Lehenga Ke Blouse ka Design: आकर्षक ब्लाउज़ संग बनाये लहंगे को और शानदार
लहंगा बहुत ही आकर्षक और खूबसूरत भारतीय परिधान होता है। इसे ज्यादातर महिलाएं किसी फंक्शन के दौरान पहनती है। शादियों जैसे फंक्शन में भी लहंगे को बहुत ही जोरो शोरो से पहना जाता है।
शादी के लिए दुल्हन भी लहंगा पहनना पसंद करती हैं। शादी में सबसे खास दिखने के लिए आज कल डिजाइनर लहंगा भी फैशन में है। ताकि उसे पहन कर आप सबसे अलग और सुन्दर दिख सके।
लहंगे में बहुत सारी वेराइटी देखने को मिलती है जैसे की पूरा वर्क वाला लहंगा, कम वर्क वाला लहंगा या फिर बिना वर्क वाला लहंगा। आजकल सभी प्रकार के लहंगो का चलन है। लहंगा जितना अट्रेक्टिव दिखता है उसके लिए उसे ब्लाउज़ भी सुन्दर होना चाहिए तभी लहंगे पर चार चाँद लग सकते है।
आपका लहंगा अट्रेक्टिव और सुन्दर दिखे इसके लिए आपको लहंगे के ब्लाउज पर भी ध्यान देना चाहिए। वह किस प्रकार का हो ताकि लहंगे पर सूट करे इस बात पर भी विचार करना चाहिए। आईये जानते है की आप अपने लहंगे पर किस प्रकार के ब्लाउज़ को पहन सकती है। पढ़िए Lehenga Ke Blouse ka Design.
Lehenga Ke Blouse ka Design: जाने आकर्षक ब्लाउज़ के डिजाईन्स
Backless Blouse Designs
- बैकलेस ब्लाउज लहंगे को और भी खूबसूरत बना देते है।
- यदि आपके ब्लाउज में वर्क ज्यादा है तो आप बैकलेस ब्लाउज भी पहन सकती है।
- यह आपको बहुत ही सुन्दर लुक देगा और इसमें आप आकर्षक भी दिखेंगे।
- आप चाहे तो बैकलेस ब्लाउज में डोरी का भी उपयोग कर सकती है और यदि आप हुक या फिर बटन्स लगवाना चाहती है तो यह भी सुन्दर लगेगा।
- बैकलेस ब्लाउज को आप विथआउट स्लीब्स, हाफ स्लीव या फिर फूल स्लीव किसी पर भी करवा सकती है। यह सभी पर आसानी से सूट हो जाता है।
- इस प्रकार के Lehenga Blouse Designs को आप यदि गोल आकार का बनवाती हैं तो यह बहुत ही शानदार दिखता है। इस तरह का पैटर्न हर महिला पर सूट करता है।
- आप चाहे तो इस प्रकार के ब्लाउज़ में ऊपर और नीचे दोनों तरह भी डोरिया लगवा सकती है। यह स्टाइल बहुत ही अलग लगेगा साथ ही लोगो की निगाहे भी आपके इस स्टाइलिश ब्लाउज़ पर टिकी रहेंगी।
Long Sleeves Lehenga Blouse Designs
- लॉन्ग स्लीव्स के ब्लाउज़ भी लहंगे पर बहुत ही शानदार दिखाई देते है।
- आप लॉन्ग स्लीव्स को नेट का भी करवा सकती है। नेट के ब्लाउज़ आजकल फैशन में बहुत ही पसंद किये जा रहे है। साथ ही यह लहंगे की शोभा को भी बढा देते है।
- लॉन्ग स्लीव्स में पूरा भरा हुआ वर्क भी बहुत अच्छा दिखता है । यदि आपका लहंगा कम वर्क वाला या फिर प्लेन है तो आप उस पर लॉन्ग स्लीव्स वाला फूल वर्क किया हुआ ब्लाउज़ पहन सकती है। यह लहंगे को एक अलग लुक देता है।
- लॉन्ग स्लीव्स के ब्लाउज़ में आप किसी भी प्रकार का डिजाइन करवा सकती है। यदि आप इसमें कॉलर वाला ब्लाउज़ पहनती है तो यह भी अट्रेक्टिव दिखता है।
- यदि आप फुल स्लीव्स के साथ अपने बालों पर जुड़ा बनाएंगी तो यकीन मानिये लोग आपके इस लुक की तारीफ किये बिना नहीं रह पाएंगे।
