Home Remedies for Open Pores in Hindi: छिद्रों से छुटकारा पाने के घरेलू उपचार
यदि ध्यान से देखे तो हमारी त्वचा में छोटे छोटे रोम छिद्र होते है। त्वचा के छिद्र बहुत छोटे होते है जिसके कारण दिखाई नहीं देते। लेकिन कुछ लोगो के चेहरे पर बडे बडे़ रोम छिद्र याने पोर्स हो जाते हैं।
इन रोम छिद्रो के कारण चेहरा डल और बढ़ी उम्र का दिखाई देता है। यह समस्या खास तौर पर तैलीय त्वचा वालो के साथ होती है। यह रोम छिद्र त्वचा को सांस लेने में मदद करते है।
यदि यह छिद्र बंद हो जाए तो त्वचा पर मुहांसे होने लगते है। किंतु यदि किसी की त्वचा के छिद्र बहुत बड़े होते है तो उनमे धूल मिटटी जमा होने लगती है और ब्लैकहेड्स होने लगते है।
रोम छिद्र बड़ा हो जाने का कारण तनाव, आनुवांशिक कारण या धूप में ज्यादा रहना हो सकता है। आप इन्हे हटा तो नहीं सकते, लेकिन हां इन्हे छोटा ज़रुर कर सकते हैं। आज के लेख में हम आपको बता रहे है Home Remedies For Open Pores in Hindi.
Home Remedies for Open Pores in Hindi: त्वचा के खुले बड़े छिद्र कम करने के उपाय
क्या होते हैं Open Pores?
- हमारी त्वचा में अनेक रोम छिद्र होते है जिनकी मदद से साँस लेने में सहायता मिलती है। लेकिन जब यह छोटे छोटे रोम छिद्र बड़े हो जाते है तो यह कई तरह की समस्याएं उत्पन्न करते है जैसे की इसके कारण त्वचा तैलिये हो जाती है।
- चेहरे पर मुंहासे होने लगते है। साथ ही यह अच्छे नहीं दिखते है इसके दिखने से चेहरे की सुंदरता खो जाती है।
त्वचा पर हो जाने वाले Large Pores को आप घरेलू उपायों की मदद से दूर कर सकते है। आईये जानते है कुछ असरकारी घरेलू उपायों के बारे में।
टमाटर
- टमाटर में प्राकृतिक एसिड मौजूद होता है जो त्वचा में मौजूद तेल को संतुलित करता है और पोर्स को सिकोड़ देता है।
- यह त्वचा में मौजूद धूल मिट्टी को साफ़ कर ब्लैकहेड्स और मुहांसो की समस्या को भी दूर करता है।
- प्रयोग के लिए चेहरे पर टमाटर का पल्प लगाए और हाथों से हल्की मसाज करें।
- कम से कम आधे घंटे के लिए इसे चेहरे पर ही लगा रहने दें और फिर हल्के गुनगुने पानी से धो ले।
बेकिंग सोड़ा
- त्वचा के लिए बेकिंग सोड़ा के कई फायदे है, यह त्वचा से मृत कोशिकाओं को हटाता है।
- साथ ही यह रोमछिद्रों में जमी धूल-मिट्टी साफ़ करता है जिससे Pores on Face को छोटा करने में मदद मिल जाती है।
- प्रयोग के लिए एक कटोरी में दो चम्मच बेकिंग सोड़ा और एक चम्मच पानी मिलाकर पेस्ट बना लें।
- इसे चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
शहद
- शहद में भी त्वचा में कसाव लाने वाले गुण मौजूद होते है।
- शहद को 15 मिनट चेहरे पर लगाने से आपकी त्वचा साफ, दमकती होती है और इसके कसावट आती है।
- यह एक अच्छे Pore Minimizer के तौर पर कार्य करता है।
गुलाबजल और खीरे
- गुलाबजल और खीरा दोनों मिलकर त्वचा के रोमछिद्रों को सिकुड़ने में मदद करता है।
- खीरा एस्ट्रिंजेंट की तरह काम करता है और गुलाबजल त्वचा के पीएच स्तर को संतुलित करता है।
- प्रयोग के लिए 2 चम्मच गुलाबजल में बराबर मात्रा में खीरे का रस मिलाये।
