Mehndi Design for Legs: अलग अलग मेहंदी की डिज़ाइन से बनाये अपने पैरो को आकर्षक

लड़कियों और महिलाओं के लिए मेहंदी ऐसी चीज़ है जिसको लगाए बिना उनका कोई त्योहार और अवसर पूरा नहीं होता। मेहंदी लगाने के बाद वे बेहद खूबसूरत लगने के साथ साथ आकर्षक भी लगती है। कोई भी फंक्शन क्यों न हो बिना मेंहदी लगाए अधूरा लगता है। मेहंदी महिलाओं के श्रृंगार का एक अहम हिस्सा होती है।

कोई भी फंक्शन हो लड़कियाँ और महिलाएं पूरी तरह से बन-ठन के रेडी होती हैं और साथ में अपने हाथों पर मेहंदी की भी कई स्टाइलिश डिज़ाइन बनवाती हैं, जिससे उनकी खूबसूरती में चार चाँद लग जाते हैं । इसके लिए वे कोशिश करती है की उनकी मेहंदी की डिज़ाइन सबसे अच्छी हो और साथ ही सबसे अलग भी हो।

हाथों की मेहंदी के लिए तो आपको कई प्रकार की लेटेस्ट डिज़ाइन मिल जाती है पर समस्या तो तब आती है जब आपको अपने पैरो के लिए कोई लेटेस्ट डिज़ाइन नहीं मिलती क्योंकि लोग अपने पैरो पर वो ही पुराने टाइप की डिज़ाइन लगाते रहते है। उन्हें अपने पैरों के लिए कोई अच्छी डिज़ाइन नहीं मिल पाती है। उनके हाथ तो मेहंदी की डिज़ाइन की वजह से खूबसूरत लगते है पर पैर उतने अच्छे और खूबसूरत नहीं लग पाते है।

अगर आप चाहती है की आपके पैर भी काफी अच्छे और सुन्दर लगे तो आपको अपने पैरो पर भी कुछ नयी डिज़ाइन को बनवाना चाहिए। जिससे की आपके पैर भी आकर्षक लगे। इस लेख में आप पढ़ेंगे Mehndi Design for Legs के बारे में जो आपके पैरो की शोभा बढ़ा देंगे ।

Mehndi Design for Legs: पैरो को आकर्षक बनाने के लिए लेटेस्ट मेहंदी डिज़ाइन

Mehndi Design for Legs

पैरो के लिए अरेबिक स्टाइल मेहंदी

Arabic-Style-Mehndi

Source: pinterest

  • अगर आप अपने पैरों में पुरानी मेहंदी डिजाइन लगा लगा कर बोर हो चुकी हैं तो अरेबिक स्टाइल डिज़ाइन आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है।
  • अरेबिक स्टाइल की मेहंदी डिजाइन अब तब भी इस्तेमाल कर सकते हैं जब आपके पास समय की कमी हो, क्योंकि ये काम समय में लगायी जा सकती है।
  • यह मेहंदी डिज़ाइन ज्यादा भरा हुआ भी नहीं लगता और ज्यादा खाली भी नहीं लगता।
  • इसे आप चाहे तो पैरो पर तिरछा भी बना सकते है या फिर सीधा भी बना सकते है।
  • अगर इच्छा हो तो आप इसे दोनों पैरो की सभी उंगलियों में भी लगा सकती हैं या तो सिर्फ एक या दो ऊँगली में भी लगाने पर ये अच्छा लगता है।
  • अरेबिक स्टाइल की मेहंदी को आप इंडियन टच में भी बना सकती हैं और चाहे तो पूरा खाली रख कर भी बना सकती है। यह मेहंदी स्टाइल दोनों प्रकार से अच्छा लगता है।

पैरो के लिए वन साइड स्टाइल मेहंदी

one-side-styling

Source: Pinterest

  • इस मेहंदी की डिज़ाइन को आप अपने पैरो के बस एक साइड पर बना ले।
  • इसमें थोड़ा अरेबिक टच भी होता है।
  • बहुत से लोग इसकी आउटलाइन का पैटर्न अरेबिक मेहंदी जैसा रखते है और बाकि उसमे इंडियन फील देने के लिए इंडियन मेहंदी के पैटर्न को इस्तेमाल कर सकते है।
  • अगर आप चाहे तो पैर के बचे हुए खाली हिस्से पर बड़ी चेक्स की डिज़ाइन बनवा सकते है जिससे की आपका पैर भरा हुआ और सुंदर भी लगेगा।
  • ज़रुरी नहीं है की इसमें आप अरेबिक स्टाइल की ही आउट लाइन बनाए, आप इंडियन भी बना सकते है।

