैशन आमतौर पर बहुत सिंपल सा होना चाहिए। इसमें ख़ास कर के ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जो हवाओं के कारण ज्यादा ना लहराएं। इस मौसम में अगर आपके कपड़े ज्यादा लहराएंगे तो वे बहुत जल्दी गंदे भी हो जाएंगे। ऐसे में आपको कपड़ों के चुनाव के समय इन बातों का ख्याल रखने की जरुरत होती है।

यदि आप उन लोगो में से है जो अपनी स्टाइलिश लुक को छोड़ना नहीं चाहते है तो आज का आर्टिकल आपके लिए ही है। हम आपको बताने जा रहे है Monsoon Fashion से जुड़े कुछ उपयोगी टिप्स, जिससे आपका इस मौसम में भी फैशन स्टेटमेंट बरक़रार रहे। इन टिप्स को फॉलो करने के बाद आपको आकर्षक दिखने से कोई नहीं रोक पायेगा।

Monsoon Fashion: मानसून के मौसम में भी इन टिप्स को अपना कर बने रहें स्टाइलिश

भारत में आने वाले मॉनसून के बरसाती फुहारों में हर कोई भीग जाना पसंद करता है पर इस मौसम के दौरान सबसे अधिक मुश्किल तब पैदा होती है जब बरसात में भीग जाने के बाद लोगों के कपड़ों तथा बालों के साथ साथ उनका पूरा लुक ख़राब हो जाता है और वे बिलकुल हाल-बेहाल दिखने लग जाते हैं। पर इसका यह भी मतलब नहीं होता है कि इस खूबसूरत मौसम में आप भीग जाने के डर से बाहर निकले हीं नहीं।आप ऐसे मौसम को बाहर निकल का एन्जॉय भी कर सकते हैं और फैशनेबल भी बने रह सकते हैं। ऐसे में बस आवश्यकता बस इस बात की है कि आप ऐसे मौसम के अनुरूप अपने स्टाइल को प्लान करें। सही फैब्रिक, कलर तथा ड्रेसेज को सलेक्ट कर के आप इस रोमांचक मौसम का आनंद ले सकते हैं साथ हीं आप फैशनेबल भी बने रह सकते हैं। आइए अब जानते हैं मानसून में स्टाइलिश Monsoon Clothing और Monsoon Dresses के साथ आकर्षक दिखने के कुछ टिप्स।

चटख रंग

  • मानसून के दौरान सफेद रंग के कपड़े पहनने से बचना चाहिए। भीगने के बाद सफ़ेद रंग के ट्रांसपैरेंट हो जाते है और इन कपड़ो से आर पार नजर आने लगता है।
  • सफ़ेद रंग के कपड़े में कीचड़ के दाग भी आसानी से लगते है और ऑफिस में दाग वाले कपड़े अच्छे नहीं नजर आते हैं।
  • इस मौसम में आपको चटख रंग के अर्थात नीले, लाल और संतरी परिधानों को चुनना चाहिए।
  • चटकीले रंग के Monsoon Wear Clothes में आप ट्रेंडी और भीड़ से अलग दिख सकते है, और यह कपड़े ज्यादा गंदे भी नहीं नजर आते हैं।
  • आजकल फैशन वर्ल्ड में ब्राइट कलर के ज्यादातर ड्रेसेज का धमाल देखा जा रहा है। बॉलीवुड की ज्यादातर खूबसूरत अभिनेत्रियां आजकल अपने ड्रेसेज में कुछ इसी प्रकार के बोल्ड और ब्यूटीफुल लुक को सामने ला रही हैं।
  • इस मौसम में लंबी पतलून पहनने से बचना चाहिए क्योंकि वे बहुत जल्दी हीं गंदे हो जाते हैं।
  • आप चाहें तो अपनी पसंद और सुविधा के मुताबिक़ इन्हे नीचे से मोड़ सकते हैं। वैसे इस मौसम के हिसाब से तो फार्मल स्कर्ट पहनना सबसे अच्छा होता हैं।