- यदि आपका लहंगा फूल वर्क वाला है तो आप उस पर भी फुल स्लीव्स का ब्लाउज़ पहन सकती हैं, यह आपके लहंगे के लुक को हैवी बना देगा।
Off-Shoulder Lehenga Blouse
- ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ वाला लहंगा आजकल बहुत पसंद किये जा रहे है।
- यदि आप हैवी नेकलेस पहनना चाहती है तो ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ आपके बहुत काम आ सकता है । इससे आपका नेकलेस उभर के दिखाई देगा।
- आप इस पर ब्रॉड नेकलेस भी आसानी से पहन सकती है।
- ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ वाले Latest Blouse Design पहनने पर बहुत ही सुन्दर लुक देता है।
- आप इसकी बांहो को कम या फिर ज्यादा भी करवा सकती है यह हर प्राकर की बाहों में अच्छा दिखाई देता है ।
- आप कई सेलिब्रेटिज को इस प्रकार के लहंगा ब्लाउज़ पहने देख सकती है।
- इस प्रकार के ब्लाउज़ को आप कम वर्क वाले, बिना वर्क वाले और फूल वर्क वाले सभी प्रकार के लहंगे पर आसानी से पहन सकती है।
- यदि आप चाहती है की आप किसी शादी या पार्टी में सबसे अलग और खूबसूरत दिखे तो यह लुक आपको तारीफ दिला सकता है।
High Neck Lehenga Blouse Designs
- यदि आप गले में किसी भी प्रकार की ज्वेलरी नहीं पहनना चाहती है तो आप इसके लिए हाई नैक के ब्लाउज़ पहन सकती है।
- हाई नैक के ब्लाउज़ ऊपर तक फूल वर्क के हो तो उसके ऊपर ज्वेलरी की आवश्यकता नहीं रहती है।
- हाई नैक के ब्लाउज़ में भी नैक के पास कई प्रकार के डिजाईन्स रहते है। आप अपनी पसंद के अनुसार इसे सिलवा सकती है।
- इसके साथ आप विथ आउट स्लीव्स, हाफ स्लीव्स या फिर फूल स्लीव्स किसी भी प्रकार का ब्लाउज़ सिलवा सकती है।
- हाई नैक के ब्लाउज़ भी लहंगे के साथ बहुत ही शानदार लगते है और यह पहनने पर बहुत ही अट्रेक्टिव दिखता है।
- आप किसी शादी या पार्टी में अपनी प्रेजेंस के लिए तारीफे बटोरना चाहती है तो इस प्रकार का लहंगा पहन सकती है।
- इसे पहनकर आप किसी प्रिंसेस के कम नहीं दिखेंगी।
V Neck Lehenga Blouse Designs
- वि नैक के डिजाईन्स को भी आजकल बहुत पसंद किया जा रहा है।
- लहंगे के ऊपर वि नैक के डिजाईन्स वाले ब्लाउज़ फैशन में जोरो शोरो से चल रहे है।
- वि नैक के डिजाईन्स ब्लाउज़ को आप किसी भी प्रकार के लहंगे के ऊपर आसानी से पहन सकती है, यह सब पर बहुत ही शानदार दिखता है।
- वि नैक के डिजाईन्स ब्लाउज़ में आप फुल, हाफ या फिर विथ आउट बाहों वाले भी पहन सकती है।
- वि नैक के डिजाईन्स ब्लाउज़ के लहंगे में आप किस सेलिब्रिटीज से कम नहीं दिखेंगी और यदि आप इस प्रकार के डिजाईन्स को पहनकर किसी शादी में जाती है तो लोगो की निगाहें आप पर से हट नहीं पाएंगी।
- वि नैक के डिजाईन्स वाले ब्लाउज़ को आप चाहे तो आगे की तरफ रख सकती है और यदि आप इसे पीछे की तरफ करवाना चाहती है तो भी करवा सकती है। दोनों तरह से वि नेक भी बहुत अच्छा दिखता है।
यदि आप की किसी शादी या फिर पार्टी के लिए लहंगा पहनने का मन बना रही है तो इस प्रकार के ब्लाउज़ को सिलवायें और अट्रेक्टिव लुक में नजर आये।