Homemade Face Pack In Hindi: टैनिंग की समस्या दूर करें

सूर्य की किरणों से हमारी त्वचा का रंग काला पड़ जाता है, इसे टैनिंग कहते है। यह समस्या गर्मी के दिनों में ही नहीं हर मौसम में होती है।

परेशानी की बात यह है की टैनिंग आसानी से नहीं जाती है और किसी को भी अच्छा नहीं लगता की उनके चेहरे पर एक काली परत जम जाये।वैसे तो टैनिंग से बचने के लिए मार्केट में बहुत सारे सनस्क्रीन उपलब्ध रहते है।

लेकिन इनसे भी इतना फर्क नहीं पढता जितना की यह दावा करते है। साथ ही कुछ लोगो की त्वचा पर सनस्क्रीन सूट भी नहीं करता है और उनकी त्वचा ऑयली दिखती है। इसका मतलब यह तो नहीं की हम घर से बाहर निकलना ही छोड़ दे।

आपको बता दे की आपको इसके लिए ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योंकि आपके घर में कुछ चीज़े उपलब्ध होती है जिनसे आप टैन की समस्या से निजात पा सकते है, आइये जाने Homemade Face Pack In Hindi के बारे में।

Homemade Face Pack In Hindi : इन पैक के इस्तेमाल से त्वचा को बनाये बेदाग

Anti Tan Face Pack

दही और नींबू से बना पैक

  • दही और नींबू से बने पैक के इस्तेमाल से आप अपनी त्वचा को बेदाग और कोमल बना सकते है साथ ही यह आपके लिए एक बहुत ही अच्छा Anti Tan Pack साबित होता है।
  • दरहसल नींबू में ब्लीचिंग गुण होते हैं जो त्वचा की रंगत को हल्का करते है और दही एक नैचुरल मॉइश्चराइजर है जो त्वचा को कोमल बनाता है।
  • प्रयोग के लिए चेहरे को अच्छे से धो ले और फिर दही और निम्बू का पेस्ट बनाले।
  • 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाए और फिर गुनगुने पानी से धो ले।

कच्चा दूध और हल्दी से बना पैक

  • कच्चे दूध में मौजूद लेक्टिक एसिड त्वचा की रंगत निखारता है और उसे मुलायम बनाता है।
  • हल्दी भी आपकी त्वचा के रंग को अच्छा करने में मदद करती है।
  • प्रयोग के लिए कच्चे दूध में एक चम्मच हल्दी का पाउडर मिला ले, चाहे तो कुछ बूंद नींबू के रस की मिला सकते है।
  • अच्छे से मिलाकर इस मिश्रण को प्रभावित भाग पर लगाएं।
  • 10 से 15 मिनट तक सूखने दें और फिर ठन्डे पानी से चेहरा धो ले।

टमाटर के गूदे से बना पैक

  • टमाटर प्राकृतिक टोनर का काम करता है। इससे टैनिंग दूर होती है साथ ही साथ यह चेहरे के ब्लैकहेड्स का भी सफाया करता है।
  • प्रयोग के लिए एक कटोरी में इसका गुदा निकाले और इसमें नींबू का रस डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए।
  • अब इस मिश्रण को टैनिंग वाली त्वचा पर लगायें। इस पैक को लगाने के बाद एक ही हफ्ते में आपको त्वचा पहले से बेहद साफ़ नजर आएगी।

ओट्स का फेस पैक

  • इसे बनाने के लिए पहले ओट्स लें फिर उसमें कच्चा दूध मिलाये, थोड़ी-सी हल्दी डालें और कुछ बूंद नींबू का रस मिला लें।
  • सभी चीज़ो को मिलाते समय ध्यान रखे कि पेस्ट को गाढ़ा रखना है तो उस हिसाब से चीजे मिलाए।
  • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाए और सूखने तक का इंतज़ार करें।
  • जब फेस पैक अच्छी तरह से सुख जाए तब अपने चेहरे को ठन्डे पानी से धो लें। टैनिंग हटाने का यह बहुत ही कारगर तरीका है।

