Best Eye Cream For Dark Circles: आँखों के नीचे के काले घेरे दूर करेंगे ये बेस्ट आई क्रीम
हमारी आँखों के नीचे का हिस्सा बहुत ज्यादा नाज़ुक होता है। बस थोड़ी सी लापरवाही और आपके आँखों के नीचे का हिस्सा डैमेज हो जाता है। आप जब यंग रहते है तो इसका ख्याल नहीं रखते है, लेकिन इसका नतीजा यह होता है की 25 की उम्र में ही आँखों के नीचे काले घेरे और लाइन नजर आने लगती है।
आज कंप्यूटर और मोबाइल्स का इस्तेमाल इतना ज्यादा बढ़ गया है की आँखों के नीचे काले घेरे होना तो लाजमी है। इन्ही काले घेरो को अंग्रेजी में डार्क सर्कल्स भी कहा जाता है। आज के ज़माने में हर कोई किसी ना किसी मशीनी स्क्रीन के सामने बहुत ज्यादा वक़्त गुजारता है और इसी वजह से यह समस्या उसे घेर लेती है।
कुछ लोगो की चेहरे की त्वचा इतनी ज्यादा रेडिएंट होती है की डार्क सर्कल्स के चलते उनकी उम्र वास्तविक उम्र से भी बहुत ज्यादा नजर आने लगती है। वे वक़्त से पहले ही उम्रदराज लगने लगते हैं।
क्या आप भी अपने आँखों के नीचे के काले घेरे से परेशान है और उसके लिए सॉल्यूशन ढूंढ रहे है तो आप बिलकुल सही जगह पर आये है। क्योंकि आज के लेख में हम आपको बताने जा रहे है Best Eye Cream for Dark Circles.
Best Eye Cream for Dark Circles: खूबसूरत आँखों के लिए अपनाएँ इन क्रीम्स को
आपकी आँखों के नीचे काले घेरे होने के पीछे कई वजह है जैसे कंप्यूटर स्क्रीन को ज्यादा देखना, नींद की कमी, ठीक से खाना पीना ना होना, गर्भावस्था, शराब आदि का सेवन। हमने आपको इसके कारणों को इसलिए बताया ताकि आप क्रीम के इस्तेमाल के साथ साथ इन बातों पर भी गौर करे। जानते हैं Best Under Eye Cream जिससे आपको काले घेरे नहीं होंगे।
वी एल सीसी आलमंड अंडर आई क्रीम
- वी एल सी सी अंडर आई क्रीम की ख़ासियत यह है की इसमें कई प्राकृतिक सामग्री भरी पड़ी है।
- इस क्रीम में मौजूद मुख्य प्राकृतिक एक्सट्रेक्ट है कैमोमाइल।
- यह एक प्रकार का एंटी ऑक्सीडेंट है जो शरीर में मौजूद फ्री रेडिकल को दूर करता है।
- यदि आप आँखों के नीचे के काले घेरे दूर करने के लिए इस क्रीम का इस्तेमाल करते है तो इससे ना केवल आपके चेहरे के काले घेरे दूर होंगे बल्कि आपकी त्वचा की क्वालिटी भी सुधरेगी।
- यह एक अच्छा Eye Cream for Dark Circles है और यह आपकी त्वचा को एंटीऑक्सीडेंट प्रदान करता है और एक अच्छे मॉइस्चराइजर की तरह काम करता है।
ओले टोटल इफेक्ट्स 7 इन 1 एंटी एजिंग आई क्रीम
- ओले इतना फेमस ब्रांड है की आपको इसके लिए किसी इंट्रोडक्शन की जरुरत नहीं है।
- इस Dark Circle Cream से डार्क सर्किल दूर होते है। लेकिन यह क्रीम 30 की ऐज के बाद सभी को लगाने के लिए कहा जाता है, क्योंकि 30 साल की उम्र के बाद एजिंग की समस्या शुरू हो जाती है।
- इस क्रीम की मदद से आप आँखों के नीचे के काले घेरे को दूर कर सकते है, साथ ही इससे उम्र बढ़ने के कारण होने वाली समस्या भी दूर होती है।
- इसके इस्तेमाल से आँखों के आसपास झुर्रिया नहीं पड़ती हैं। इसके और भी कई फ़ायदों की यदि बात करे तो वो है:-
- यह त्वचा को मोइस्चराइज़ करती है। इसमें मौजूद काम्प्लेक्स विटामिन से आपके आँखों की सूजन दूर होती है।
