Face Waxing Tips: चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने का आसान तरीका

हर महिला चाहती है कि उसका चेहरा दमकता रहे। महिलाएं चेहरे की चमक को बरक़रार रखने के लिए चेहरे पर कई तरह के उत्पादों का भी प्रयोग करती है।

चेहरे को सुन्दर बनाने के लिए महिलाएं पार्लर का भी सहारा लेती है। जहाँ पर वह अपने चेहरे पर क्लीनअप से लेकर फेशियल तक करवाती है।

अधिकतर महिलाएं अपने फेस से बालों को भी हटाती है ताकि वह सुन्दर दिख सके। चेहरे के बालों को हटाने के लिए ज्यादातर महिलाएं थ्रेड का उपयोग करती है। कुछ महिलाओं के चेहरे पर बालों की संख्या अधिक मात्रा में होती है। जिस कारण उन्हें थ्रेड से निकालना संभव नहीं हो पाता है।

चेहरे पर बालों को वैक्सिंग के जरिये हटाया जाता है, ताकि चेहरा आकर्षक लगे। चेहरे पर से बालों को हटाने के लिए जानते है Face Waxing Tips in Hindi.

Face Waxing Tips in Hindi: वैक्सिंग से करें चेहरे के बालों को दूर

Face Waxing Tips in Hindi

जानिए फेस वैक्सिंग करने की विधि:-

  • वैक्स
  • क्‍लीजिंग
  • मॉइस्चराइजर
  • एक्सफोलीएट

इन स्टेप्स को फॉलो करें

एक्सफोलीएट करे

  • जब भी आप अपने चेहरे पर वैक्सिंग करना चाहती है तो उससे एक दो दिन पहले ही अपने चेहरे को स्क्रब कर लें।
  • ऐसा करने से चेहरे की मृत कोशिकाएं हट जाती है
  • स्क्रब करने से नए बालों के बढ़ने की गति कम हो जाती है।

वैक्स का सही चुनाव

  • जब भी वैक्स खरीदे इस बात की पूरी जाँच कर लें कि वह आपकी स्किन के लिए परफेक्ट है या नहीं।

चेहरे पर करें क्‍लीजिंग

  • वैक्सिंग करने से पहले चेहरे को साफ करना ज़रूरी होता है।
  • इसके लिए आप चेहरे और हाथों को पानी से अच्छी तरह धो लें। आप चाहे तो चेहरे को क्‍लीजिंग मिल्क से भी साफ कर सकती है।

वैक्स को अपनी सुविधा अनुसार गर्म करें

  • वैक्स को चेहरे पर लगाने से पहले उसे कितने तापमान तक गर्म करना उन निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ लें।
  • आप हाथ लगाकर भी चेक कर सकती है कि वैक्स चेहरे के अनुसार ज्यादा गर्म तो नहीं हुआ है।

वैक्स को चेहरे पर कैसे लगाएं

  • वैक्स की एक पतली परत को चेहरे पर लगाएं।
  • इसके बाद चेहरे पर एक पट्टी रखें उसे कुछ समय के लिए वैसे ही रहने दें।
  • फिर इस पट्टी को तेज़ी के साथ बालों के विकास की विपरीत दिशा की ओर खीचें।

चेहरे पर मॉइस्चराइज का उपयोग

आवश्यक सावधानियां

  • यदि आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो पहले वैक्स को अपने हांथो और पैरों पर लगाकर देखे कि वह आपकी त्वचा को सूट कर रही है या नहीं।
  • वैक्स को ज्यादा गर्म करने पर एक बार चेक कर लें वह चेहरे के लिए ठीक है या नहीं क्योंकि ज्यादा गर्म वैक्स के उपयोग से आपकी स्किन ख़राब हो सकती है।
  • Face Waxing at Home करते समय इन सावधानियों का विशेष ध्यान रखें।

