Patch Work Blouse Designs for Silk Sarees: अपनाएं फैशन का यह नया ट्रेंड
साड़ी का चलन भारत में प्राचीन काल से चला आ रहा है। साड़ी भारत का पारम्परिक परिधान है। साड़ी को पहनकर महिलाएं बहुत ही सुन्दर और आकर्षक लगती है। आज के मॉडर्न ज़माने में भी भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी साड़ी का चलन बढ़ता जा रहा है।
पूजा पाठ हो या फिर कोई धार्मिक उत्सव महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती है। दक्षिण भारत में सिल्क की साड़ियों का बहुत चलन है। शादी जैसे मोके पर भी महिलाएं सिल्क की साड़ी पहनना पसंद करती है। आप कई सेलिब्रिटीज को भी सिल्क की डिजाइनर साड़ी पहने हुए देख सकती है।
रेशम यानि सिल्क की साड़ी विभिन्न डिज़ाइन और पैटर्न में उपलब्ध होती हैं। जिसे आप एक उचित प्रकार के ब्लाउज के साथ पहने तो यह एक अहम् भूमिका निभाता है। साथ ही यह आपके आकर्षण में चार चाँद भी लगा सकती है।
सिल्क की साड़ी के साथ किस तरह का ब्लाऊज़ मैच करेगा इसके बारे में भी जानकारी होना आवश्यक है। क्योंकि यदि आपने साड़ी के साथ सही ब्लाउज़ नहीं पहना है तो साड़ी की सुंदरता नहीं दिखती है।
आजकल के फैशन के इस दौर में सिल्क की साड़ी के साथ पैच वर्क ब्लाउज का चलन है जो की बहुत ही आकर्षक और सुन्दर दिखता है। यहाँ हम आपको सिल्क की साड़ी के साथ पैच वर्क के किस प्रकार ब्लाउज डिजाइन पहन सकती है इस बारे में बताने वाले है। जानिए Patch Work Blouse Designs for Silk Sarees.
Patch Work Blouse Designs for Silk Sarees: पैच वर्क के ब्लाउज़ के साथ पहने सिल्क की साड़ी
Patch Work Blouse Designs: पैच वर्क ब्लाउज डिजाईन्स )
- पैच वर्क ब्लाउज सिल्क की साड़ी के साथ फैशन में चल रहे है आपने कई सेलिब्रिटीज को इस लिबास में देख सकती है।
- यदि आपकी सिल्क की साड़ी प्लेन है तो आप अपने ब्लाउज पर अट्रेक्टिव पैचेस लगवा सकती है।
- Silk Saree Blouse Designs के बेक साइड और बाहों पर पैचेस बहुत ही सुन्दर दिखाई देते है।
- यदि आप ऊपर दिखाई गई इमेज की तरह ब्लाउज़ के बेक में मिडल में एक बड़ा सा पेच लगवाती है तो यह लुक बहुत ही शानदार दिखता है। इस तरह का लुक बहुत ही एन्टिक लगता है और आप दूसरों से हटकर नजर आएंगी।
- आप चाहे तो नेट के साथ भी पैचेस को लगवा सकती है यह भी बहुत सुन्दर लुक देता है।
Patch Work Blouse Embroidery Designs For Silk Sarees: पैच वर्क ब्लाउज एम्ब्रायडरी डिजाईन्स
- ब्लाउज में इस तरह के डिजाईन्स भी सिल्क साड़ी पर काफी सूट करते है।
- यदि आपके ब्लाउज में पैच वर्क के साथ साथ एम्ब्रायडरी भी है तो यह आपकी सिल्क की साड़ी के लुक को और निखार देते हैं।
- सभी लोगों का ध्यान आपके ड्रेस की तरफ खींचा चला आएगा।
- Saree Blouse Designs के बैक में आप अट्रेक्टिव पैचेस लगवाती है तो यह बहुत ही सुन्दर दिखता है।
