Valentines Day Skin Care Tips: अपनी त्वचा की करे कुछ ऐसे देखभाल

वैलेंटाइन डे प्यार करने वाले लोगो के लिए एक स्पेशल डे होता है, इस दिन लोग कुछ न कुछ स्पेशल ज़रूर करते है अपने पार्टनर के लिए। स्पेशल करने के साथ साथ स्पेशल दिखना भी जरूरी हो जाता है उस दिन के लिए। अगर आप भी किसी से प्यार करते है और उनके लिए कुछ स्पेशल कर रहे है तो साथ ही ध्यान रखे की उतना ही स्पेशल आपको भी दिखना चाहिए।

स्पेशल दिखने के लिए आपको खूबसूरत और आपके चेहरे को निखरा हुआ लगना चाहिए। वैसे तो वैलेंटाइन डे पर खूबसूरत लगने के लिए आप कई प्रकार के जतन करते हैं लेकिन बहुत लोग होते है जिन्हे मेकअप करना ज्यादा पसंद नहीं होता है या फिर जिन्हे मेकअप का नॉलेज नहीं होता।

आपको खूबसूरत लगने के लिए सही तरीके से मेकअप करने की जरूरत होती है जिससे की आपके चेहरे की रंगत और निखार दोनों की खिल जाये और साथ ही आपका वैलेंटाइन भी आपको देखता रह जाए । आपको अपनी त्वचा का ध्यान रखते हुए मेकअप करना चाहिए और साथ ही त्वचा की देखभाल भी करनी चाहिए वैलेंटाइन पर सुन्दर दिखने के लिए।

आप भी वैलेंटाइन के लिए खूबसूरत दिखना चाहती है तो आपको भी अपने त्वचा की अच्छी तरह से देखभाल करनी चाहिए। त्वचा की देखभाल के लिए ये समझना ज़रुरी है की आपकी त्वचा किसी प्रकार की है। तो आए जाने की वैलेंटाइन पर ज्यादा खूबसूरत दिखने के लिए कैसे करे त्वचा की देखभाल।

Valentines Day Skin Care Tips: जाने वैलेंटाइन पर खूबसूरत दिखने के लिए टिप्स

Valentines Day Skin Care Tips

स्किन के हिसाब से देखभाल के लिए टिप्स

ऑयली स्किन वालो के लिए

  • ऑयली स्किन वाले लोग काफी परेशान रहते है क्योंकि न कोई मेकअप टिक पाता है उनकी स्किन पर ना ही चेहरा निखरा हुआ लगता है।
  • ऑयली स्किन वाले लोगो को क्लींजिंग का इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे उनके चेहरे पर चमक आ जाती है ।
  • ऑयली त्वचा में पोर्स काफी बड़े होते है और यह उनके लिए सामान्य समस्या होती है।
  • ऑयली स्किन वालो को काले मुंहासे, काले धब्बे और सफ़ेद धब्बे जैसी समस्या होने का खतरा ज्यादा होता है।
  • ऑयली स्किन पर दूसरे प्रकार की त्वचा से ज्यादा धूल जमती है।
  • ऑयली स्किन वालो को बिना झाग वाले और स्मूथ क्लीन्ज़र का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • कम से कम दिन में 2 बार अपना फेस धोए और जब भी मुँह धोए हमेशा गर्म पानी का इस्तेमाल करे।
  • ऑयली त्वचा वालो को अल्कोहल से मुक्त टोनर का इस्तेमाल करना चाहिए जिससे उनके चेहरे को नमी मिले।
  • इससे चेहरे पर जमी सभी गन्दगी दूर हो जाएगी।
  • अगर आप किसी कारण वश चेहरा धो नहीं पाते है तो तेल सोखने वाले कपडे का प्रयोग करे।

