Best Aloe Vera Gels Available in India: अपनी त्वचा के लिए चुने मार्केट में उपलब्ध एलोवेरा जेल
एलोवेरा को घृतकुमारी, ग्वारपाठा, एलोवेरा संजीवनी के नाम से भी जाना जाता है। एलोवेरा की 200 से अधिक प्रजाति पायी जाती है। एलोवेरा माँ कई रासायनिक तत्व पाए जाते है। यह एक चमत्कारी औषधि जिससे कई लाभ मिलते है। एलोवेरा हमारे घरो में आसानी से मिल जाता है यह औषधीय गुणों के कारण के कारण प्रमुख है। एलोवेरा को साबुन, शैम्पू, क्रीम, बालों और चेहेरे के मुखोटे के रूप में उपयोग में लाया जाता है। इसके छिलको के अंदर जैल मौजूद होता है और इस जैल में विटामिन ए, विटामिन बी 1, बी 2, बी 3, बी -6, बी 12, विटामिन सी और विटामिन ई और फोलिक एसिड, 75 पोषक तत्व और 200 सक्रिय एंजाइम जैसे तत्व पाए जाते है।
एलोवेरा में मौजूद गुण कई स्वास्थ्य समस्याओं से निजात दिलाते है। आपको बता दे की नियमित तौर पर 1 गिलास एलोवेरा का रस पीने से यह रक्त को शुद्ध करता करता है, हीमोग्लोबिन की कमी को पूरा करता है, शरीर में ब्लड सेल्स की संख्या बढ़ाता है, जोड़ों के दर्द को दूर करता है आदि। एलोवेरा शरीर में खून की कमी को दूर करता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। एलोवेरा जलने, कटने, अंदरूनी चोटों पर अपने एंटी बैक्टेरिया गुण के कारण घाव को जल्दी भरता है। इतना ही नहीं इसमें त्वचा व बालों को अच्छा बनाने वाले गुण भी समाये है। एलोवेरा से त्वचा में नमी आती है और त्वचा चमकदार दिखती है। इससे त्वचा की खराबी जैसे मुहांसे, रूखी त्वचा, झुर्रियाँ, चेहरे के दाग-धब्बे और आँखों के काले घेरे भी दूर होते है। एलोवेरा रक्त में शुगर की मात्रा को नियंत्रित रखता है। एलोवेरा में मॉस्किटो रिपेलेंट जैसे गुण पाए जाते है जिससे यह मच्छर से भी त्वचा को सुरक्षित रखता है।
एलोवेरा जेल या रस मनुष्य के लिए फ़ायदेमंद है। एलोवेरा को मेहँदी के साथ मिलाकर लगाने से बाल चमकदार एवं स्वस्थ होते है। एलोवेरा को नारियल तेल के साथ कोहनी, घुटने और एड़ियों पर लगाने से इन पर पड़ने वाले काले धब्बे दूर हो जाते है। इसकी पत्तियों का सेवन करने से पेट सम्बंधित समस्या दुर होती है। एलोवेरा में गुलाबजल मिलाकर लगाने से त्वचा की खोयी नमी दूर हो जाती है। कील मुहासे को लम्बे समय तक के लिए दूर करने के लिए एलोवेरा में मुल्तानी मिटटी या चन्दन पावडर मिलाकर उपयोग करे। एलोवेरा का नियमित सेवन करने से वजन घटाने में मदद मिलती है।
यही वजह है की इसका इस्तेमाल कई सारे स्किन प्रोडक्ट्स में किया जाता है। आप मार्केट से अपनी जरुरत के हिसाब से एलोवेरा जेल खरीद सकते है। अगर आपको जानकारी नहीं है तो भी कोई बात नहीं हम आपको बता रहे है Best Aloe Vera Gels Available in India.
