Bio Oil Benefits in Hindi: त्वचा को हमेशा जवान बनाये रखे बायो ऑयल

आप सभी ने टीवी पर बायो ऑयल की ऐड ज़रूर देखी होगी। ऐड में आपने देखा होगा इसका इस्तेमाल स्ट्रेच मार्क्स को हटाने के लिए किया जाता है। इस ऐड को देखने के बाद कई लोगो के मन में सवाल उठा होगा की बायो ऑयल आखिर है क्या? इसे कब कब इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके अलावा यह किस टाइप के स्किन पर सूट करता है।

आज के लेख में आपको आपके सारे सवालों के जवाब मिल जाएंगे। साथ ही साथ आप Bio Oil Benefits in Hindi भी जान पाएंगे की बायो ऑयल के फायदे क्या क्या है।

यह त्वचा के लिए बनाया गया एक अच्छा उत्पाद है जिससे त्वचा की कई समस्याएँ जैसे त्वचा का तेज कम होना, त्वचा पर झुर्रियां और दाग आ जाना आदि ।

इसकी खासियत यह है की इसमें किसी तरह का प्रेसरवेटिव नहीं होता है। यह तेल बहुत तेजी से अवशोषित होता है और यह हर तरह की त्वचा के लिए उपयुक्त है। यह गर्भावस्था के बाद के भी निशान को कम करने में मददगार है।

Bio Oil Benefits in Hindi: जाने इसके इस्तेमाल का तरीका और फायदों की सूचि

Bio Oil Benefits in Hindi

बायो ऑयल में विटामिन ए, विटामिन ई, कैलेंडुला तेल, रोजमेरी तेल, लैवेंडर का तेल और कैमोमाइल तेल मौजूद होता है जो आपकी त्वचा को जवान बनाये रखता है। आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से ।

कौन कर सकता है इस्तेमाल?

  • कोई भी, किसी भी उम्र में बायो ऑयल का इस्तेमाल कर सकता है।
  • बस इस बात का ख्याल रखें की 2 साल से कम उम्र के बच्चों पर इस बायो ऑयल का उपयोग ना करे। इस उम्र में बच्चों की त्वचा बहुत नाजुक होती है। उनके लिए ये नुक़सानदेह हो सकती है।
  • हर व्यक्ति अपनी समस्या के अनुसार बायो ऑयल का प्रयोग कर सकता है। यह मुहांसों के निशान दूर करने, चोट के निशान दूर करने आदि में भी बहुत फ़ायदेमंद होता है।

क्या यह सिर्फ शरीर की त्वचा के लिए है?

  • बायो ऑयल की मदद से आप अपनी डल हो चुकी त्वचा में जान डाल सकते हैं।
  • इसके इस्तेमाल से आपकी त्वचा की चमक वापिस लौट आएगी और साथ हीं साथ इसके नियमित इस्तेमाल से आप अपने फटे होंठो की समस्या से भी निजात पा सकते हैं।
  • इसका फायदा आपको आपकी बालों पर भी देखने को मिलता है। बालों संबंधित समस्या के उपचार के लिए भी बायो ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है।

क्या यह वाकई असरदार है?

  • Bio Oil for Scars इस तेल में प्राकृतिक तेल मौजूद होता है। यह तेल चेहरे के मुहांसों और बार बार होने वाले दाग धब्बों को जड़ से दूर करने की काबिलियत रखता है।
  • इससे टैनिंग की समस्या, ढीली पड़ी हुई त्वचा आदि की समस्या में फायदा मिलता है।
  • लेकिन यह कोई चमत्कार नहीं है की इसे लगाने में दो बार में ही फायदा हो जायेगा। इसके लिए आपको थोड़ा संयम रखना पड़ेगा।
  • जब आप कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं तो 1-2 बार लगाने से हीं यह त्वचा पर कोई खास असर नहीं छोड़ता है । इसलिए यदि आप इसके फायदे को देखना चाहते है इसका नियमित इस्तेमाल करे, कुछ दिन में आपको फायदा दिखने लगेगा।