ड्राई स्किन वालो के लिए

  • ड्राई स्किन वालो को हमेशा ये समस्या रहती है की उनकी स्किन कभी मॉइस्चराइज नहीं होती।
  • ड्राई स्किन वाले लोगो के चेहरे पर नमी नहीं रहती है।
  • ऐसी स्किन की देखभाल कैसे करे समझ नहीं पाते क्योंकि तेल की मात्रा भी कम रहती है।
  • ड्राई स्किन पर हर प्रकार के मुँहासे और काले धब्बे होने की शिकायत हमेशा रहती है।
  • ड्राई स्किन वालो की त्वचा में लोच की कमी पाई जाती है।
  • इसी वजह से ड्राई स्किन ज्यादा ठण्ड और हवा में संवेदनशील हो जाती है।
  • ड्राई स्किन वाले लोगो को रोज़ एक बार अपने चेहरे को क्लीन्ज़र से धोना चाहिए।
  • चेहरा धोने के लिए हमेशा गर्म पानी का इस्तेमाल करे।
  • चेहरा धोने के बाद त्वचा में आने वाले खिंचावट, रूखापन और पपड़ी की समस्या से बचने के लिए टोनर का इस्तेमाल ज़रूर करे।
  • टोनर ऐसा इस्तेमाल करे जिसमे अल्कोहल न हो।
  • बिना अल्कोहल वाले टोनर से चेहरे पर नमी बनी रहेगी।
  • इसके बाद त्वचा को नमी देने के लिए लोशन क्रीम का इस्तेमाल करे।

नॉर्मल स्किन वालो के लिए

  • नॉर्मल स्किन वालो को हमेशा ये परेशानी रहती की उनके चेहरे पर कही कही ऑयल महसूस होता है और बाकी स्किन सुखी रहती है।
  • अगर आपकी त्वचा मौसम के बदलाव से ऐसी हो जाती है, की कही पर आयल और कही पर ड्राई तो आपकी स्किन सामान्य है।
  • नॉर्मल स्किन वाले लोगो को एक बार ही क्लीन्ज़र का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • हमेशा चेहरा धो ने के लिए सादे पानी का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
  • टोनर भी अल्कोहल मुक्त होना चाहिए जिससे आपके चेहरे को नमी मिले।
  • नॉर्मल स्किन वाले लोगो को अपने चेहरे की सुखी जगह पर ज्यादा मॉइस्चराइज़र लगाना चाहिए।

वैलेंटाइन डे पर चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो लाने के लिए

शहद

  • 1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 चम्मच शहद और गुलाब जल मिक्स कर के पेस्ट बना ले।
  • आप इसे अपने चेहरे पर लगाए इंस्टेंट ग्लो के लिए।
  • इससे आप अपने वैलेंटाइन से भी ज्यादा अच्छे लगेंगे।

अंडा

  • पहले एक अंडे का सफ़ेद पार्ट अलग निकल ले।
  • उस सफ़ेद पार्ट में शहद मिलाये।
  • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाए।
  • इससे आपको इंस्टेंट रिजल्ट मिलेगा।

केला

  • एक केले को छील कर उसे मैश कर ले।
  • उसमे शहद या आटे का चोकर मिलाये और पेस्ट बना ले।
  • फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाए और सूखने दे।
  • अब अपने चेहरे को सादे पानी से धो ले।
  • फिर देखे आपके चेहरे का ग्लो।

चन्दन पाउडर

  • एक चम्मच चन्दन पाउडर में एक चम्मच हल्दी मिलाये।
  • अब इस मिश्रण में ½ चम्मच गुलाब जल मिलाये और पेस्ट बना ले।
  • इस पेस्ट को चेहरे पर लगाए और 15 मिनट तक लगे रहने दें।
  • अब अपने चेहरे को धो ले।
  • इससे आपके चेहरे का खोया निखार लौट आएगा और साथ ही चेहरे की चमक बढ़ेगी।

बेसन

  • एक कटोरी बेसन ले फिर उसमे ½ चम्मच खसखस के डाले ।
  • अब एक चम्मच सरसो के दाने और कच्चा दूध मिला कर पीस ले।
  • ध्यान रखे की दूध ज्यादा न मिले, पेस्ट सही बने।
  • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाए।
  • 15 मिनट तक लगये रखे और फिर चेहरा धो ले।
  • इससे आपको सबसे अच्छा ग्लो मिलेगा।

सरसो को दाल या मसूर की दाल

  • सरसो या मसूर की दाल को रात भर के लिए पानी में भिगो दे।
  • सुबह इसमें गुलाब जल की पत्ती को मिला कर पीस ले।
  • पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाए।
  • 20 मिनट तक रखे फिर पानी से धो ले।
  • इससे चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आएगा ।

वैलेंटाइन डे पर सुन्दर दिखने के लिए ऊपर दिए गए स्किन केयर टिप्स का ध्यान रखे और साथ ही इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए जो टिप्स दी गई है उन्हें इस्तेमाल करे। जिससे आपका वैलेंटाइन डे और यादगार और खूबसूरत बनेगा।

Loading...

You may also like...