Sunset Eye Makeup: आपकी आँखों को सनसेट आई मेकअप बना देगा खूबसूरत

आपको पार्टी में जाना है पर आप अपने मेकअप से संतुष्ट नहीं है। आप कुछ ऐसा तलाश रहे है जिससे आप सुन्दर तो लगे ही साथ ही साथ सबसे हटकर भी दिखें । वैसे मेकअप में बड़ी बड़ी और निकशिली आँखों का बड़ा योगदान होता है। आँखों के मेकअप के लिए हम बहुत सारे रंग आजमा सकते है पर हमे कभी कभी प्रकृति से जुड़े रंगों को भी ट्राय करने चाहिए ।

दिन का सबसे सुन्दर समय सूर्यास्त का समय होता है। इस दौरान आकाश कई रंगों से भरा हुआ होता है। इस दौरान प्रकृति अपनी सुंदरता से हमें मोहित कर लेती है। चलिए तो आज हम अपने आँखों के मेकअप में भी Sunset Eye Makeup को आजमाते हैं। आई मेकअप के लिए ये रंग आजकल बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

सनसेट आई मेकअप करते समय आप उन रंगो का इस्तेमाल करेंगे जो आकाश में सूर्यास्त होने के समय मौजूद होते है। इस में आप अपनी आँखो पर लाइट और डार्क दोनों तरह के शेड्स का इस्तेमाल करेंगे ।

इस मेकअप में आई शैडो के लिए इस्तेमाल किये गए रंग बिलकुल सूर्यास्त के समय के रंगों की तरह ही होते है। इसमें शामिल होने वाले रंग है पीला, नारंगी, बरगंडी आदि। इसे सही ढंग ले लगाना बहुत ज़रुरी होता है। पढ़ें Sunset Eye Makeup.

Sunset Eye Makeup: पार्टी में खास दिखने के लिए ट्राय करे सनसेट आई मेकअप

Sunset Eye Makeup

सनसेट आई मेकअप के लिए सामग्री

  • आई शैडो प्लेट जिसमे डार्क और लाइट दोनों प्रकार के शेड्स हो।
  • आई शैडो प्लेट जिसमे न्यूड शेड्स हो।
  • आई शैडो अप्लाई करने के लिए ब्रश।
  • प्राइमर
  • लूज़ पाउडर
  • आई लिक्वीड लाइनर
  • मस्कारा

सामग्री का इस्तेमाल

प्राइमर

  • यदि आपके चेहरे पर कोई मेकअप या कुछ लगा है तो साफ़ कर ले और अपने चेहरे को अच्छे से धो ले।
  • सबसे पहले आपको अपनी आँखों पर प्राइमर का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
  • इससे मेकअप की बेसिक शुरुआत होती है।
  • प्राइमर लगाते समय ध्यान रखे की आँखों पे एक जैसा और अच्छी तरह से प्राइमर लगे।
  • प्राइमर इसलिए लगाया जाता है क्योंकि यह आपके आई मेकअप को लम्बे समय के लिए रहने देता है।
  • इससे पूरा दिन मेकअप एक जैसा ही रहता है साथ ही यह मेकअप को फैलने भी नहीं देता है।

लूज़ पाउडर

  • अब आपको हल्का लूज़ पाउडर लगाना चाहिए।
  • यह आपके मेकअप को बनाये रखता है और पसीना नहीं आने देता।

न्यूड आई शैडो शेड्स

  • अब आपको अपने आई मेकअप के लिए न्यूड शेड्स लगाना चाहिए।
  • इससे आपको आई ब्रोज को हाईलाइट करने में मदद मिलती है ।
  • आपको हमेशा अपनी स्किन टोन से मैच किये हुए न्यूड शेड्स हीं लगाने चाहिए।

डार्क और लाइट आई शैडो शेड्स

  • अगर आप Light Eye Makeup करते है तो लाइट शेड्स का इस्तेमाल करें और हैवी मेकअप में डार्क शेड्स का ।
  • लेकिन जब हम सनसेट आई मेकअप की बात करते है तो हमे दोनों तरह के शेड्स इस्तेमाल करने होते है।
  • क्योंकि सनसेट आई मेकअप में हम आँखों का मेकअप लाइट शेड्स से स्टार्ट करते हैं और आखिर में हलके डार्क शेड्स का इस्तेमाल करते है।

ब्रशेज़

  • अगर आपको अपना आई मेकअप पर्फेक्ट्ली लगाना है तो आपको प्रॉपर ब्रश का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • कई लोग होते है जो आई मेकअप के लिए कॉटन बॉल्स भी इस्तेमाल कर लेते है।
  • ब्रश के इस्तेमाल से अगर आप आई शैडो लगाएंगे तो आपके आई शेड्स बराबर लगेंगे।

