यदि आपके पार्टनर में है यह आदते, तो सोचकर ही करे शादी का फैसला

शादी का रिश्ता हर किसी के लिए महत्वपूर्ण होता है। जिसमे दो लोग एक साथ रहने का निर्णय लेते है जो की जीवन परयन्त्र चलता है। यह एक पवित्र रिश्ता होता है जिसे समाज भी ख़ुशी ख़ुशी अपनाता है।

शादी अर्थात जीवन भर साथ निभाने का नाम होता है। इसलिए इसे बड़ी ही सावधानी और संजीदगी के साथ निभाना होता है। यदि कोई रिलेशनशिप में है और आगे की लाइफ भी अपने पार्टनर के साथ ही बिताने की सोच रहा है तो उसे शादी के रिश्ते को गंभीरता के साथ ही लेना चाहिए।

रिलेशनशिप में रहना जितना आसान होता है शादी के रिश्ते को सही तरीके से निभाना उतना ही कठिन होता है। क्योंकि बाद में कहीं तलाक की स्थिति नहीं आनी चाहिए।

रिलेशनशिप में रहने के बाद यदि शादी का विचार है तो अपने पार्टनर में कुछ आदतों को ज़रूर नोटिस करे। ताकि आपको उससे शादी करना चाहिए या नहीं इस बात का आप फैसला कर सके। आज के लेख में हम आपको बता रहे है Marriage Advice for People in Relationship.

Marriage Advice for People in Relationship: अपने पार्टनर से शादी करने से पहले जाने यह बाते

Marriage Advice for People in Relationship in Hindi

शक की भावना का होना

  • हर बात में शक करने वाले लोग के साथ रिश्ता रखना ज्यादा दिन तक नहीं टिक पाता है।
  • यदि आपके पार्टनर में भी बात बात पर शक करते की आदत है तो आपको उससे दुरी बना लेनी चाहिए।

दुसरो के प्रति द्वेष की भावना का होना

  • यदि आपका पार्टनर आपके दोस्तों से ईर्ष्या रखता है या फिर उसे आपका दुसरो से बात करना पसंद नहीं है।
  • साथ ही जब आप मिलते है तो आपके फ़ोन और मेसेज की छानबीन होती है तो ऐसे में वह पार्टनर आपके लिए सही नहीं हो सकता है।
  • इस तरह के पार्टनर में कहीं न कहीं आपको लेकर असुरक्षा की भावना होती है, जो बाद में परेशानी का कारण बनती है।

आपको लेकर ज्यादा सिरियस होना

  • आपका पार्टनर आपको लेकर ज्यादा सोचता है और आपसे बार बार एक ही सवाल करता है की आप उसके साथ खुश है या नहीं?
  • आपके बार बार जवाब देने के बाद भी वह संतुष्ट न हो।
  • आपको लेकर उसके मन में डर हो की कही आप उसे छोड़ने वाले तो नहीं, तो इस प्रकार के पार्टनर के साथ जीवन व्यतीत नहीं किया जा सकता।

आत्मविश्वास की कमी

  • जिन लोगो में आत्मविश्वास की कमी होती है वह रिश्तों में आने वाली समस्याओं को सुलझाने में सक्षम नहीं होते है।
  • यदि आपका पार्टनर भी किसी भी चीज के लिए प्रतिक्रिया नहीं दिखाता है तो इसका मतलब है की उसमे आत्मविश्वास की कमी है, जिस वजह से वह निर्णय नहीं ले पाते।
  • इस तरह के पार्टनर के साथ शादी के रिश्ते में कठिनाई आ सकती है।

किसी भी चीज में रूचि न हो

  • यदि आपका पार्टनर किसी भी चीज में रूचि नहीं रखता उसे बाहर जाना, लोगो से मिलना जुलना पसंद नहीं है।
  • उसकी कोई हॉबी भी नहीं है तो इस प्रकार के पार्टनर का जीवन नीरस होता है।
  • इस प्रकार के पार्टनर से शादी करने के बाद आपकी आगे की जिंदगी भी नीरस ही होगी।
Loading...

You may also like...