Dandruff Ke Liye Shampoo: डैंड्रफ दूर करने तथा बालों के विकास के लिए शैम्पू

वृद्धावस्था के सबसे बड़े प्रभावों में जो पुरुषों और महिलाओं को प्रभावित करता है उनमे से कुछ होते हैं बालों का झड़ना, पुरुष पैटर्न गंजापन, बालों का कम होना, बालों का टूटना, डैंड्रफ व रूसी होना आदि। जब आपके स्कैप्ल से डेड स्किन निकलने लगती है तो इसे डैंड्रफ कहते है। इसके कारण सिर में खुजली तथा असुविधा होती है साथ ही यह सर्दियों के दौरान त्वचा की सबसे बड़ी समस्याओं में से यह एक होती है।

यह आपको परेशान तो करता ही है साथ ही शर्मिंदगी का कारण भी बनता है। आप खुद ही सोचिये आपने अपनी पसंदीदा काली पोशाक पहनी है और किसी पार्टी में गए हैं। आप ग्लैमरस है साथ ही कॉंफिडेंट भी लेकिन तब तक ही जब तक कोई आपके कंधो पर रुसी की सफेदी नहीं देखता। क्या इससे बदतर कुछ हो सकता है?

क्या आप जानते है आपको रूसी क्यों हो रही है और रूसी को कम कैसे करें? अध्ययनों से यह साबित हुआ है की यह समस्या कई अलग अलग कारणों की वजह से हो सकता है। इन कारणों में मुख्य होते हैं स्कैप्ल में हो जाने वाला रूखापन तथा अत्यधिक तनाव आदि।

अब आप सब जगह तो ध्यान नहीं दे सकते ना। इसलिए इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए बाजार में कई तरह के शैंपू उपलब्ध है जिसमे बेस्ट है Dandruff Ke Liye Shampoo. यह बालों के विकास के लिए भी बेस्ट माना जाता है।

Dandruff Ke Liye Shampoo: यह क्या है? और कैसे काम करता है

Nizoral for Hair Growth

निजोरल क्या है?

  • Nizoral एक तरह का शैम्पू है जो स्कैल्प के फंगल इन्फेक्शन का उपचार करने में मदद करता है।
  • यह रूसी का इलाज करने के लिए भी प्रयोग किया जाता है।
  • दरअसल इस प्रोडक्ट में किटोकोनसोल नामक एक एंटीफंगल एजेंट शामिल है।
  • यह एजेंट कवक की कोशिका झिल्ली का उत्पादन करने की क्षमता को मारता है, जिससे रुसी की समस्या पूरी तरह खत्म हो जाती है।
  • यह फंगस को बढ़ने से रोकता है और उसके जुड़े लक्षणों को कम करता है। किटोकोनसोल विभिन्न प्रकार के फंगल को खत्म करने के इलाज में प्रयोग किया जाता है।
  • वैसे तो निजोरल कई समस्याओं में फ़ायदेमंद है, लेकिन इसे खासतौर पर रुसी के लिए लोग इस्तेमाल करते है।
  • अमेरिकन हेयर लॉस एसोसिएशन का दावा है कि यह फीमेल पैटर्न बाल्डनेस का उपचार करता है जिसे एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया कहा जाता है।यह एक फार्मेसी चिकित्सा वस्तु है।
  • निज़ोरल एंटी-डैंड्रफ़ शैम्पू चिकित्सकीय परीक्षण और सुगंध मुक्त है। यह शक्तिशाली Dandruff Shampoo है जो रूसी, स्केलिंग और खुजली को नियंत्रित करता है।

नए बाल विकसित करने में फ़ायदेमंद

  • निजोरल डैंड्रफ शैम्पू का नैदानिक प्रयोगशाला में टेस्ट करने से पता चला की यह पूर्ण रूप से डैंड्रफ बिल्डअप को हटाने में मदद करने के लिए साबित किया गया है।
  • यह वयस्क पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए नए बाल विकास करने में भी मदद करता है।
  • इसे आप एक एंटी-डैंड्रफ़ शैम्पू के रूप में उपयोग कर सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं।

