Blouse Ke Latest Design: जानें कौन कौन से ब्लाउज पैटर्न हैं आजकल फैशन में

महिलाओं के लिए भारत का सर्वोत्म पोषक साड़ी को माना जाता है, इसे पहनना भारतीय संस्कृति के अनुरूप लगता है । भारत में साड़ी पहने का चलन काफी पुराना है और यह हमेशा फैशन में रहता है कोई भी सदी हो साड़ी जो भी नारी पहनती है वह सुन्दर ही लगती है। अब बाजार में कई प्रकार की साड़ी मिलने लग गयी है। साड़ी कैसी और कौन सी लेना है ये मुश्किल नहीं होता है बल्कि मुश्किल ये होता है की उस साड़ी पर ब्लाउज कैसा हो।

आजकल बाजार में कई प्रकार के ब्लाउज की डिज़ाइन उपल्बध है लेकिन फिर भी यह मुश्किल होती है की किस तरह की साड़ी पर किस तरह का ब्लाउज सिलवाना चाहिए। आखिर ब्लाउज ही होता है जिससे आपकी साड़ी का पूरा लुक निखार कर सामने आता है और यह आपकी सुंदरता को और ज्यादा बढ़ाता है। आप अवसर के हिसाब से आपके ब्लाउज की डिज़ाइन सिलेक्ट कर सकते है।

कई प्रकार की डिज़ाइन उपलब्ध होने से साथ साथ उस मे कई प्रकार के वर्क भी करवा सकते और ब्लाउज इंडोवेस्टर्न भी बनवा सकते हैं। आप अपने ब्लाउज में कई प्रकार के कॉम्बिनेशन बना कर अपने आपको नया लुक दे सकते है। आज कल ब्लाउज सिर्फ सादे और सूती कपड़े से बनने तक सीमित नहीं है, आप इसमें दूसरे कपड़े की डिज़ाइन भी बनवा सकते है।

आप भी चाहती है की आपकी साड़ी का और आपका लुक और निखर के आए तो इसके लिए आपको भी ब्लाउज के लिए नये पैटर्न को ट्राई करना चाहिए। आपके लिए हम इस लेख में लाए हैं Blouse Ke Latest Design

Blouse Ke Latest Design: डिज़ाइनर ब्लाउज पैटर्न्स लिस्ट

प्रिंसेस ब्लाउज पैटर्न

Pretty-princess

Source: Andhrawishesh

  • इस पैटर्न का ब्लाउज ज्यादा सिंपल नहीं लगता है और बहुत ही अलंकृत लगता है।
  • अब इस तरह के ब्लाउज को हैवी और सिंपल साड़ी दोनों के साथ पहन सकते है।
  • आपकी साड़ी में जितने कलर है इसे आप उन सब कलर के कॉम्बिनेशन के साथ बनवा सकते है।
  • इससे आपको एक बहुत ही एलिगेंट लुक मिलता है और साथ ही इसमें नेक को हाईलाइट करने के लिए नेट के कपडे का इस्तेमाल भी कर सकते है।

विंटेज ब्लाउज पैटर्न

Vintage Blouse Pattern

Source: bollywoodshaadis

  • इस पैटर्न में ब्लाउज के बैक साइड पर एक बड़ा वर्टिकल होल बनाया जाता है।
  • चाहे तो बैक में आधे ब्लाउज में वर्क वाले नेट को इस्तेमाल कर सकते हैं ।
  • इस पैटर्न के ब्लाउज आप थोड़ी कम हैवी साड़ी के साथ पहन सकती है।
  • यह आपकी साड़ी को ज्यादा सुन्दर बना देगा।
  • इस ब्लाउज के पैटर्न को फुल आस्तीन और छोटी आस्तीन दोनों में बनवा सकती है।

कोल्ड शोल्डर ब्लाउज पैटर्न

Cold Shoulder Blouse

Source: Pinimg

  • यह पैटर्न आज कल बहुत ही ज्यादा चलन में है।
  • यह पैटर्न हैवी और सिंपल दोनों प्रकार की साड़ियों के साथ चलता है।
  • इस पैटर्न में आस्तीन ज्यादा छोटी नहीं रख सकते क्योकि इस पैटर्न की डिज़ाइन आस्तीन और शोल्डर पर ही होती है।
  • इस पैटर्न को हैवी लुक देने के लिए आप आस्तीन और शोल्डर के बीच की स्पेस पर कुछ लटकन भी लगा सकते है।
  • इस पैटर्न में बैक भी आप अपनी पसंद से डिज़ाइन करवा सकते है।

पोचू ब्लाउज पैटर्न

Pochu Blouse

Source: Ytimg

  • यह एक सबसे फैशनेबल ब्लाउज पैटर्न है जो आजकल बहुत ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
  • इस पैटर्न में ब्लाउज एक ऊपर एक नेट का पोचू अटैच होता है जो की आपकी साड़ी के मैचिंग का ही होता है।
  • इस पैटर्न को 10 में से 8 स्त्रियाँ ज़रूर पसंद करती है। कई अभिनेत्रियों ने भी इस तरह का ब्लाउज पहना है।

