Peacock Mehndi Designs in Hindi: मोर की आकृति वाले दिलकश मेंहदी के डिज़ाइन
मोर एक बेहद ही खूबसूरत पक्षी होता है जिसकी खूबसूरती मन को काफी लुभाती है। साथ ही यह राष्ट्रीय पक्षी भी है। अक्सर इसकी डिज़ाइन कई जगह बनवाई जाती चाहे वो टैटू हो या फिर मेंहदी दोनों में मोर की डिज़ाइन को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।
मोर की डिज़ाइन को मेंहदी आर्ट में काफी पसंद किया जाता है मतलब बिना इसके मेंहदी कभी पूरी ही नहीं होती है। मोर की डिज़ाइन मेंहदी में कई प्रकार से बनाई जाती है। मेंहदी में कही तो मोर पूरा बनाया जाता है और कही आधा।
इसे किसी भी स्टाइल की मेंहदी में बनाया जा सकता है। इसके डिजाइन को हाथोंं और पैरों के साथ साथ शरीर के किसी भी हिस्से में बनाया जाता है ताकि आप आकर्षक लग सके।
आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं की मेंहदी में मोर की डिज़ाइन को आप कैसे बना सकते और यह किस किस प्रकार से बनाई जाती है। इस लेख में पढ़े Peacock Mehndi Designs in Hindi.
Peacock Mehndi Designs in Hindi: जाने लेटेस्ट और सिंपल मेंहदी डिज़ाइन के बारे
सेंटर में मोर की डिज़ाइन
- जब कभी भी हाथोंं या पैरों में भरवा मेंहदी लगाई जाती है तो मोर की डिज़ाइन तो उसमे काफी ज़रुरी हो जाती है।
- इस टाइप की मेंहदी की डिज़ाइन में मोर सेंटर में बनाया जाता है।
- इस तरह की डिज़ाइन अक्सर दुल्हन के हाथोंं में बनाई जाती है।
- हाथों के साथ साथ पैरों की मेंहदी में भी सेंटर में बनाया जाता है।
- हाथों और पैरों दोनों की मेंहदी में मोर की डिज़ाइन को सेंटर में इस तरह से बनाया जाता है जिससे की उसके आसपास दूसरी और भी डिज़ाइन आसानी से बन पाए।
- सेंटर में बनाये मोर की डिज़ाइन में अक्सर मोर आधा ही बनाया जाता है जिस से की आसपास की डिज़ाइन को बनाने के लिए ज्यादा स्पेस मिल पाए।
- आसपास की डिज़ाइन भी मोर की डिज़ाइन के अकॉर्डिंग डिसाइड कर के बनाई जाती है।
- मोर की आकृति को उभरने के लिए या हाईलाइट करने के लिए इसके आसपास आउटलाइन भी बनाई जाती है।
- इसमें बनाई जाने वाली आकृति फोल्ड मोर की होती है।
आधी भरी डिज़ाइन
- आज कल भरंवा मेंहदी की डिज़ाइन को ज्यादा पसंद नहीं किया जाता है इसीलिए आधी भरी मेंहदी की डिज़ाइन को ज्यादा लोग पसंद करने लगे ।
- इसमें लोग आधे हाथ में ही मेंहदी लगाते है और आधे हाथ को खाली छोड़ देते है।
- इस तरह की मेंहदी में सिर्फ छोटे मोर बनाए जाते है।
- इसमें आधा ही मोर बनाया जाता है जिससे जोड़ कर आगे की ओर डिज़ाइन बनाई जाती है।
- यह मोर की डिज़ाइन ज्यादा बड़ी नहीं होती क्योंकि हाथ आधे खाली होते है।
- इस टाइप की मेंहदी में मोर की इस तरह की डिज़ाइन को कई लोग रिपीट भी कर देते है।
- इस मोर की डिज़ाइन के साथ इसमें फूल और पत्तियों की डिज़ाइन भी बनाई जाती है।
- इस तरह की मेंहदी काफी ज्यादा ट्रेंडी लगती है जो मेंहदी लगाने वाले के हाथों काफी अट्रैक्टिव बनाती है।
- इस तरह की मेंहदी पैरों में भी लगाना काफी पसंद की जाती है।
