Mithun Rashi Name: जाने मिथुन राशि वाले बच्चों के कुछ अच्छे नाम और उनके अर्थ

12 राशियों में सभी राशियों के कुछ निश्चित अक्षर होते और उन अक्षरों से ही उस राशि के लोगो के नाम रखे जाते है ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि इसका पूरा प्रभाव मनुष्य के ऊपर पड़ता है।

हर राशि की अपनी कुछ विशेषतायें होती है जिस वजह से यह उस राशि वाले व्यक्ति पर प्रभाव डालता है। इसलिए राशि के अनुसार ही व्यक्ति का नामकरण किया जाता है। हर राशि के अंतर्गत कुछ अक्षर होते हैं और उससे हीं उनका नाम रखा जाता है।

बच्चे का उस अक्षर से नाम रखना उसके भाग्य, व्यवहार और उनके आने वाले कल को बताता है। बच्चों का नाम उनके व्यक्तित्व को निखारता है। बच्चों के नाम ऐसे रखना चाहिए जिनका कुछ मतलब हो क्योंकि बच्चों का नाम ज़िदगी भर उनके साथ रहता है और उनके आने वाले कल को इफ़ेक्ट करता है।

इस लेख में आज हम आपको मिथुन राशि के अंतर्गत आने वाले अक्षरों के नामों के बारे में बता रहे जिससे की मनुष्य अपने व्यक्तित्व को निखार सके और साथ ही उन अक्षरों के नाम के मतलब को जाने। इस लेख में पढ़े Mithun Rashi Name.

Mithun Rashi Name: जाने मिथुन राशि के नामो के बारे में

Mithun Rashi Name

मिथुन राशि के लोगो का नाम का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा से शुरू होता है। इस राशि के अंतर्गत आने वाले लोगो को संगीत से काफी प्रेम होता है। साथ ही किताबें पढ़ने का भी शौक रखते है और काफी ज्यादा खुले विचारों के होते है जो सभी तरह के लोगो से बात कर लेते है। मिथुन राशि के लोग द्विस्वभाव के होते है। इस वजह से ऐसे लोग किसी भी चीज़ के दोनों पहलु को देख सकते है और फिर उस पर अच्छी तरह से विचार विमर्श कर सकते है।  इस राशि के जातक आसानी से काफी चीज़ो से मोहित हो जाते है। इस राशि के लोगो को क्रोध कम आता है।

इस राशि के जातक अतिक्रियाशील होते है जिस वजह से ये उत्तेजना और अनिद्रा के शिकार आसानी से हो जाते है। इस राशि के जातको को अपने खान पान और नींद का ध्यान रखना चाहिए। इन्हे ज्यादा कुछ खास बीमारियाँ नहीं होती है। वैसे ऐसे लोग नर्वसनेस का काफी शिकार होते है और तनाव का कारण बनते है। मिथुन राशि के जातक ज्यादातर नियंत्रित और शांतचित्त शैली वाले होते है। वैसे इस राशि के लोग भाषण देने में और बातचीत करने में काफी माहिर होते है।  

मिथुन राशि के जातको को वैसे कोई खास बड़ी बीमारी का सामना नहीं करना पड़ता है लेकिन कुछ परिस्थिति में यह बीमार पड़ सकते है। इसके अलावा इन्हे कमर दर्द, गुर्दो की समस्या, मूत्रस्थली संबंधी रोग होने की आशंका रहती है। इस राशि के लोग थोड़े धार्मिक होते है। साथ ही इस राशि के जातक उदार और दानशीलता का भाव रखने वाले होते है।

Mithun Rashi Boy Name: लड़को के नाम जो मिथुन राशि वाले है

‘क, का, की, कू, के, को’ से शुरू होने वाले New Born Baby Name for Boy

इंग्लिश नाम हिंदी नाम अर्थ
Kivaam किवाम सहारा, समर्थन
Kartik कार्तिक भगवन मुरुगन
Kansami कंदसामी भगवान मुरुगन
Karuppsami करुप्पसामी एक देवता के नाम
Kabarnnana कर्वंनन भगवान कन्नन
Kaviko कविको महान कवि
Kashik काशिक बालाजी
Kanish कनिश देखभाल
Kanj कंज भगवान ब्रह्मा
Kanthi कंथी आलोक, सुंदरता
Karnik कार्णिक जज
Kovid कोविदा ज्ञानी, बुद्धिमान
Kotis कोतिसा करोड़ों के स्वामी
Kumar कुमार राजकुमार, युवा
karunesa करुनेसा दया का स्वामी
Kasya कस्य कठिन घास
Kanboj कंबोज शंख, हाथी
Kamod कमोद एक राग
Kmukha कमुख आवेशपूर्ण
Kandhan कंधन भगवान
Kanjish कजिश भगवान विनेगर
Kpaal कलाप चांद
Kalit कलित समझ
Kundanlaal कुन्दनलाल सुनहरा
Ketubh केतुभ बादल
Kithinaath कीर्थिनाथ प्रसिद्ध व्यक्ति
Karma कर्मा कर्तव्य, भाग्य, कार्रवाई
Kardama कर्दमा छाया
Kanvar कंवर एक राजकुमार
Kntaka कन्ताका कांटा
Kakinsta कन्क्सिता कामना, इच्छा
Kandala कांदला सोना, युद्ध