शर्ट स्टाइल ब्लाउज पैटर्न

Shirt style blouse pattern

Source: Stylecraze

  • आज कल शर्ट पैटर्न का ब्लाउज भी बाजार में उपलब्ध है जो देखने में बेहद स्टाइलिश दिखते है।
  • यह ब्लाउज पैटर्न दिखने में शर्ट की तरह होता है और लॉन्ग भी होता है।
  • इस पैटर्न के ब्लाउज सिंपल प्रिंटेड साड़ियों पर काफी ज्यादा पसंद किये जाते है।
  • क्योंकि यह एक शर्ट की तरह होता है तो बैक और आस्तीन दोनों ही शर्ट के पैटर्न की ही होती है।

स्पेगेटी ब्लाउज पैटर्न

Spaghetti blouse pattern

Source: Indiarush

  • यह एक वेस्टर्न टच का ब्लाउज पैटर्न है जो कि आपको स्टाइलिश लुक देता है।
  • इस पैटर्न के ब्लाउज आप कलरफुल साड़ियों के साथ पहन सकते है।
  • इसमें भी आप बैक में कई प्रकार की अलग अलग डिज़ाइन बनवा सकती है।

क्वर्की ब्लाउज पैटर्न

Quarky blouse pattern

Source: Houseofblouse

  • इस पैटर्न में आप अलग अलग प्रकार के कपड़ों के कॉम्बिनेशन से ब्लाउज सिलवा सकते है।
  • चाहे तो एक कलर रखे उस सब कपड़ों का या फिर आपकी साड़ी में जितने कलर है वो सब ले ले।
  • वैसे इस पैटर्न में ज्यादातर नेट और सादे कपडे के कॉम्बिनेशन में ब्लाउज बनवाये जाते है।
  • इसी के साथ इसमें आप अलग अलग तरह की बैक डिज़ाइन भी बनवा सकती है।
  • ये ब्लाउज पैटर्न आपको स्टाइलिश लुक देता है।

डीप वी ब्लाउज पैटर्न

Deep V Blouse Pattern

Source: Stylesatlife

  • इस पैटर्न में ब्लाउज का बैक डीप वी का बना होता है।
  • यह पैटर्न आपको क्लासिक लुक देता है।
  • इस पैटर्न के ब्लाउज ज्यादातर सिंपल साड़ियों पर ही अच्छे लगता है।
  • इसे आप ¾ आस्तीन या फिर छोटी आस्तीन दोनों में बनवा सकती है।

फुल बैक नेट ब्लाउज पैटर्न

Full Back Net Blouse Pattern

Source: Blogspot

  • इस पैटर्न के नाम से ही समझ आ रहा है की इसमें बैक पूरा नेट से कवर्ड रहेगा और अगर आप चाहे तो इसमें अलग अलग तरह की डिज़ाइन बनवा सकते है।
  • इस पैटर्न में आप आपकी साड़ी के मैचिंग का नेट लगाए और साथ ही चाहे तो नेट वर्क वाला भी लगा सकते है।
  • अगर आप प्लैन नेट का इस्तेमाल कर रहे है तो आप बैक में नेट पर बटन की डिज़ाइन भी बनवा सकते है।
  • आज कल बहुत ही फैशन में है बैक पर बटन की डिज़ाइन।

कॉलर नैक ब्लाउज पैटर्न

Collar knack blouse

Source: Beautyhealthtips

  • इस पैटर्न के ब्लाउज ज्यादातर उन साड़ियों पर अच्छे लगते है जिन मे बहुत ही हैवी एम्ब्रायडरी हो या हैवी वर्क हो।
  • कॉलर नैक के ब्लाउज को आप हैवी साड़ी के साथ बनवाए।
  • इस पैटर्न में बैक में कोई भी डिज़ाइन बनवा सकते है।
  • वैसे कालर पैटर्न के बैक में वन स्ट्रिंग डिज़ाइन का भी बहुत चलन है।
  • अगर आप चाहे तो हाफ कालर पैटर्न का भी ब्लाउज बनवा सकती है।
  • उसके लिए भी आप बैक में अपनी पसंद की कोई भी डिज़ाइन बनवा सकती है।

हैवी बैक वर्क ब्लाउज पैटर्न

Heavy back work

Source: Looksgud

  • इस पैटर्न में आप अपने ब्लाउज के बैक को हैवी बना सकती है जोकि आपकी हैवी साड़ी के साथ खूब अच्छा लगेगा।
  • आप अपने ब्लाउज के बैक को हैवी करने के लिए उसमे जरदोसी और कई अन्य प्रकार के वर्क वाले नेट का इस्तेमाल कर सकते है।
  • चाहे तो वर्क वाले नेट को हार के पैटर्न एडजस्ट करवा के लगवाए।
  • इस पैटर्न के ब्लाउज में आप किसी भी प्रकार की आस्तीन बनवा सकती है।
  • यह पैटर्न छोटी आस्तीन, ¾ आस्तीन या फिर पूरी आस्तीन सभी के साथ अच्छा लगता है।

अपने इस लेख में जाना कुछ नयी और हमेशा फैशन में रहने वाले ब्लाउज के पैटर्न्स के बारे में जो आपके और आपकी साड़ी दोनों के साथ ही बहुत अच्छे लगेंगे साथ ही आपकी सुंदरता भी बढ़ाएंगे ।

Loading...

You may also like...