Fitkari ke Fayde in Hindi: दांत का दर्द दूर करे, घाव भी भरे

फिटकरी एक खनिज पदार्थ है, जो प्राकृतिक रूप से पत्थर के समान दिखाई देता है। इस पत्थर को ऐल्यूनाइट कहते है। इसी पत्थर से फिटकरी तैयार की जाती है, इसका रसायनिक नाम पोटेशियम एल्युमिनियम सल्फेट या एलम क्रिस्टल है।

यह एक क्रिस्टल पदार्थ है जो आपको आसानी से बाजार में मिल जाता है। फिटकरी दो रंग जैसे लाल और सफेद रंग में पाई जाती है। लेकिन सबसे ज़्यादा लोग सफेद फिटकरी का ही इस्तेमाल करते है। फिटकरी के गुनो की जानकारी लोगो को करीब 500 साल पहले से है।

इसे पानी सॉफ करने, दाड़ी बनाते समय, आदि जगह इसका इस्तेमाल किया जाता है। इसके गुनो से यह मनुष्य की काया बदल सकता है। यदि आप फिटकरी के फायदे के बारे में जानना चाहते है तो पढ़े Fitkari ke Fayde in Hindi.

Fitkari ke Fayde in Hindi: कई समस्याओ में फायदेमंद

Fitkari ke Fayde in Hindi

दांतों के दर्द में फायदेमंद

फिटकरी का पाउडर बनाकर मंजन करने से दाँत चमक जाते है। इसके अलावा पायरिया, दाँत में दर्द, मसूडो में दर्द, दाँत का हिलना, मसूडो का फूलना आदि समस्या में Fitkari Ka Istemal ले सकते है।

  • सबसे पहले फिटकरी को भुन ले फिर उसमे सरसो का तेल, संधा नमक को मिलाकर बारीक पीस ले और इस बने हुए पाउडर को साफ़ कपड़ो पर छान ले और दांतों पर रगड़े|
  • फिटकरी के पाउडर को पीस कर, गरम पानी में घोल कर कुल्ला करे दाँत का दर्द दूर हो जाएगा।
  • दाँत को मजबूत बनाने के लिए 1 ग्राम फिटकरी, 1.5 ग्राम कत्था, 240 मिलीग्राम तूतिया को बारीक पीस कर मंजन बना ले और नियमित रूप से मंजन करे।
  • फिटकरी में एंटी बैक्टीरियल तत्व और एस्ट्रिंजेंट तत्व होते है इसलिए आप इसके पानी को माउथवाश की तरह भी उपयोग कर सकते है।

घाव को भरने में

आप गिर गये है या किसी तरह की भी कोई चोट लगी है तो फिटकरी आपके घाव को भरने में मदद कर सकती है। फिटकरी के इस्तेमाल से चौट से निकलने वाला खून जल्दी रुक जाता है और घाव जल्दी भर जाता है।

फिटकरी के चूर्ण को पानी में घोल ले और इस पानी को चोट लगी हुई जगह या जहा से खून निकल रहा है वहा डाले, आपका खून निकलना बंद हो जाएगा।

उंगलियो में सूजन

सर्दियो में बहुत ज़्यादा ठंडी होने पर हाथो तथा पैरो की उंगलियो में सूजन आ जाती है और कई लोगो को इसके कारण खुजली भी चलती है। यदि आप भी इस समस्या से परेशान है तो फिटकरी आपके लिए बहुत फ़ायदेमंद है।

  • फिटकरी के पाउडर को पानी में डाले और घोल ले, अब इस पानी को हाथो तथा पैरो की उंगलियो पर डाले और धो ले आपको काफ़ी आराम मिलेगा।
  • त्वचा में खुजली होने पर फिटकरी के पानी से धोने के बाद सरसो के कड़वे तेल का लेप लगाकर उसके उपर कपुर का चूर्ण डाले।

दमा रोगी के लिए असरकारी इलाज

फिटकरी का नियमित रूप से सेवन करने पर दमा के रोग में राहत मिलती है, और धीरे धीरे यह रोग पूरी तरह से समाप्त हो जाता है।

