How To Keep Romance Alive: रिश्ते में रोमांस को बरकरार रखने के लिए अपनाएँ ये टिप्स

वैसे तो प्यार का रिश्ता बिना शर्तों के होता है लेकिन इसके बावजूद भी यदि आप किसी के साथ किसी रिश्ते में हों, चाहे वो रिश्ता गर्लफ्रेंड – बॉयफ्रेंड का हो या फिर मैरिड कपल का रिश्ता हो, रिश्ते में हमेशा ताजगी रखने के लिए रोमांस का होना बहुत ज़रुरी होता है।

यह बहुत सारे कपल्स के बीच देखा गया है की शुरुआत में तो उनके बीच बहुत प्यार रहता है, लेकिन बाद में वो पहले की तरह लाइफस्टाइल नहीं जी पाते। यदि आप अपने रिश्ते को बोरियत से बचाना चाहते है तो उसमे वही पहले वाला रोमांस को बरकरार रखना बहुत ज़रूरी है।

इसके अलावा हम आपको यह भी बता दें की रोमांस की कोई निश्चित परिभाषा भी नहीं है। हर रिश्ते और हर व्यक्ति के लिए इसका दायरा और जरुरत अलग अलग होती है। एक पुरुष रोमांस को अलग तरीके से देखता है और एक महिला अलग तरीके से।

शादी के बाद का रोमांस अलग होता है वही शादी के पहले वाले लव कपल का अलग। इसलिए आज के लेख में हम आपको बता रहे है How To Keep Romance Alive ताकि आप अपने पार्टनर को स्पेशल फील करवाएं और अपने रिश्ते में वही पहले वाली बात ला पाए।

How To Keep Romance Alive: रिश्ते को सफल बनाए रखने के लिए रोमांस है जरूरी

How To Keep Romance Alive

हर दिन अपने पार्टनर को एप्रिशिएट करें

  • कपल को अपने पार्टनर के साथ सुबह से शाम तक बातचीत शेयर करने का बहुत मौका मिलता है।
  • इसलिए छोटी छोटी बातों पर भी अपने पार्टनर को एप्रिशिएट करे। इससे उनका उत्साह बढ़ेगा और दोनों के बीच सम्बन्धो में भी मिठास आएगी ।   
  • यदि आप साथ है तो उस दिन अपने पार्टनर को दी गयी छोटी सी स्माइल और एक किस आप दोनों के रिश्ते को बेहतर बनाये रखती है

अपने पार्टनर को सरप्राइज दे

  • आपका दिया गया एक छोटा सा सरप्राइज आपके हर एक दिन को स्पेशल बना सकता है।
  • यहाँ हमारे कहने का मतलब गिफ्ट खरीदने से बिलकुल नहीं है, इसके बजाय सरप्राइज का मतलब या तो आप फ्रीज डोर पर उनके लिए एक लवली नोट छोड़ दे, उनके पसंद का ब्रैकफास्ट तैयार कर दे।
  • इसके अलावा एक सेक्सी वॉयस मैसेज भी आपके पार्टनर और आपके बीच के रोमांस को बरक़रार रखने में मदद करेगा।
  • साथ ही आप अपने पार्टनर की छोटी छोटी पसंदीदा चीजों को भी पूरा कर सकते हैं। इससे भी आपके बीच सम्बन्ध मधुर बने रहेंगे ।
  • आप अपने पार्टनर की खुशियों का ख्याल रखे, ऐसा करने से आप अपने रिश्ते को बहुत आगे तक ले जा सकते है और अपने रिश्ते को हमेशा खुशनुमा बना कर रख सकते है ।

एक दूसरे के साथ टाइम व्यतीत करें

  • रिश्ते को बेहतर बनाने के लिए एक दूसरे को टाइम देना बहुत ज़रुरी होता है।
  • यदि आप दोनों हस्बैंड वाइफ ऑफिस गोअर है और दिन भर बिजी रहते है तो रात में कुछ समय अपने बीच की बाते शेयर कर सकते है।
  • यदि आप बॉयफ्रेंड गर्लफ्रेंड है तो वीकेंड में एक बार मूवी या डिनर पर जा सकते है।
  • यकीन मानिये एक दूसरे से बाते करना, एक दूसरे को सुनना हर रिश्ते के लिए ज़रूरी है।
  • हर व्यक्ति चाहता है की कोई ऐसा उसकी लाइफ में हो जो उनके दिल की बात सुने और जिसके साथ वह अपने बातों को शेयर कर सके।
  • इसलिए यदि आप अपने रिश्ते को आगे बढ़ाना चाहते है तो अपने पार्टनर के साथ थोड़ा समय ज़रुर गुजारें।
  • अपने व्यस्त दिनचर्या में से थोड़ा सा समय अपने लिए निकाल कर अपनी बाते शेयर करे ।