- ब्लाउज के बैक में आप यदि एक तरफ पैचेस और दूसरी तरफ एम्ब्रायडरी रखती है तो यह आपकी सिल्क की साड़ी के साथ बहुत ही शानदार लगेगा। साथ ही इस तरह का लुक आजकल फैशन में चल रहा है ।
- आप चाहे तो छोटी छोटी स्लीव्स पर भी पैचेस लगवा सकती है। ये प्लेन सिल्क साड़ी पर बहुत अट्रेक्टिव दिखते है।
Golden Patch Work Blouse: गोल्डन पैच वर्क ब्लाउज डिजाइन
- गोल्डन पेच वर्क ब्लाउज़ को बहुत ही आकर्षक बनाता है।
- आप अपने ब्लाउज़ पर भी गोल्डन पेच वर्क करवा सकती है यह आपकी सिल्क की साड़ी पर सूट करेगा।
- यदि आपके ब्लाउज़ में एक बड़ा सा गोल्डन पेच वर्क लगा है तो यह भी आपके ब्लाउज़ को एक नया फैशन प्रदान करेगा। एक बड़ा पेच वर्क आजकल बहुत पसंद किया जा रहा है।
Patch Work Blouse with Net Designs: नेट के साथ पैच वर्क ब्लाउज डिजाइन
- यदि आप अपने ब्लाउज़ में पेच के साथ नेट भी चाहती है तो लगवा सकती है नेट के ऊपर पेट लगाना भी बहुत अलग लुक देता है।
- इसके अलावा आप ब्लाउज़ के बाँहों को भी नेट के साथ पेच करवा सकती हैं।
- ऐसे ब्लाउज़ भी सिल्क की साड़ी के साथ पहनने पर बहुत ही अट्रेक्टिव लगते है।
Patch Work in the middle of Blouse Designs: ब्लाउज के मध्य में पैच वर्क डिजाइन
- ब्लाउज़ के बेक में बीचों बीच एक बड़ा और सुन्दर सा पेच लगवाने पर ब्लाउज़ की शोभा बढ़ जाती है।
- आप अपने ब्लाउज़ में एक भी पेच लगवाए। ये देखने में बहुत ही सुन्दर लगता है।
- ऊपर दी गयी इमेजेज से भी आप इसके लिए आईडिया ले सकती है।
- आप पैचेस में कोई फ्लॉवर, एनिमल्स या फिर किसी भगवान की आकृति भी लगवा सकती है।
- आजकल कमल का फूल और हाथी की आकृति को पैचेस में ज्यादा बनवाया जा रहा है।
- इस तरह के ब्लाउज़ को आप सिल्क की साड़ी के साथ पहनकर किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं दिखेंगी।
Patch work Designs on the arms of Blouse Designs: ब्लाउज की बाहों पर पैच वर्क डिजाइन
- आप ब्लाउज़ के बाहों पर भी पैचेस लगवा सकती है ये भी बहुत सुन्दर लुक देते है।
- बाँहों पर आप पीकॉक, पेरेट या फिर अपनी पसंद के पेसेस लगवा सकती हैं।
- सिल्क साड़ी के साथ ये पैचेस भी बहुत सूट होते है।
- आप किसी फंक्सन या फिर पार्टी में भी इस प्रकार की डिजाईन्स को पहन सकती है।
- बाँहों पर पैचेस के साथ साथ आप चाहे तो अपने अनुकूल भी डिजाइन लगवा सकती है।
- बाँहों को यदि फूल रखना चाहती है तो उसमें छोटे छोटे पैचेस भी बहुत सुन्दर लगेंगे।
उपरोक्त लेख में आपने देखा कि किस तरह ब्लाउज़ में पैचेस लगवाने से सिल्क की साड़ी की शोभा बढ़ जाती है। अब तो आप समझ ही गई होंगी कि आप अपने सिल्क की साड़ी के साथ किस तरह के ब्लाउज़ को आसानी से पहन सकती है और अट्रेक्टिव भी दिख सकती है। यदि आपको भी सिल्क की साड़ी पहनने अच्छा लगता है तो अपने टेलर से पेच वाले ब्लाउज़ सिल्वा लीजिये। फिर देखिये आपके इस फैशन से लोग आपकी तारीफ किस प्रकार करते है।