Nimbu Benefits For Hair In Hindi: नींबू की मदद से बालों को रंगने के उपाय

क्या आप अपने बालों को डाई करना चाहते हैं, लेकिन डाई में मौजूद रसायनों के वजह से बालो को नुकसान पहुँचता है| इसलिए बालो को रंगने की इच्छा होने के बावजूद भी आप इससे कतराते है|

इसलिए यदि आप अपने बालो को रंगने के लिए प्राकृतिक तरीके तलाश रहे है ताकि आपको केमिकल्स का इस्तेमाल ना करना पड़े और ना ही सैलून में पैसे खर्च करने पड़े|

तो हम आपको बता दे की आपके रसोई में ही ऐसी चीज़े मौजूद है जिससे आप अपने बालो को रंग सकते है|नींबू की मदद से आप अपने बालो को लाइट कलर दे सकते है और उन्हें हाईलाइट कर सकते है|

और आपको बतादे की बालों को हाईलाइट करने के लिए आपको केवल एक नींबू की ही जरुरत होती है|

Nimbu Benefits For Hair In Hindi इसकी पूरी जानकारी आप इस लेख के द्वारा जान सकते है|

Nimbu Benefits For Hair In Hindi: जाने नींबू की मदद से बालों को कैसे रंगे

How to Dye Your Hair with Lemon

डाई तैयार करने का तरीका

  • आपके बालो के लिए रंग बनाने के लिए आपको नींबू की जरुरत होगी|
  • आपके बालो की लेंथ कितनी है, आप अपने पुरे बालो को रंगना चाहते है, या केवल हाइलाइट कर रहे हैं इस हिसाब से नींबू लेले|
  • नींबू पर हाथ की हथेली से दबाव बनाये और कठोर सतह पर रोल करें|
  • इस तरह से आप अच्छे से इसका रस बाहर निकाल पाएंगे|
  • एक कप पानी उबाल लें और इस गर्म पानी के साथ, ताजा निचोड़ा हुआ नींबू का रस मिलाएं।
  • इस बात का ख्याल रखे कि रस और पानी की मात्रा समान हो।
  • इस मिश्रण में संतरे का रस बराबर मात्रा में मिलाये|

इसे अप्लाई करे

  • अब इस मिश्रण को आपको बालो पर अप्लाई करना है| इसे अप्लाई करने के दो तरीके है|
  • यदि आपको पुरे बालो का रंग बदलना है तो बालों में अच्छी तरह से नींबू के मिश्रण को लगाले|
  • और यदि आपको बालो को हाईलाइट करना है तो इस मिश्रण को स्प्रे वाले बोतल में भरें और पार्शियल बालो को कवर करे|

सूरज की धुप ले

  • आपको अपने बालो के रंग को बदलने के लिए धुप में एक या एक से ज्यादा घंटे बैठना होगा|
  • इसके लिए एक स्थान चुनें और ऐसे बैठे की सूरज की रौशनी आपके ऊपर आये|
  • लंबे समय तक धुप में बैठने पर आपकी त्वचा ख़राब हो जाएगी इसलिए आपको सनस्क्रीन पहनने की सलाह दी जाती है|

बालो को धो ले

  • धूप में बैठने के पश्चात बालों को गुनगुने पानी से अच्छी तरह धोना है|
  • इसके पश्चात अच्छी क्वालिटी वाले कंडीशनर को बालों में लगाएं और कुछ देर सूखने दें।
  • ऐसा कुछ हफ्तों तक लगातर करें, जब तक आपके बाल हाईलाइट नहीं हो जाते|
Loading...

You may also like...