‘घ’ से शुरू होने वाले Latest Baby Boy Names

इंग्लिश नाम हिंदी नाम अर्थ
Ghamjeaha घम्जेह शोख़ी
Ghajarat घज़रत बहुतायत, बहुत
Ghanambu घनाम्बू बादल पानी, बारिश
Ghansyama घनस्यामा एक बादल के रूप में अंधेरा
Ghanasar घनसार सुगंधित, शुभ, पवित्र

‘छ’ और ‘ह’ से शुरू होने वाले Cute Baby Boy Names

इंग्लिश नाम हिंदी नाम अर्थ
Chhidambarshimi छिदम्बरषमि भगवान सिवन
Chhindhnaichhelvan छिन्धनैछेल्वन विचारशील, बुद्धिमान
Chheralthan छेरलथन चेरा के राजा
Chhiyon छेयोने उगते सूरज
Chhatrbhuj छात्रभुज शिखंडी
Chhinnaiyan छिन्नैयन प्रिंस
Chabila छबिला आकर्षक, सुंदर, प्रतिभाशाली
Chhaga छागा नमी छज्जु ठंडी छांव
Haranaadh हरानाध भगवान विष्णु
Hanvesh हंवेश बहुत कोमल मन
Hansik हंसिक हंस
Hanshit हन्षित शहद की तरह
Harinaksh हरिनाक्ष भगवान शिव
Harin हरिन शुद्ध
Harikesh हरिकेश भगवान कृष्ण
Harij हरिज क्षितिज
Harjas हरजस भगवान की स्तुति

Mithun Rashi Girl Name – जाने लड़कियों के नाम जो मिथुन राशि की होती है

‘क, का, की, कू, के, को’ से शुरू होने वाले Hindu Girl Names

इंग्लिश नाम हिंदी नाम अर्थ
Kamika कामिका वांछित
Kamitha कमिथा वांछित
Kanak कनक सोने की
Kanchan कंचन सोने की
Kangsha कंग्षा इच्छा या चाहते हैं
Kanisa कनीसा सुंदर
Kanshika कंशिका भारतीय राजा
Kanushi कनुशी प्रिय
Krusha कृषा एक चमत्कार
Kavika कविका कवयित्री
Kavita कविता एक कविता
Krishika क्रिशिका उत्पादक, समृद्धि
krutya कृत्या कार्रवाई
Kesha केशा बेहद खुशी
Kenisha केनिशा सुंदर जीवन
Kirti किर्ती प्रसिद्धि
Kishori किशोरी एक युवा लड़की
Kiva किवा कमल
Knyashiya क्न्यशिया प्रिंसेस
Kushala कुशला सुरक्षित, खुश, विशेषज्ञ
Kusuma कुसुमा फूल
Kusumita कुसुमिता खिला
Kadali कदाली केले के पेड़
Kamla कमला वसंत
Kamkala कमकला प्यार की कला
Kamkari कमकारी अनर्गल
Kamaa कामा सौंदर्य, चमक
Kalyaani कल्याणी लाभकारी

‘घ’ से शुरू होने वाले Indian Baby Girl Names

इंग्लिश नाम हिंदी नाम अर्थ
Ghughari घुघरी झनझनाना वाली घंटी का कंगन
Ghartaki घर्ताकी पानी से भरा हुआ
Ghosini घोसिनी प्रसिद्ध
Ghosavati घोसवती शानदार
Ghurnika घुर्नीका एक जो भरे भंवर

‘छ’ और ‘ह’ से शुरू होने वाले Hindu Baby Girl Names

इंग्लिश नाम हिंदी नाम अर्थ
Cholann छोलनं अगल चोलन की बेटी
Chhalama छलमा देवी पार्वती
Chhatherine छथेरिने शुद्ध
Chhabi छबि तस्वीर
Chhyavan छ्यवन सक्रिय
Chhayagrahi छायाग्राही छवि
Chhavi छवि प्रकाश की किरण
Chhamundeshvari छामुंडेश्वरी देवी दुर्गा
Harnish हार्शिनी हंसमुख
Hadiya हदिया उपहार
Hanika हानीका हंस
Hanisha हनिषा सुंदर रात

इस ऊपर दिए लेख में आज अपने जाने मिथुन राशि के बच्चों के नाम। मिथुन राशि के लड़के और लड़कियों के नाम ऊपर दिए है जो काफी ज्यादा ट्रेंडी है। अगर आपके घर में भी कोई बच्चा मिथुन राशि का जातक है तो आप ऊपर दिए लेख में से उसके लिए कोई अच्छा सा नाम पसंद कर सकते है।

You may also like...