Latest Fashion Tips In Hindi For Man: वैलेंटाइन डे पर पुरुषों के खास फैशन ट्रेंड्स

वैलेंटाइन डेे पर जितना उत्साह महिलाओ को होता है उतना पुरुषों में भी होता है। जिस तरह महिलाएं अपने परिधानों को लेकर उलझन में रहती है ठीक उसी प्रकार पुरुष भी वैलेंटाइन डेे पर अच्छा दिखने के लिए पोशाक को लेकर कन्फ्यूज रहते है।

पुरुषों को इस बात को लेकर उलझन रहती है की ऐसा कौन सा आऊटफिट पहना जाए जो उनके पार्टनर को अच्छा लगे और वह कुछ अलग हो ताकि आप उन्हें इम्प्रेस कर सके।

पुरुषों का परिधान में चुनाव करना महिलाओं की अपेक्षा ज्यादा कठिन होता है। क्योंकि गर्ल्स फैशन के मुताबिक मेन्स फैशन पूर्ण रूप से अलग होता है।

यदि आप भी इसी प्रकार की उलझन में है तो इस लेख के द्वारा जानते है की आॅकेजन के अनुसार किस तरह के लुक आप को परफेक्ट बना सकते है। पढ़िए Latest Fashion Tips In Hindi For Man के बारे में।

Latest Fashion Tips In Hindi For Man: जानिए किन परिधानों में दिख सकते है अट्रेक्टिव

Latest Fashion Trends for Men

डिनर पार्टी डेट के लिए लुक

यदि आप अपने पार्टनर के साथ डिनर पार्टी पर जा रहे है तो अपने परिधानों में कुछ इस तरह का बदलाव करे जैसे-

  • यदि आप कैंडल लाइट डिनर के लिए डेट पर जा रहे है तो जेंटलमैन वाला लुक ज्यादा सूट करेगा और आपके पार्टनर को भी ये पसंद आएगा।
  • ज्यादातर लड़कियों को जेंटलमैन लड़के ज्यादा पसंद आते है इसलिए ये पहन कर आप भी उनका दिल जीत सकते है।
  • जेंटलमैन लुक के लिए शर्ट की परफेक्ट फिटिंग और पैंट अच्छा लगेगा साथ ही यदि आप फॉर्मल कोट भी पहनेंगे तो यह बेस्ट लुक होगा।
  • इस बात का ही ध्यान रखे की कपड़ो के साथ साथ आपके बूट्स भी मैच करना चाहिए तभी एक कम्प्लीट लुक आएगा इसके लिए स्टाइलिश बूट्स का चुनाव उत्तम रहेगा।

केजुअल लुक

  • अधिकतर लड़कों की पसंद होती है कैजुअल लुक में रहना, और यह आसान लुक भी होता है जिसे कई भी अपनाया जा सकता है।
  • यदि आपको अचानक दिन के समय अपने पार्टनर के साथ किसी मॉल, शॉपिंग या फिर कॉफी पर जाना पड़ जाए तो आप उस समय कैजुअल लुक को चुने। यह बेस्ट ऑप्सन होता है।
  • कैजुअल लुक के लिए आप सिम्पल शर्ट या फिर टीशर्ट भी पहन सकते है। इसे डेनिम के साथ कैरी करने से तो यह अट्रेक्टिव लुक देगा। साथ ही स्पोर्ट्स वॉच, गॉगल भी कैरी करे और हाँ कंफर्टेबल शूज पहनना न भूले। इस तरह आप एक सिम्पल और अट्रेक्टिव लुक पा सकते है।

नाइट पार्टी के लिए लुक

  • इस बार के वेलेंटाइन डे पर प्रत्येक पार्टी में पुरुषों को रॉयल ब्लू कलर बहुत पसंद आ रहा है जिसके कारण रॉयल ब्लू कलर हर तरह की पार्टी में देखा जा सकता है फिर चाहे वह डिनर पार्टी हो या फिर डांस पार्टी।
  • आपको बता दे की लड़कियों को लड़कों पर ब्लू रंग बहुत ही अच्छा लगता है। साथ ही यह कलर लड़कों पर सूट भी करता है।
  • आप भी ब्लू शर्ट या ब्लू टीशर्ट के साथ ब्लू रंग के ब्लेजर को कैरी कर सकते है यह आपको शार्प लुक देगा।
  • यदि आप इसमें भी अलग लुक चाहते है तो स्टाइलिश ब्रोच भी लगा सकते है। यह आपको सबसे अलग लुक देगा।