Best Aloe Vera Gels Available in India: जानिए बेस्ट एलोवेरा जेल कौन से है
पतंजलि एलोवेरा जेल
- पतंजलि एलोवेरा जेल में 90% एलोवेरा और विटामिन सी मौजूद होता है इसलिए यह कई लोगो का पसंदीदा उत्पाद है।
- यह आपके बजट के अनुकूल है और बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के हर तरह की त्वचा पर काम करता है।
- यह आँखों के नीचे के काले घेरे तथा सनबर्न से त्वचा को पहुंचे नुकसान को ठीक करने में मदद करता है।
फॉरएवर लिविंग एलोवेरा जेल
- रोज सुबह खाली पेट एलोवेरा जेल पीने से ना केवल आपका स्वास्थ्य सुधरता है बल्कि इसका परिणाम आपके चेहरे पर भी दिखता है।
- फॉरएवर लिविंग एलोवेरा जेल भी ऐसा है जो पीने के लिए सुरक्षित है।
- एलोवेरा जेल के गुण आपकी त्वचा को हाइड्रेट करते है और सीबम के प्रोडक्शन को कम करते है, जिससे मुहांसो की समस्या नहीं होती है।
बायो केयर एलोवेरा जेल
- इसमें एलोवेरा जेल एक ट्रांसपेरेंट बोतल में आता है जिसे आप चेहरे तथा बालों पर भी इस्तेमाल कर सकते है।
- यह क्रीम एक्ने तथा मुहांसो पर काम करती है साथ ही आपके त्वचा से दाग धब्बे भी दूर करती है।
- इसकी पैकिंग कैरी करने में थोड़ी मुश्किल है लेकिन घर पर रखने के लिए यह अच्छी है।
खादी हर्बल एलोवेरा जेल
- इस प्रोडक्ट की रेपुटेशन बहुत अच्छी है क्योंकि इसके प्रोडक्ट में SLS नहीं होता है और यह हर तरह की स्किन को सूट करता है।
- यह आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज़ तो करता ही है साथ ही इसके एंटीसेप्टिक गुण त्वचा को ठंडक देते है।
Rustic Art Organic Aloe Vera Papayya Gel
- Rustic Art अपने शाकाहारी और हस्तनिर्मित उत्पादों के लिए जाना जाता है जो रसायनों से मुक्त होते हैं।
- इस ब्रांड में एलोवेरा जेल की एक श्रृंखला है। इसमें लैवेंडर तेल, एवोकैडो, स्ट्रॉबेरी इत्यादि जैसे अन्य प्राकृतिक तत्वों के साथ एलोवेरा और पपीता का संयोजन है।
- एलोवेरा आपको हाइड्रेटेड रखता है, पपीता आपको त्वचा की रोशनी और पिग्मेंटेशन में मदद करता है।
- इसे दिन के दौरान या रात की क्रीम के रूप में आपके मॉइस्चराइज़र के रूप में उपयोग कर सकते हो
Aroma Treasures
- Aroma Treasures एक और शानदार विकल्प है जिसका प्रयोग बालों, त्वचा और शरीर के लिए किया जा सकता है।
- यह वास्तव में बहुउद्देशीय है क्योंकि इसके बहुत सारे उपयोग है ये त्वचा के जलने पर, आपके बालों को कंडीशनिंग करने, आपके लिए मॉइस्चराइजर के रूप में भी बहुत फ़ायदेमंद होते है।
Auravedic Pure Natural Elovirato Prison
- Auravedic Pure Natural Elovirato Prison पूरी तरह से त्वचा के लिए एलोवेरा जेल है।
- इसमें एलोवेरा जेल के साथ शुद्ध जल हरी चाय, एवोकैडो, जॉब्बा, अनार, अंगूर, और गेहूं के तेल जैसे अन्य प्राकृतिक तत्व शामिल है।
- एलोवेरा जेल एक त्वचा कंडीशनर है। इसका उपयोग आप आपके चेहरे, शरीर या जलन को ठीक करने के रूप में किया जाता है।
Forest Mandatory Pure Aloe Vera Light Hydrating Gel
- Forest Mandatory Pure Aloe Vera Light Hydrating Gel एक उत्कृष्ट कॉस्मेटिक ब्रांड है जो प्राकृतिक और शुद्ध सामग्री वाले उत्पादों से को बनाता है।
- यह शुद्ध एलोवेरा से निर्मित होता है जो आपकी त्वचा की नमी को वापस लाता है और साथ ही सनबर्न से जो आपकी त्वचा को क्षति पहुंची है उसे भी ठीक करता है।
- एलोवेरा जेल आपके चेहरे पर पड़ने वाली लाइनों, झुर्रियों आदि को भी ठीक करने में मदद करता है।
उपरोक्त लेख में हमने आपको एलोवेरा जेल के बारे में बताया। एलोवेरा जेल किस तरह से हमारी त्वचा, हमारे बालों के लिए उपयोगी है। एलोवेरा जेल में पाए जाने वाले पोषक तत्वों के बारे में भी संक्षिप्त विवरण दिया है। हमने आपको कुछ एलोवेरा जेल के ब्रांड्स के नामों का भी सुझाव दिया है जिसका आप उपयोग कर सकते हो।