एक दूसरे के करीब आएं

  • रिश्ते में रोमांस जगाने के लिए एक दूसरे के करीब आना भी ज़रुरी होता है। क्योंकि आप माने या ना माने इसके बिना भी रिश्ता निभाना मुश्किल है।
  • इसे आप यहाँ सेक्स से जोड़ कर मत देखिये। आप अपने पार्टनर को हग और किस दे सकते है। यह आपके रिश्ते के मर्यादा के अनुसार होना चाहिए।
  • जितना संभव हो सके अपने पार्टनर के करीब आये । दूरियाँ रिश्तों को तोड़ने का कार्य करती है। इसलिए अपने रिश्तों के बीच दूरियों को ना आने दे ।

कहीं बाहर जाने का प्लान बनाये

  • अपने रिश्ते को मजबूत बनाये रखने के लिए एक ब्रेक भी ज़रूरी होता है । हम अपने कामो में इतना बिजी हो जाते है की एक दूसरे से बात करने का समय भी नहीं रहता है ।
  • इसलिए कुछ समय निकाल कर कहीं घूमने का प्लान बनाये । ऐसा करने से आपके बीच के सम्बन्धो को मज़बूती मिलेगी और साथ ही आपके बीच रोमांस भी जागेगा । इसके लिए आप किसी रोमेंटिक जगह का भी चुनाव कर सकते है । साथ ही ऑनलाइन भी जगहों को सर्च कर सकते है । आजकल बहुत से रोमेंटिक प्लेसेस है जहाँ पर आप अपना समय बिता सकते है ।

अपने आपसी झगड़ो को कहे बाय बाय

  • कहा जाता है की झगडे करने से प्यार बढ़ता है । लेकिन यह हर जगह हर रिश्ते के लिए ज़रुरी नहीं होता है ।
  • कभी कभी झगडे इतने बढ़ जाते है की वह आपके रिश्ते को भी ख़राब कर देते है इसलिए ऐसी नौबत ना आने दे ।
  • यदि दोनों के बीच झगड़ा हो तो एक को ही बोलने दे दूसरे को उस समय शांत रहना चाहिए ।
  • ऐसा करने से आपके झगडे बढ़ेंगे नहीं और आपके बीच प्यार में वृद्धि होगी।
  • जितना हो सके अपने बीच झगड़ो को नहीं होने दे ।

एक दूसरे को दे सम्मान

  • एक रिश्ते को आगे बढ़ाने के लिए एक दूसरे को सम्मान देना बहुत जरूरी होता है । यदि आप अपने पार्टनर से सम्मान की इच्छा रखते है तो उसे भी सम्मान दे तभी आपको सम्मान मिलेगा और सामने वालों को यदि आप सम्मान देते है तो उससे आपके प्रति स्नेह बढ़ता है ।
  • साथ ही वह आपकी खुशियों का भी ख्याल रखने के लिए हमेशा तैयार रहेगा ।    

नोट: रोमांस करने से पहले यह जानना बहुत जरूरी है कि आपके पार्टनर की जरूरतें क्‍या हैं। इसलिए लेडी पहले यह जानने की कोशिश करे की पुरुष क्या चाहता है, उसी तरह पुरुष भी जानने की कोशिश करे की महिला क्या चाहती है। इससे आप एक दूसरे के बीच बेहतर रोमांस रख पाएंगे। इस तरह आप अपने पार्टनर की छोटी छोटी बातों को ध्यान देकर उसका प्यार पा सकते है और अपने रिश्ते को खुशनुमा बना सकते है। रिश्ते को बरक़रार रखने के लिए उपरोक्त बातों का ख्याल रखे और ख़ुशी भरी जिंदगी जीए।

Loading...

You may also like...