Home Remedies For Dry Socket: घरेलू उपचारो से दूर करे ड्राई सॉकेट की समस्या

दांतो को स्वस्थ रखने के लिए दांतो की देखभाल बहुत ही ज़रूरी होती है नहीं तो हमारे दांत कई प्रकार के रोगों से ग्रसित हो जाते है। किसी कारण से यदि आपका दांत निकाल दिया गया है और उसकी जगह सॉकेट लगवाया है तो उसमें भी समस्या हो सकती है जिसे ड्राय सॉकेट की समस्या कहते हैं।

अब प्रश्न उठता है की What is Dry Socket? इसका जवाब है की जब कभी भी सॉकेट के नीचे खून के धब्बे बनने लगते हैं तब सॉकेट में समस्या उत्पन्न होने लगती है। साथ ही इस समस्या के कारण हड्डी और वाहिकाओं में भी समस्या हो जाती है।

ड्राई सॉकेट को एल्वेलर ऑस्टीटिस नाम से भी जानते है। कभी कभी इसके कारण संक्रमण भी हो सकता है। यदि दाँत निकालने के उपरांत भी 3-4 दिन तक दर्द हो तो यह ड्राई सॉकेट की समस्या हो सकती है।

इसके लक्षणों को देखे तो इसमें आँख, कान और गर्दन में दर्द होने लगता है और खाने की भी समस्या हो सकती है। मुंह में सूजन, हल्का बुखार, सांसों में बदबू, मुंह स्वादहीन होना आदि लक्षण भी दिखाई दे सकते है। आइये इसकी समस्या से बचने के लिए Home Remedies For Dry Socket.

Home Remedies For Dry Socket: जाने ड्राई सॉकेट में होने वाली समस्या के घरेलू उपचार

Home Remedies for Dry Socket

ड्राई सॉकेट

  • यह दांतो में होने वाली समस्या होती है। यदि हम दांतो का सही तरीके से ध्यान नहीं देते है तो इस प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो जाती है। इसलिए दांतो की देखभाल करना ज़रूरी होता है।
  • किसी कारण दांतो के टूट जाने पर उस स्थान पर सॉकेट लगवाया जा सकता है। लेकिन सॉकेट को लगवाने के बाद भी उसकी देखभाल करना ज़रूरी होता है। ड्राई सॉकेट में सॉकेट के नीचे रक्त के धब्बे बनना शुरू हो जाते है।

ड्राई सॉकेट की समस्या को दूर करने के लिए कुछ घरेलू उपायों की मदद भी ले सकते है। जानते है कुछ घरेलू उपाय के बारे में।

नींबू और नमक: Lemon and Salt

  • ड्राई सॉकेट के लिए नींबू और नमक दोनों एंटीसेप्टिक की तरह कार्य करते हैं।
  • इसका उपयोग करने से दर्द और संक्रमण दोनों ही दूर हो जाते है।
  • नींबू के रस में थोड़ा नमक डालकर इसे सीधे दांतों पर लगायें, इससे जल्द आराम मिलेगा।
  • नींबू विटामिन सी का अच्छा स्रोत है जो दांतो को लाभ पहुँचाता है।

हल्दी: Turmeric

  • ड्राई सॉकेट होने पर हल्दी के पाउडर का उपयोग करें।
  • यदि ज्यादा दर्द हो रहा हो तो पानी को हल्का गरम करके उसमें हल्दी पाउडर डालें।
  • फिर इस पानी से कुल्ला करें।
  • इससे दर्द दूर हो जायेगा और संक्रमण भी नहीं होगा।
  • आपको बता दे की हल्दी बहुत ही गुणकारी औषधि है।

बर्फ का उपयोग: Ice

  • ड्राई सॉकेट होने से यदि मुंह और जबड़ों में ज्यादा सूजन हो गई है तो बर्फ से सिंकाई करनी चाहिए।
  • ऐसा करने से सूजन कम होती है साथ ही दर्द से राहत भी मिलती है।

दही: Yogurt

  • दही पौष्टिक होने के साथ साथ ड्राई सॉकेट की समस्या का को भी दूर करता है।
  • यह एक प्रकार का नैचुरल एंटीबायोटिक है, इसलिए ही इसके सेवन से ड्राई सॉकेट की समस्या में आराम मिलता है।

