Gora Hone Ki Best Cream : चेहरे की रंगत निखारने के लिए भारत के बेस्ट उत्पाद

सिर्फ गोरी त्वचा ही सुंदरता का पैमाना नहीं है| यदि हमारी त्वचा अच्छी है तो हमें जन्म से जो रंग मिला है हम उसके साथ भी खूबसूरत दिख सकते है| लेकिन बढ़ता प्रदूषण और सूरज की हानिकारक किरणें हमारी त्वचा को डल, ड्राय और डार्क बना देती है|

और जैसे-जैसे हम बड़े होते जाते हैं, हम नोटिस करते है कि हमारी त्वचा यह नहीं है जो बचपन में हुआ करती थी। हम प्रदुषण को तो नहीं रोक सकते, लेकिन अपनी त्वचा की देखभाल तो कर सकते है|

अब आप कहेंगे की त्वचा की रंगत निखारने के लिए आपने दही, टमाटर, मैथी दाना सभी के पैक ट्राइ कर लिए है, लेकिन कोई असर नहीं दीखता है|

इन चीज़ो का असर होता है लेकिन इसमें समय लगता है| और हम जानते है की आज के टाइम में इतना पेशंस किसी में नहीं होता है| इसलिए आज के लेख में हम आपको बता रहे है Gora Hone Ki Best Cream के बारे में|

Gora Hone Ki Best Cream: आपकी त्वचा के लिए क्रीम और सीरम

Skin Whitening Products

गार्नियर स्किन नैचुरल व्हाइट कम्पलीट मल्टी एक्शन फेयरनेस क्रीम

  • इसमें पाया जानें वाला विटामिन सी त्वचा का कालापन दूर कर त्वचा की रंगत निखारने का काम करता है|
  • नींबू के अर्क से तैयार यह क्रीम UVA/UVB किरणों से भी त्वचा की रक्षा करती है|
  • त्वचा में निखार लाने के लिए सबसे अच्छी क्रीम मानी जाती है। इसके द्वारा मिलने वाला लाभ काफी लंबे समय तक बरकरार रहता है।
  • कहा जाता है की इस क्रीम के इस्तेमाल से केवल दो हफ्तों में रंगत निखरती है

ओले व्हाइट रेडियन्स ब्राइटनिंग इंटेंसिव क्रीम मॉइस्चराइजर

  • ओले का यह क्रीम आपकी त्वचा का तीन तरह से ख्याल रखता है|
  • यह आपकी त्वचा के काले दाग धब्बों को हल्का करता है, यह आपकी त्वचा की रंगत को हल्का कर आपको पहले जैसा कॉमप्लेक्सशन देता है|
  • इसके अलावा यह सूर्य की हानिकारक किरणों से रक्षा करता हैं क्योंकि इसमें एसपीएफ 24 पीए शामिल होता हैं।

फेयर एंड लवली मल्टीविटामिन फेयरनेस क्रीम विथ SPF 15

  • फेयर एंड लवली इंडिया की बहुत ही पॉपुलर क्रीम है| और यह रोज के इस्तेमाल के लिए बेहतर है|
  • यह बहुत ज्यादा महंगी भी नहीं आती है, इसलिए यदि महंगी क्रीम खरीदने का आपका बजट नहीं है तो यह आपके लिए बेस्ट है|
  • मल्टीविटामिन्स युक्त इस क्रीम के रोजाना इस्तेमाल से आपको खुद फर्क दिखने लगेगा|

न्यूट्रोजिना फाइन फेयरनेस सीरम

  • कुछ लोगो के साथ प्रॉब्लम होती है की क्रीम उनकी त्वचा पर अब्सॉर्ब नहीं होता, जिसके कारण उनकी त्वचा पूरा दिन ग्रीसी रहती है|
  • न्यूट्रोजिना सीरम की खासियत यह है की यह आसानी से आपकी त्वचा में अवशोषित हो जाती है।
  • इससे आपकी रंगत तो निखरती है, साथ ही यह सीरम केवल तीन हफ्तों में परिणाम देने की गारंटी देती है|
Loading...

You may also like...