- पैरों में भी मेंहदी में मोर की डिज़ाइन छोटी और आधी बनाई जाती है।
सिंपल मोर डिज़ाइन
- सिंपल मोर डिज़ाइन में सेंटर में मोर बना होता है और आसपास थोड़ी स्पेस छोड़ कर कुछ भरंवा डिज़ाइन बनाई जाती है।
- इस तरह की डिज़ाइन में अक्सर मोर आधे बनाए जाते है।
- इसी के साथ चाहे तो मोर की इस डिज़ाइन में दो मोर को भी बना सकते है।
- इसमें अक्सर दो मोर को बनाया जाता है एक मोर का मुंह राइट साइड और दूसरे मोर का मुंह लेफ्ट साइड होता है।
- इस तरह की मोर की डिज़ाइन को इस टाइप की मेंहदी में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है।
- इस मेंहदी को पैरों और हाथों दोनों में लगाना पसंद किया जाता है।
- यह न तो खाली और ना तो बहुत भरी हुई मेंहदी जैसी लगती है।
- यह हाथों और पैरों दोनों में काफी ज्यादा पसंद की जाती है।
मोर ज्वेलरी डिजाइन
- इस टाइप की डिज़ाइन में मोर को ज्वेलरी डिजाइन के तौर पर बनाया जाता है।
- इस तरह की डिज़ाइन को बाजु बंद, पायल या फिर ब्रेस्लेट के तौर बनाया जाता है।
- यह हर प्रकार की ज्वेलरी डिजाइन के लिए परफेक्ट आकृति होती है जिसे आसानी से बनाया जा सकता है।
- मोर की यह डिज़ाइन सभी जगह की ज्वेलरी के लिए बनाई जा सकती है।
- यह मोर की आकृति को काफी अलग अलग प्रकार से बनाया जा सकता है।
- साथ ही इसमें मोर को पूरा बनाया जाता है और इसके साथ हीं कुछ चैन भी बनाई जाती है, इससे इसे ज्वेलरी डिजाइन की तरह दर्शाया जाता है।
- इस तरह की मोर की डिज़ाइन को हाथों और पैरों दोनों में बनाना काफी पसंद किया जाता है।
पूरी मोर की डिज़ाइन
- इस तरह की डिज़ाइन को ज्यादातर पैरों में बनाया जाता है जिससे की पैर में मेहँदी कम ना दिखे।
- इस पूरे मोर की डिज़ाइन में मोर के पंखो को भी बनाया जाता है।
- यह देखने में काफी ज्यादा सुंदर लगती है।
- इस डिज़ाइन को पैरों के साथ हाथों में भी बनवा सकते है लेकिन इसे हाथों में बनाने के लिए थोड़ा घुमावदार बनाना पड़ता है।
- यह तभी अच्छी तरह से बन पाती है और हाथों में दिखाई देती है।
- इस डिज़ाइन को बनाने में जितनी मेहनत लगती है उतनी ही हाथों और पैरों की खूबसूरती यह डिज़ाइन बढ़ाती है।
छोटी मोर की डिज़ाइन
- यह छोटी मोर की डिज़ाइन को काफी लोग बेहद पसंद करते है।
- इस तरह की डिज़ाइन को हाथों पर, बाजुओं पर ज्यादा बनाना पसंद किया जाता है।
- इस तरह की मोर की डिज़ाइन में पूरा मोर बनाया जाता है।
- लेकिन इस तरह के मोर के पंखो को अलग तरीके से बनाया जाता है।
- इसमें मोर के आसपास कोई और डिज़ाइन नहीं बनाई जाती है।
- इस टाइप की मेंहदी में मोर क्लियर दिखाई देता है और यह एक ही आकृति बनाई जाती है।
ऊपर दिए इस लेख में अपने जाना की मोर की डिज़ाइन को किस तरह से डिफरेंट मेंहदी स्टाइल में आसानी से बना सकते है। साथ ही यह हाथों पैरों दोनों में किस तरह से बनाई जाती। मोर की डिज़ाइन हाथों और पैरों दोनों में काफी ज्यादा अट्रैक्टिव लगती और मोर की डिज़ाइन के बिना मेंहदी पूरी भी नहीं लगती है। इसे हर प्रकार की मेंहदी स्टाइल में बनाया जाता है।