एलोवेरा जेल फेस पैक

  • एलोवेरा जेल से फेस पैक बनाने के लिए आप आधा चम्मच शहद लें, उसमें दही मिलाए और फिर उसमे थोड़ा खीरे का रस मिला कर मिश्रण तैयार कर लें।
  • अब इस मिश्रण को आप एलोवेरा जेल के साथ मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें।
  • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा कर कम से कम 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें।
  • फिर अपने चेहरे को सादे पानी से धो लें। चाहे तो धुप में से आते ही इस पैक को लगा ले यह एक बेहतर Tan Removal Face Pack है।

आलू का फेस पैक

  • आलू का फेस पैक बनाने के लिए आप आलू को छील कर मिक्सी में पीस लें।
  • आप इसमें नींबू का रस मिला दें और पेस्ट तैयार कर ले।
  • अब इस पैक को अपने चेहरे पर लगाए और 20 से 25 मिनट तक लगा रहने दे।
  • इसके बाद आप अपना चेहरा पानी से धो लें। टैनिंग दूर हो जाएगी।

ग्लिसरीन और चीनी का फेस पैक

  • चीनी त्वचा पर आई टैनिंग को दूर करता है और ग्लिसरीन त्वचा को नमी प्रदान करता है।
  • इस फेसपैक को बनाने के लिए आप पहले 1 चम्मच चीनी में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाए। इसके बाद इस में ½ चम्मच ग्लिसरीन मिला कर मिश्रण तैयार कर लें।
  • आप इस मिश्रण को जहाँ जहाँ टैनिंग हो रही है वहां मसाज करते हुए लगाए।
  • मसाज 10 मिनट तक करे, इसके बाद ठन्डे पानी से धो लें। टैनिंग से प्रभावित त्वचा ठीक हो जाएगी।
  • इस मिश्रण में नींबू रंगत निखारने का काम करता है क्योंकि नींबू प्राकृतिक रूप से ब्लीचिंग तत्वों से युक्त होता है।

गुलाबजल के साथ नींबू और खीरे का फेस पैक

  • नींबू में त्वचा का रंग साफ़ करने के गुण होते है जो आपकी रंगत निखारने में काम आते है। नींबू बाजार में मिलने वाले कई Tan Removal Face Pack Products में भी इस्तेमाल होता है।
  • इस फेस पैक को बनाने के लिए आप नींबू के रस में थोड़ा गुलाबजल मिला लें और सतह ही थोड़ा खीरे का रस मिला लें।
  • गुलाबजल और खीरा त्वचा को आराम पहुँचाता है और ठंडक प्रदान करता है।
  • इस मिश्रण को आप टैनिंग से प्रभावित जगह पर लगाए लाभ होगा।

बेसन और हल्दी का फेस पैक

  • हल्दी में कई औषधीय गुण होते है जो आपको कई प्रकार के इन्फेक्शन से बचाने का काम करते है।
  • इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन में थोड़ी सी हल्दी मिला लें और फिर उसमे 1 चम्मच दूध मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • इस पेस्ट को आप अपने चेहरे पर लगा लें और 20 मिनट तक लगा रहने दें।
  • अब आप अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।

नींबू, टमाटर और दही का फेस पैक

  • यह फेस पैक आपकी त्वचा से टैनिंग दूर करने के साथ साथ दाग धब्बो को भी हटाने में मदद करता है।
  • इस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच टमाटर का गुदा लें फिर इसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिला लें और साथ ही 1 चम्मच दही मिला लें।
  • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाए और सूखने दें।
  • सूखने के बाद ठन्डे पानी से अपना चेहरा धो लें।

ऊपर बताए गए फेस पैक टैनिंग को दूर करने के लिए बहुत फायदेमंद है। यह प्राकृतिक है तो इससे कोई नुकसान भी नहीं होगा। यदि इन मे से किसी का प्रयोग करने से आपको आपकी त्वचा रूखी लग रही हो तो थोड़ा सा फ्रेश एलो वेरा जेल लगाए।

Loading...

You may also like...