काले कपड़ो के साथ ग्लैमरस लुक

  • यदि आपको चटख रंग के कपड़े पहनना पसंद नहीं है तो ऐसे में ब्लैक कलर के आकर्षक आउटफिट्स आपकी मदद कर सकते है।
  • आप ब्लैक टॉप और ट्राउज़र्स के साथ, हलकी शाइन वाला सिल्वर या गोल्डन स्टाल गले में डाल कर स्कार्फ़ स्टाइल में पहने। आपकी स्टाइल की लोग तारीफे करेंगे।

सही फैब्रिक चुने

  • फैशन डिजाइनरों के अनुसार बारिश के इस मौसम में आपको कॉटन फैब्रिक को पहनना अवॉइड करना चाहिए।
  • दरअसल, कॉटन की फैब्रिक भीग जाने पर जल्दी सूख नहीं पाता है और यह शरीर से चिपक भी जाता है।
  • ऐसे बारिश वाले मौसम में आपको ज्यादातर पोली नायलॉन्स, शिफॉन, रेयान तथा सूती मिश्रित कपड़े पहनने चाहिए।
  • Monsoon Wear के तौर पर शिफॉन तथा जॉर्जट कुछ ऐसे फैब्रिक में आते हैं जो भीग जाने पर बहुत जल्दी सूख भी जाते हैं और इन् कपड़ों पर स्त्री करने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • मानसून के वक़्त में डेनिम के कपड़ों को बिलकुल भूल जाएं। यह सूखने में बहुत अधिक समय लगा देते हैं इसलिए इनसे इस मौसम मे बचना चाहिए।

वाटरप्रूफ मेकअप

  • आजकल के कॉस्मेटिक भी बहुत ज्यादा एडवांस हो गए है। इसलिए बारिश में भीगने के बाद भी आपका मेकअप ख़राब नहीं होता है ।
  • आप मेकअप करने के लिए वाटरप्रूफ आई-लाइनर और लिप लाइनर का प्रयोग कर सकते है। लेकिन इस मौसम में फाउंडेशन का प्रयोग करने से बचना चाहिए।

बारिश में त्वचा की देखभाल के टिप्स आप यहाँ देख सकती है।

बारिश वाले फुटवियर

  • इस मौसम में चमड़े के फुटवियर ना पहने क्योंकि यह जल्दी गीले होते हैं और इनको सूखने में भी बहुत ज्यादा टाइम लग जाते हैं।
  • इस दौरान बारिश के मौसम के हिसाब से मार्केट में अलग अलग प्रकार के फुटवियर आते है। यह कई रंगो में भी मिल जाते है। आप इन्हीं अलग अलग रंगों में अपने लिए भी चुनाव करे।
  • Monsoon Footwear for Ladies के अंतर्गत आपको हील्स और फिसलने वाले फुटवियर नहीं पहनने चाहिए । मजबूत और अच्छे फुटवियर का ही चुनाव करे।

एसेसरीज

  • बरसात के लिए एक क्यूट सा छाता ज़रूर ख़रीद ले, यह भी आपको फैशनेबल बनाने में बहुत हद्द तक आपकी मदद करेगा।
  • आप अपने ड्रेस से मेल खाता हुआ छाता भी खरीद सकते हैं, यह ज्यादा स्टाइलिश लुक देगा आपको।
  • इसके अलावा आप वाटरप्रूफ घड़ी भी खरीद सकते हैं, यह भी आपके स्टाइल स्टेटमेंट को बरक़रार रखेगी।

अब आपने Monsoon Fashion Tips in Hindi तो जान ली है। अब बिलकुल भी देर ना करे जल्दी से यह सारी चीज़े ले आये, और अपने मॉनसून के मौसम को यादगार बनायें।

Loading...

This website uses cookies.