बायो ऑयल लगाने का तरीका

  • बायो ऑयल को लगाने में कोई झंझट नहीं होती है। इसे लगाने के लिए हाथों में थोड़ा सा तेल ले और त्वचा पर सर्कुलर मोशन में लगाये।
  • आप चाहे तो इसकी कुछ बूंद रोज नहाने के पानी में भी डाल सकते है, यह बिलकुल भी ग्रीसी नहीं लगता है।

बायो ऑयल के फ़ायदों पर नजर डालिए

एक बेहतरीन मॉइस्चराइजर

  • बायो ऑयल एक मॉइस्चराइजर की तरह भी काम करता है। यह हर तरह की त्वचा पर सूट करता है।
  • इस्तेमाल के लिए नहाने के बाद अपने हाथों पर थोड़ा सा तेल ले और अपनी त्वचा पर लगाए।

मेकअप प्राइमर

  • बायो ऑयल एक हल्का टेक्सचर हैं, इसी वजह से हमारी त्वचा इसे आराम से अब्जॉर्ब कर लेता है ।
  • इसका इस्तेमाल मेकअप करते समय प्राइमर के तौर पर भी किया जाता है ।
  • फेस को वाश करने के बाद और मेकअप फाउंडेशन लगाने से पहले इस तेल का इस्तेमाल करें।
  • इससे मेकअप के लिए आपके फेस पर एक स्मूद आधार बन जाता है और इस पर आप आराम से मेकअप करें।

लिप बाम

  • बायो ऑयल सिर्फ त्वचा के लिए हीं नहीं बल्कि होंठो के लिए भी फ़ायदेमंद है।
  • होंठो को नरम और मुलायम बनाने के लिए आप इसे दिन में दो बार लगा सकते है।

सुन्दर बाल

  • यदि आप इसे कम्पलीट ब्यूटी प्रोडक्ट भी कहे तो गलत नहीं होगा।
  • Bio Oil for Hair भी बहुत फ़ायदेमंद है।
  • इसके प्रयोग के लिए हफ्ते में दो दिन बायो ऑयल को अपने बालों की जड़ों में लगाए।

नाखून मजबूत और चमकीले बनाये

मेकअप रिमूवर

  • आँखों का मेकअप करना तो हर लड़की को अच्छा लगता है, लेकिन इसे निकलाना बहुत मुश्किल होता है।
  • आँखे हमारे शरीर का इतना नाजुक अंग है की हम इस पर कठोरता भी नहीं दिखा सकते है।
  • आँखों का मेकअप आसानी से हटाने के लिए बायो ऑयल मददगार है। बस एक रुई का टुकड़ा लें और उस पर थोड़ा सा तेल लगाकर आँखों का मेकअप निकाल लें ।

कोहनी

  • यदि आपकी कोहनी की त्वचा बहुत रूखी और काली हो गयी है तो इसे मुलायम और साफ़ बनाने के लिए भी आप बायो ऑयल का इस्तेमाल कर सकते हैं । इससे फायदा मिलता है।

स्ट्रेच मार्क्स हटाये

  • Bio Oil for Stretch Marks इसके प्रयोग से प्रेगनेंसी के दौरान हुए मार्क्स को आसानी से हटाया जा सकता है। आप स्ट्रेच मार्क्स हटाने के लिए भी बायो ऑयल का इस्तेमाल कर सकते है।
  • यह स्ट्रेच मार्क्स तो हटाते हीं है साथ हीं चेहरे का लुक भी बढ़ा देते हैं ।
  • अपनी उंगलियों की मदद से दिन में दो बार इस तेल की मालिश करे।
  • इसे लगाने से स्किन टोन भी एक समान होता है।

स्नान

  • स्नान तो हर कोई करता है पर स्नान के बाद अगर आप अपनी शरीर की त्वचा पर यह तेल लगाएंगे तो ये बहुत फायदेमंद साबित होगा ।
  • बायो ऑइल आपके शरीर में आराम से अवशोषित हो जाता है और यह एक अच्छे मॉइस्चराइजर की तरह आपकी स्किन को फायदा पहुँचाता है।

ऊपर आपने जाना Bio Oil Benefits in Hindi. यदि आपकी त्वचा का टोन असमान्य है या फिर त्वचा पर खिंचाव के निशान मौजूद है। तो आप भी इस प्रभावशाली तेल का इस्तेमाल कर सकते है। यह आपको त्वचा की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए बेहतरीन आप्शन है।

Loading...

You may also like...