मूवी डेट के लिए लुक

  • यदि आप अपने पार्टनर के साथ मूवी जाने का प्लान बना रे है तो उस समय सिम्पल आउटफिट न पहने ।
  • मूवी जाने के लिए स्टाइलिश आउटफिट या फिर ट्रेंडी आउटफिट को पहने। इस तरह की स्टाइल मूवी ओकेजन के लिए सूट करती है।
  • आप इसके लिए ब्रांडेड टीशर्ट से साथ चीक ट्राउजर भी पहन सकते है यह आपको कूल लुक देगा।
  • यदि ट्रेंडी लुक पाना चाहते है तो यलो, लाइट पिंक, रेड, ब्लू, ग्रीन जैसे रंगो का चुनाव कर सकते है।
  • एक परफेक्ट मूव के लिए इस तरह का परफेक्ट लुक आपके इस पल को खास और यादगार बना सकता है।

व्हाइट स्वैग वाला लुक

  • व्हाइट रंग की तो बात ही अलग होती है। व्हाइट रंग का आउटफिट हर तरह के ओकेजन के लिए आसानी से पहना जा सकता है। चाहे कोई पार्टी हो या फिर आप अपने पार्टनर के साथ डेट पर जा रहे है व्हाइट कलर हर जगह आसानी से सूट हो जाता है और माहौल को रंगीन बना देता है।
  • गोल्डन टच या मेन्स ब्राउन के साथ व्हाइट स्वैग आउटफिट को इस बार ज्यादा पहनना पसंद किया जा रहा है।
  • इस तरह का आउटफिट सिम्पल और एक प्रकार का एलिगेंट लुक देता है साथ ही यह आपको भीड़ से अलग भी करता है।
  • आप व्हाइट शर्ट को साथ डेनिम कैरी कर सकते है साथ ही ट्रेडिशनल ड्रेसअप भी कर सकते है जिसमे पूरा सफेद ड्रेसअप एक परफेक्ट लुक देगा। साथ ही देखने पर यह अट्रेक्टिव लुक देता है।

अन्य टिप्स

ब्लेजर से दे नया लुक

  • ब्लेजर को पहनकर आप ट्रेडिशनल और मॉर्डन दोनों प्रकार के लुक को पा सकते है साथ ही यह हर मौसम में आसानी से सूट हो जाता है।
  • इसके लिए नेवी ब्लू या फिर ब्लैक रंग के ब्लेजर को खाकी या डेनिम पैंट के साथ आसानी से पहन सकते है। यह बहुत ही अट्रेक्टिव लगता है ।
  • ब्लेजर यदि फिटिंग का हो तो यह आपको ज्यादा अच्छा लुक देगा।

काले और सफ़ेद रंग की सर्ट

  • यह दो रंग ऐसे होते हैं जो की हर तरह के ओकेजन पर सूट हो जाते है, साथ ही इनका फैशन भी कभी नहीं जाता है। इसलिए इन दो कलर्स की शर्टों को हमेशा अपने पास रखना चाहिए।

चेक शर्ट

  • यदि आप हमेशा प्लेन शर्ट ही पहनते है तो अब की बार चेक शर्ट को अपनाइए।
  • चेक शर्ट को आप लूज ट्राउजर्स पर भी पहन सकते है। यह आपको एक डिफरेंट लुक देगा।

सूज का चयन

  • साथ ही यह इस बात का भी ख्याल रखे की जब भी आप किसी पार्टी या फिर डेट पर जा रहे है तो आपके सूज भी आपके ड्रेस के साथ मैच करे नहीं तो यह आपके लुक को ख़राब कर सकता है।

बेल्ट और अन्य एसेसरीज

इस तरह आप अपने इस वेलेंटाइन वैलेंटाइन डे को खास और यादगार बना सकते है। साथ ही अपने पार्टनर का दिल ही जीत सकते है।

Loading...

You may also like...