- इसे चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट रखने के बाद चेहरा धो ले।
एलोवेरा का इस्तेमाल
- एलोवेरा त्वचा और बालों के लिए बहुत ही फ़ायदेमंद होता है। यह त्वचा में नमी को बरक़रार रखने में मदद करता है।
- इसका इस्तेमाल करने से रोम छिद्र में संकुचन आने लगता है और उनका आकार छोटा होने लगता है।
- एलोवेरा के इस्तेमाल के लिए आप इसे डायरेक्ट पत्ते से निकाल कर भी लगा सकते है या फिर बाजार में भी एलोवेरा जेल उपलब्ध रहता है जिसका उपयोग किया जा सकता है।
- इसे अपने चहरे पर लगाए और फिर कुछ देर लगे रहने के बाद साफ पानी से चहरे को धो ले।
- यह रोम छिद्रो को कम करने के साथ साथ त्वचा में चमक भी लाता है, इसे Best Pore Minimizer माना जाता है।
पपीता जो करे रोम छिद्र को कम
- पपीता भी रोम छिद्र को कम करने के लिए फ़ायदेमंद होता है। इसमें पाए जाने वाले गुण रोम छिद्र के संकुचन का कार्य करते है और Open Pores Treatment में फ़ायदेमंद होते हैं।
- इसका इस्तेमाल करने से रोम छिद्र टाइट लगते है। इसका इस्तेमाल करने के लिए पका हुआ पपीता ले लें और उसके गूदे को अच्छी तरह से मसल ले। फिर इसे चेहरे पर लगा लें। कुछ देर के लिए ऐसा ही लगा रहने दे।
- उसके बाद चेहरे को हलके गर्म पानी से धो लें। ऐसा करने से रोम छिद्र कम होने लगते है और त्वचा में ग्लो भी आता है।
रोम छिद्र के लिए अन्य उपाय
- उपरोक्त उपायों के अतिरिक्त मुल्तानी मिटटी भी बहुत ही Open Pores on Face को कम करने में असरकारी होती है। यह त्वचा से आयल को निकालने में भी मदद करती है। इसके उपयोग के लिए मुल्तानी मिटटी में गुलाबजल को मिला कर चेहरे पर लगाए और उसे सूखने दे। फिर कुछ देर बाद चेहरे को पानी से धो लें। यह रोम छिद्र को कम करती है और त्वचा से अतिरिक्त आयल को भी निकालती है।
- बेसन का इस्तेमाल भी त्वचा के लिए बहुत ही फ़ायदेमंद होता है। इसका उपयोग कर आप रोम छिद्र को कम कर सकते है। बेसन का पैक बना कर चेहरे पर लगा ले और उसे सूखने दे। चेहरा सूखने के बाद पानी से धो ले। कुछ दिन इसे नियमित रूप से करे। आपको इसका असर दिखने लगेगा। त्वचा भी साफ होने लगेगी।
- यदि आप चेहरे पर केले का पैक बनाकर लगाते है तो यह भी Large Pores on Face के लिए अच्छा होता है। इसके लिए पके हुए केले का इस्तेमाल किया जाता है। केले के गूदे को चेहरे पर लगा कर कुछ देर के लिए छोड़ दें और फिर थोड़ी देर बाद चेहरे को साफ पानी से धो लें। ऐसा करने से रोम छिद्र कम होने लगते है। केले में पाए जाने वाले तत्व रोम छिद्र के संकुचन के लिए फ़ायदेमंद होते है और इससे त्वचा भी निखरती है।
इस तरह आप कुछ घरेलू उपायों की मदद से अपने बढे हुए रोम छिद्र को कम कर सकते है। यह सारी चीजें आपको हर घर में आसानी से मिल जाती है जिनका आप बड़ी सरलता से इस्तेमाल कर सकते है। इन चीजों का इस्तेमाल करने से आपको साइड इफ़ेक्ट भी नहीं होते है। फिर भी यदि आपको किसी प्रकार की समस्या आती है तो आप इन उपायों को बंद कर सकते है और डॉक्टर को दिखा सकते है।