आई लाइनर

  • आई मेकअप के आखिर में आपको लाइनर का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • ध्यान रखे की आपका लाइनर लिक्विड फॉर्म में हो।
  • लिक्विड लाइनर आपको ज्यादा परफेक्ट लुक देता है

मस्कारा

  • जब आपकी आँखों का अच्छे से मेकअप हो जाता है तब आपको अपने आँखों की पलकों को हाईलाइट करना चाहिए।
  • आखिरकार आपकी आँखों की पलके भी आँखों का हिस्सा होती है और उसके लिए आपको मस्कारा इस्तेमाल करना चाहिए।
  • आपके लिए Eye Makeup Tip है की आपको मस्कारा इस्तेमाल सबसे आखिर में ही करना चाहिए जो आपकी पलकों को डार्क और घना दिखाता है।

सनसेट आई मेकअप स्टेप बाइ स्टेप

  • अपनी आँखों पर थोड़ा सा प्राइमर लगा ले, इससे आपका आई शैडो नहीं फैलेगा और पूरे दिन टिका रहेगा।
  • अब अपने आँखों पर लूज़ पावडर को हल्के हाथ से लगाए और ध्यान रखे की इसका कम मात्रा में ही इस्तेमाल करना है।
  • अब बेस के लिए आँखों पर न्यूड आई शैडो के अलावा सिल्वर या वाइट आईशैडो लगा सकते है इससे रंग अच्छी तरह उभर के दिखेंगे।
  • अब आपको अपनी आँखों को तीन हिस्सों में बाटना है जिससे आप उस अनुसार शैडो लगा सके, इसलिए मन ही मन आँखों को तीन हिस्सों में बाँट ले।
  • लेकिन आँखों को तीन हिस्सों में बाँटने के पहले आप ये डिसाइड क्र ले की आपको सनसेट आई मेकअप होरिजेंटल करना है या वर्टीकल। फिर उस हिसाब से आँखों को तीन हिस्सों में बाँटे।
  • अगर आप वर्टीकल सनसेट आई मेकअप करना चाह रहे हैं तो इसमें पहला भाग आपकी आँखों के किनारे से लेकर आँखों की पुतली के शुरुआत तक होगा।
  • दूसरा भाग आँखों की पुतली और आखिरी बचा हुआ हिस्सा होगा।
  • अब अपनी आँखों की पलकों को हल्का सा खींच के पकड़ें और पीले रंग को सेकंड वाले हिस्से पर लगाए।
  • इसके पश्चात नारंगी रंग ले और इसे पलकों के तीसरे हिस्से में लगाए।
  • अब आँखों के पहले हिस्से में हल्का सा बरगंडी रंग लगाए।
  • जहाँ जहाँ कलर मिल रहे हैं, मुलयाम ब्रश की सहायता से उन्हें हलके से ब्लेंड करे।
  • अगर आप होरिजेंटल सनसेट आई मेकअप कर रहे तो आपको आँखों के पलको से स्टार्ट करना चाहिए।
  • पहले आप लाइट शेड लगा लें और थोड़ा ऊपर तक लगाए।
  • इसके बाद आप आँखों के पलकों के ऊपर डार्क शेड लगा लें।
  • अब मुलायम ब्रश की मदद से आप लाइट और डार्क शेड को बीच में मिक्स करे जिससे की आपको नया शेड मिल जाएगा।
  • अब आपको आई लाइनर लगाना है पर ध्यान रखे की यह अच्छी तरह लगे और साथ ही यह लिक्विड वाला लाइनर हो।
  • अब आपको अपनी पलकों को उभरने के लिए मस्कारा लगाना चाहिए जो आपको परफेक्ट लुक देगा।

इस तरह दे फाइनल टच

  • आप चाहे तो आँखों के किनारे पर बैगनी रंग का डार्क शेड भी लगा सकते हैं।
  • सबसे आखिर में काले लाइनर का इस्तमाल करें और मस्कारा से अंत करें।
  • यदि आप काजल लगाने के शौकीन है तो नीले या हरे रंग का काजल लगा सकते हैं।
  • यह लुक थोड़ा ड्रामेटिक है तो पार्टीज में ही अच्छा लगता है, इसे डेली ऑफिस या इंटरव्यू में ट्राय ना करे।

इस लेख में हमने आपको बताया की आपको सनसेट आई मेकअप करते समय कौन सी चीज़ो की जरूरत होगी और साथ ही यह मेकअप आप कैसे कर सकते है। अब आप भी अपने एक फंक्शन में सनसेट आई मेकअप को ट्राय करे। यह आपको एक बेहतरीन लुक देगा।

Loading...

You may also like...