नमक का पानी: Salt Water

  • नमक का पानी किसी भी प्रकार के दर्द या सूजन को कम करने में मदद करता है।
  • यह मुंह की समस्याओं के लिए बहुत लाभदायक होता है।
  • ड्राई सॉकेट में भी नमक के पानी का उपयोग बहुत अच्छा होता है।
  • इसके लिए पानी को हल्का गरम करके उसमें नमक डाल लीजिए।
  • इसके बाद इस पानी से गरारा कीजिए, जल्द ही आराम मिलेगा।

लौंग के तेल का उपयोग: Clove Oil

  • लौंग दांतों के लिए बहुत ही लाभकारी होती है।
  • इसी कारण ड्राई सॉकेट की समस्या में यदि लौंग के तेल का उपयोग किया जाए तो इससे फायदा होता है।
  • इसके उपयोग के लिए सबसे पहले आप साफ पानी में रूई को डुबोयें फिर पानी निचोड़ कर इसे लौंग के तेल में भिगोकर दांतों पर लगायें।
  • आसपास वाले दांतों पर भी लगायें। ऐसा दिन में दो या तीन बार करे।

टी बैग का इस्तेमाल

  • टी बैग का इस्तेमाल करने से भी ड्राई सॉकेट की समस्या को कम किया जा सकता है।
  • यह दांतो की समस्याओं को दूर करने के लिए बहुत ही असरकारी होता है। इसका उपयोग करने के लिए दांतो के प्रभावित हिस्से पर ठंडे टी बेग को रख दे।
  • ऐसा करने से दर्द की समस्या धीरे धीरे दूर होने लगती है।

Dry Socket के लिए अन्य Natural Remedies

  • ड्राई सॉकेट की समस्या को दूर करने के लिए ग्लिसरीन का उपयोग भी बहुत ही फ़ायदेमंद होता है। ग्लिसरीन की प्रकृति चिकनी होती है जिसके कारण यह ड्राई सॉकेट को ठीक करने में सक्षम होती है। इसका उपयोग करने के लिए थोड़ा सा ग्लिसरीन को लेकर दांतो की अच्छे से मालिश करे। इससे आपको दांतो में राहत मिलेगी।
  • जैतून के तेल का इस्तेमाल भी ड्राई सॉकेट के लिए अच्छा होता है। जैतून के तेल से प्रभावित स्थान पर मालिश करने से ड्राई सॉकेट की समस्या हल हो जाती है। इसके अलावा आप गुलाब जल का भी उपयोग कर सकते है। यह भी ड्राई सॉकेट के लिए फ़ायदेमंद होता है।
  • दांतो की समस्या को दूर करने के लिए अरंडी का तेल भी लाभकारी होता है इसमें पाए जाने वाले तत्व दांतो की समस्या को दूर करने में मदद करते है। इसलिए यदि आपको ड्राई सॉकेट की समस्या है तो आप अरंडी के तेल का इस्तेमाल कर सकते है।
  • बादाम का तेल भी लाभकारी होता है। इसमें भी ऐसे तत्व मौजूद होते है जो की ड्राई सॉकेट की समस्या को दूर करने में मदद करते है।

उपरोक्त घरेलू उपाय ड्राई सॉकेट की समस्या को दूर करने के लिए फ़ायदेमंद होते है। साथ ही यह चीजे घर में आसानी से मिल भी जाती है। इसके लिए आपको परेशान होने की जरुरत भी नहीं होती है। फिर भी यदि आपको उपरोक्त उपायों से आराम नहीं मिल पा रहा है तो अपने डॉक्टर को ज़रुर दिखाए। ताकि इसका सही Dry Socket Treatment हो सके।

नोट – दांतो की समस्या से बचने के लिए दांतो को प्रतिदिन दो बार ब्रश से ज़रूर साफ करे। मीठा भी नियंत्रित मात्रा में ही खाये और मीठा खाने के बाद भी ब्रश ज़रूर करे। ऐसा करने से आपके दांत स्वस्थ रहते है। साथ ही समय समय पर डॉक्टर से दांतो की सफाई भी करवा सकते है।

Loading...

You may also like...