नेचुरल तरीके से पाएं छुटकारा

कच्चे पपीते का इस्तेमाल करें

  • पहले कच्चे पपीता के गूदे को निकाल लें और पीस ले।
  • अब उसमें हल्की सी हल्दी मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें।
  • आप इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट तक के लिए मालिश करें।
  • इससे आपको धीरे धीरे अनचाहे बालों से छुटकारा मिलेगा।

बेसन और दही का इस्तेमाल करें

  • पहले बेसन और दही को मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • अब इस पेस्ट को अपने अनचाहे बालों पर लगाएं।
  • अब इसे 20 मिनट तक सूखने दें और फिर हलके हाथ से रगड़कर निकाल लें।
  • अब अपने चेहरे को साफ़ पानी से धोएं।

Upper Lip Hair Removal के लिए

थ्रेडिंग

  • बहुत सी महिलाएं अपने अपर लिप्स के हेयर को हटाने के लिए थ्रेडिंग का इस्तेमाल करती है।
  • ज्यादातर महिलाओं को अपर लिप्स पर हेयर की ग्रोथ कम होती है तो वो आसानी से थ्रेडिंग से निकल जाती है।
  • अगर अपर लिप्स पर हेयर्स की ग्रोथ ज्यादा है तो यह थ्रेडिंग से आपको कई ज्यादा दर्द सेहन करना पड़ सकता है।

वैक्सिंग

  • कई महिलाएं अपर लिप्स के हेयर्स को रिमूव करने के लिए वैक्सिंग का भी सहारा लेती है।
  • अपर लिप्स की वैक्सिंग भी उसी तरह होती है जिस तरह बाकि बॉडी पार्ट्स की वैक्सिंग की जाती है।
  • अपर लिप्स के हेयर्स को थोड़ा ध्यान से आराम से वैक्स किया जाता है।
  • अपर लिप्स के हेयर्स पर ज्यादा गर्म वैक्स का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इससे त्वचा को हानि पहुँचती है।

अपर लिप्स के हेयर्स को हटाने के लिए करें ये उपाय

हल्दी पाउडर और बेसन

  • एक चम्मच हल्दी पाउडर लें फिर उसमें बेसन मिला लें।
  • इसके बाद इसमें पानी मिलाकर पेस्ट बना लें।
  • अब इस पेस्ट को अपने अपर लिप्स पर लगाएं।
  • इस पेस्ट को सूखने दें और उसके बाद हल्के हाथ से रगड़ते हुए निकालें।
  • ऐसा आप रोज़ाना करें धीरे धीरे अपर लिप्स के बाल खत्म हो जाएंगे।

हल्दी के साथ शहद का इस्तेमाल

  • थोड़ी हल्दी में थोड़ा शहद मिला कर पेस्ट बना लें।
  • आप इसे अपर लिप्स पर लगाएं और 30 मिनट तक के लिए लगा रहने दें।
  • रोज़ इस पेस्ट के इस्तेमाल से आपके अपर लिप्स की ग्रोथ बंद हो जाएगी।

चुकंदर और गाजर

  • आप अपर लिप्स पर चुकंदर और गाजर का जूस मिक्स कर लगाएं।
  • इसके बाद 1 मिनट तक लगा रहने दें।
  • इसके बाद 3 से 4 मिनट तक के लिए मालिश करें और फिर 10 मिनट तक सूखने दें।
  • इसके बाद अपने चेहरे को धो लें।

शहद, निम्बू और चीनी

  • अपर लिप्स के हेयर्स को हटाने के लिए शहद, निम्बू और चीनी को मिला लें।
  • इस पेस्ट को हल्का गर्म करें और भी अपर लिप्स के हेयर ग्रोथ की डायरेक्शन के अकॉर्डिंग लगाएं।
  • अब 15 मिनट तक के लिए मसाज करें।
  • उसके बाद पानी से धो लें।

यहाँ आपने जाना कि आप किस तरह अपने चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते है। यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। साथ ही ऊपर दिए नेचुरल वैक्स के तरीके आपके लिए Best Face Wax का काम करेंगे। अगर आपको भी अनचाहे बालों से छुटकारा चाहिए तो यहाँ बताई गई बातों का ध्यान रखें।

Loading...

You may also like...