पैरो के लिए ग्लिटर मेहंदी डिज़ाइन

glitter-mehandi-design

Source: Fashiondesignerart

  • आप अपने पैरो को ज्यादा आकर्षक दिखाना चाहते है या फिर कुछ अलग ट्राय करना चाहते है तो ये आपके लिए एक परफेक्ट डिज़ाइन है।
  • इस मेहंदी डिज़ाइन में आप अपने पैरो पर ग्लिटर का इस्तेमाल कर सकते है और इससे आपके पैरो की मेहंदी और भी ज्यादा अट्रैक्टिव लगेगी।
  • आप अपने पैरो पर अलग अलग कलर के ग्लिटर का इस्तेमाल कर सकते है।
  • इसे ज्यादातर इंडियन मेहंदी की डिज़ाइन में इस्तेमाल किया जाता है।

पैरो के लिए राउंड मेहंदी डिज़ाइन

round-mehandi-design

Source: Thebridalbox

  • अगर आप अपनी मेहंदी की डिज़ाइन में थोड़ा खालीपन चाहती है और साथ ही ये भी की आपकी मेहंदी अट्रैक्टिव लगे तो आपको इस मेहंदी की डिज़ाइन को ज़रूर ट्राय करना चाहिए।
  • इस में आपके पैरो के बीच में एक राउंड डिज़ाइन बनाई जाती है और उसे भर दिया जाता है।
  • उस राउंड डिज़ाइन को कितना बड़ा रखना है ये आपके ऊपर डिपेंड करता है।
  • आप जितना चाहे उतना बड़ा उस डिज़ाइन को बना सकते है।
  • इसमें पैरो की सब उंगलियों पर भी मेहंदी लगाना ज़रुरी होता है वरना यह डिज़ाइन थोड़ी अधूरी सी लगती है।
  • अगर आपको ऊपर तक अपने पैर पर मेहंदी लगाना है तो आप अपने पैर पर थोड़ी स्पेस छोड़ कर एक और राउंड डिज़ाइन बना ले।

पैरो के लिए स्पार्कल मेहंदी डिज़ाइन

sparkle-mehandi-design

Source: Thebridalbox

  • यह डिज़ाइन नाम से तो बिलकुल ही ग्लिटर डिज़ाइन टाइप ही लगती है।
  • लेकिन इस डिज़ाइन में कुछ अलग प्रकार की कलाकारी होते है जैसे की इसमें सिंपल फूल पत्ती की डिज़ाइन बनाई जाती है।
  • और इन डिजाइंस को स्पार्कल कलर से फिल किया जाता है।
  • स्पार्कल कलर आप किसी भी कलर का ले सकते है जो आपको अच्छा लगे या फिर जो आपकी ड्रेस से मैच होता हो।
  • स्पार्कल मेहंदी लगते समय ध्यान रखे की वो ज्यादा डार्क न लगे उसे हल्का हल्का ही लगाए।

पैरो के लिए दुल्हन मेहंदी डिज़ाइन

bridal-mehandi-design

Source: Weddingplz

  • दुल्हन मेहंदी डिज़ाइन में आपके पैर आप पास से पूरी तरह मेहंदी से कवर रहते है वो भी इंडियन स्टाइल में।
  • पैरो की उँगलियाँ भी पूरी तरह से भरी हुई होती है।
  • और इसमें दुल्हन के हिसाब से पैर भरा हुआ लगे इसलिए पैरो में ऊपर तक मेहंदी लगाते है।
  • कई लोग पुरे पैर को मेहंदी की डिज़ाइन बनाते है जिससे की पैर काफी भरा हुआ लगे ।
  • कुछ लोग इसमें थोड़ा खालीपन लाने के लिए बीच-बीच में स्पेस छोड़ कर मेहंदी लगवाते है।
  • मेहंदी की स्टाइल हमेशा दुल्हन के पैरो को भरा हुआ दिखाने के हिसाब से डिज़ाइन की जाती है।
  • इस प्रकार की मेहंदी इसलिए लगाई जाती है की पैर पूरी तरह से भरा हुआ लगे।

तो आप भी अपने पैरो को आकर्षक बनाने के लिए ऊपर दी गयी पैरो के मेहंदी की डिज़ाइन को बनाए जिससे की आपके पैर खूबसूरत लगे और आपके पैरो की शोभा भी बढ़े।

Loading...

You may also like...