- इसमें प्राकृतिक सामग्री जैसे एलोवेरा एक्सट्रेक्ट और खीरा मौजूद है, जिससे आँखों को ठंडक मिलती है और वो फ्रेश नजर आती है।
- यदि आप इस Dark Circles Under Eyes Cream को नियमित रूप से इस्तेमाल करते है तो आप अपनी आँखों को जवान दिखा सकते है। इस अंडर आई क्रीम को आप अपने चेहरे पर भी इस्तेमाल कर सकते है।
न्यूट्रीजेना फाईन फेयरनेस
- आपकी आँखों के नीचे की त्वचा जब काली पढ़ जाती है तो उसे ही डार्क सर्कल कहा जाता है।
- न्यूट्रीजेना फाईन फेयरनेस क्रीम इस काली पड़ी हुई त्वचा की रंगत ठीक करती है।
- इसलिए आँखों के नीचे के काले घेरे को कम करने के लिये यह एक उपयोगी क्रीम मानी गई है।
- यह शुष्क त्वचा को नमी देकर त्वचा में जान लाती है।
लोटस हर्बल नुत्रा आई रेजुवेनटिंग एंड करेक्टिंग आई जेल
- यदि आप हर्बल प्रोडक्ट को इस्तेमाल करने पर विश्वास रखते है तो आपको लोटस हर्बल नुत्रा आई रेजुवेनटिंग एंड करेक्टिंग आई जेल जरूर ट्राई करना चाहिए।
- इसमें हाइड्रोलाइज़ड वीट प्रोटीन मौजूद होता है। यह आँखों के नीचे के काले धब्बे और लाइन्स को कम करने में मदद करती है।
- इस क्रीम में मौजूद सोया बायो पेप्टाइड, आँखों के नीचे की त्वचा से पिगमेंटेशन कम होता है।
- इसमें मौजूद विटामिन A और विटामिन E त्वचा को अंदर से हाइड्रेट कर उसमे जान डालते देते है।
- यह क्रीम आँखों के नीचे की त्वचा को निखारता है और रेजुविनेटड करता है। यह बहुत प्रभावी Under Eye Cream है।
डार्क अवे डार्क सर्कल्स करेक्टिंग क्रीम
- यदि आपको केवल इम्पोर्टेड प्रोडक्ट इस्तेमाल करना अच्छा लगता है, तो डार्क अवे डार्क सर्कल्स करेक्टिंग क्रीम आपके लिए अच्छा विकल्प है।
- इस पर आप बिना किसी टेंशन के भरोसा कर सकते है।
- आपको बता दें की डार्क सर्किल का मुख्य कारण ब्लड पिगमेंटेशन होता है। इस क्रीम के नियमित इस्तेमाल से आप इन्हें ठीक कर सकते है।
- इस क्रीम की मदद से आँखों की सूजन दूर होती है।
- इससे आपके आँखों के डार्क सर्किल पूरी तरह से ठीक हो जाते है। यह Best Cream for Dark Circles मानी जाती है।
सात्विक आर्गेनिक आई केयर
- अगर आप अपनी त्वचा को फिर से जवान बनाना चाहते है तो आपको सात्विक आर्गेनिक आई केयर क्रीम को इस्तेमाल करना चाहिए। इसमें मौजूद एरोमा आयल आपकी त्वचा को सुधारता है।
- यह डार्क सर्कल के लिए सबसे बेस्ट क्रीम है। आइये नजर डालते है इसके कुछ फायदों के बारे में:-
- यह आँखों के आसपास की त्वचा से झुर्रियों को दूर करती है।
- इससे आपकी आँखों की थकान दूर होती है और आप तरोताजा नजर आते है।
- यह Best Under Eye Cream for Dark Circles मानी जाती है और यह त्वचा की टोन को भी सुधारती है।
- इस क्रीम को लगाने से सूजन और फाइन लाइन्स दूर होती है।
- यह ब्लड सर्कुलेशन को बढाने में सहयोगी है, इसलिए इसे लगाने से बढ़ती उम्र के लक्षण आँखों पर नहीं दिखाई देते है।
ऊपर आपने जाना Best Eye Cream For Dark Circles. इन क्रीम की मदद से आप अपने आँखों के नीचे के काले घेरे को दूर कर सकते है। यदि आपको नहीं समझ आ रहा है की कौन सा क्रीम आपके लिए बेस्ट है तो आप किसी अच्छे सलून या स्किन केयर स्पेशलिस्ट से डिसकस कर सकते है।