  • 10 ग्राम फिटकरी और 20 ग्राम मिश्री को तवे पर सेक कर चूर्ण बना ले, अब इस मिश्रण को रोजाना 1 ग्राम लेकर सेवन करे दमा के रोग में लाभ मिलेगा।
  • ½ ग्राम पीसी हुई फिटकरी के चूर्ण को शहद के साथ मिलाकर नियमित रूप से चाटने पर दमा में होने वाली ख़ासी में राहत मिलती है।
  • 1 छोटी चम्मच पीसी हुई फिटकरी को ½ कप गुलाबजल में मिलाकर सुबह शाम सेवन करने से दमा का रोग ठीक हो जाता है।
  • 120 मिलीग्राम फिटकरी को मूह में डाले रखे और उसे चूस्ते रहे, ऐसा करने पर कफ नहीं बनेगा और दमा रोग भी नही होता है।

Fitkari Uses for Hair Removal: वैक्सिंग के लिए आजमाएं  

  • पुराने ज़माने में महिलाएं अनचाहे बालों को हटाने के लिए फिटकरी का ही इस्तेमाल करती थी।
  • इसके लिए फिटकरी पाउडर और गुलाब जल को 1:2 के रेश्यो में मिला लेना चाहिए।
  • इसके बाद स्किन पर लगाए और थोड़ी देर में पानी से धो लें।
  • इसका अनचाहे बालो को हटाने के लिए एक साल तक नियमित रूप से इस्तेमाल करने से हेयर्स ग्रोथ कम हो जाती है।
  • इस वैक्सिंग करने के बाद कोकोनट आयल से स्किन को मॉइस्चराइज किया जाता है।

पसीने की बदबू से राहत दिलाए

  • जिन लोगों को अधिक मात्रा में पसीना आता है उन्हें फिटकरी का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए नहाने के पानी में फिटकरी का पाउडर डालें।
  • अब इस पानी से नहाये इससे पसीने की बदबू नहीं आएगी।  

Alum Benefits for Skin Whitening: फिटकरी त्वचा के लिए भी फायदेमंद

चेहरे की रंगत निखारे

  • फिटकरी के रोज़ाना इस्तेमाल करने से आपके चेहरे की रंगत अवश्य ही निखर जाती है।
  • इसके लिए पहले अपने चेहरे को पानी से धो लें।
  • फिर एक फिटकरी ले उसे पानी में गिला करें और अपने चेहरे पर मसाज करें।
  • इसके बाद चेहरे को धो कर मॉइस्चराइजर लगा ले
  • Alum for Skin Whitening के लिए बहुत असरकारी है।

सनबर्न में फायदेमंद

  • ½ कप पानी में फिटकरी पाउडर मिलाकर सनबर्न से प्रभावित त्वचा पर लगाए।
  • इसे कुछ दिनों तक नियमित रूप से करे सनबर्न से छुटकारा मिलेगा।

झुर्रियों से निजात दिलाए

  • Alum Uses for Skin के लिए भी फायदेमंद है। इसे त्वचा पर लगाने से झुर्रिया मिट जाती है और त्वचा में कसावट आती है।
  • इसका कुछ महीनो तक इस्तेमाल करने पर चेहरा चमकदार बन जाता है और रंगत भी निखरती है।
  • फिटकरी को पानी में गीला करके हल्के हाथो से रगड़े, जब यह सुख जाए तो इसे हाथों की सहायता से रगड़ कर निकाल लें।
  • इस तरह आपका चेहरा चमक जाएगा।

ब्लैक हेड्स को दूर करें

  • चेहरे की गंदगी के कारण होने वाले ब्लैक हेड्स चेहरे पर अच्छे नहीं लगते है।
  • इसके लिए फिटकरी पाउडर को ओलिव आयल में मिक्स करें और अपने ब्लैक हेड्स पर लगाए।
  • इससे ब्लैक हेड्स से छुटकारा मिलेगा।

उपर आपने जाने Alum Benefits. यदि आपको इनमे से किसी भी तरह की कोई समस्या है तो फिटकरी आपको इन समस्या से जल्दी निजात दिला देगी और आप स्वस्थ बने रहेंगे।

Loading...

You may also like...