निजोरल शैम्पू बालों की ग्रोथ के लिए किस तरह फ़ायदेमंद है

  • निजोरल हेयर शैम्पू बाजार में सस्ती कीमत पर आसानी से उपलब्ध है।जो बालों के झड़ने को रोकने में मदद करता है।
  • निजोराल मुख्य रूप से एक ऐंटिफंगल बाल उत्पाद है जिसमे एण्ड्रोजन में बाधा डालने के गुण होते है।
  • एंड्रोजन एक प्रकार के हार्मोन होते है जो पुरुषों और महिलाओं के दोनों शरीर बाल उत्पन्न करते है।
  • एण्ड्रोजन की अधिक मात्रा हो जाने पर यह कुछ समस्या पैदा कर सकती हैं जैसे मुँहासे, बालों का झड़ना, बालों का घनापन कम करना और बालों का पतला होना आदि।
  • एंटी फंगल एजेंट की तरह काम करने के अलावा यह हेयर ग्रोथ में भी फ़ायदेमंद है। अमेरिकन हेयर लॉस एसोसिएशन के मुताबिक, इससे महिलाओं में टेस्टोस्टेरोन का उत्पादन कम हो सकता है। और जब टेस्टोस्टेरोन का स्तर कम होता है तो DHT में भी गिरावट होने लगती है।
  • टेस्टोस्टेरोन के बिना, 5-अल्फा रिडक्टेस अब डीएचटी का उत्पादन नहीं कर पाते है, जिसके चलते रोम छिद्र (फॉलिकल) स्वस्थ रहते है और बालों का विकास अच्छे से होता है।
  • इसे केवल सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करें और बाकि दिन नियमित शैंपू का प्रयोग करे। अन्य शैम्पू की तरह निज़ोरल शैम्पू में बालों को साफ करने के लिए असरकारी सामग्री भी शामिल है।

Nizoral Dandruff Shampoo का उपयोग कैसे करे?

  • प्रभावित क्षेत्रों में केवल 2% निजोरल शैम्पू का उपयोग किया जाना चाहिए।
  • धोने से पहले तीन से पांच मिनट के लिए शैम्पू को बालों पर लगे रहने दे ।
  • इसे सप्ताह में केवल दो से तीन बार ही उपयोग करें।

निजोरल शैम्पू के फायदे

  • इस शैम्पू का इस्तेमाल करने से बालों की रुसी के बैक्टीरिया बाहर चले जाते है जिससे रुसी की समस्या खत्म हो जाती है।
  • यह शैम्पू मार्किट में आसानी से उपलब्ध है और यह महंगा भी नहीं है।
  • इसकी खशबू भी बहुत अच्छी होती है।
  • इसका उपयोग त्वचा संक्रमण के इलाज के लिए बहुत असरकारी माना जाता है।
  • एक बार के इस्तेमाल के बाद से ही इसका असर दिखने लग जाता है।
  • रूसी की वजह से बालों के झड़ने लगते है जिससे पुरुषों और महिलाओं में गंजे होने की बहुत समस्या आती है।
  • निजोरल शैम्पू का उपयोग करने से रुसी से निजात पाया जा सकता है। इस उत्पाद का उपयोग डैंड्रफ़ के इलाज और रोकथाम के लिए किया जाता है और इसकी वजह से यह Nizoral Shampoo Hair Loss को खत्म करने में मददगार होता है।

निजोरल शैम्पू में दुष्प्रभाव

  • हर उत्पाद के फायदे व नुकसान होते है अगर किसी भी उत्पाद का अधिक मात्रा में उपयोग करोगे या गलत तरीके से उपयोग करोगे तो उसके दुष्प्रभाव भी आपको सहने पड़ सकते हैं।
  • निज़ोरल का एक बड़ा लाभ यह है कि इसका उपयोग करने वालों में केवल मामूली दुष्प्रभाव होते हैं।

आइये जानते है निजोरल शैम्पू के दुष्प्रभाव:

  • गर्भवती महिलाएं इस शैम्पू का इस्तेमाल करने से पहले इस बारे में डॉक्टर से राय ज़रूर ले लें और फिर ही इसका इस्तेमाल करें।
  • इस शैम्पू का ज्यादा इस्तेमाल करने से आपको इचिंग की समस्या हो सकती है।
  • हर व्यक्ति की त्वचा अलग अलग होती है ज़रूरी नहीं की हर उत्पाद हर किसी को फायदा ही पहुंचाए। इसलिए Nizoral Shampoo का उपयोग करने से पहले ये जांच लें की इससे आपो स्किन इन्फेक्शन तो नहीं हो रहा ? कई लोगों में ऐसा हो सकता है।
  • इसका गलत उपयोग करने से आंखों की इन्फेक्शन, सूजन, या जलन हो सकती है।

तो ये थी निजोरल शैम्पू से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ जिसे जानने के बाद आपको यह समझ आ गया होगा की यह शैम्पू आपके लिए कितना फ़ायदेमंद हो सकता है।

Loading...

You may also like...