Divyanka Tripathi (Ishita Blouse Design): इन खूबसूरत डिजाईन्स को बनाये अपना स्टाइल स्टेटमेंट

साड़ी हर भारतीय महिला की पहचान होता है। इस पारम्परिक परिधान को पहनकर महिला बहुत ही खूबसूरत दिखती है। ब्लाउज साड़ी की शोभा में चार चाँद लगा देता है। यदि आपका ब्लाउज सुन्दर है तो आप जो भी साड़ी पहनेगी वह भी खूबसूरत लगती है और साथ ही आपके पहनावे की भी तारीफे होने लग जाती हैं।

आजकल टीवी सीरियल्स में भी साड़ी का चलन बढ़ा है, जिसे देखकर कई महिलाएं वैसे ही पैटर्न को पहनती है। “ये है मोहब्बतें” नाम की एक डेली शॉप में इशिता का किरदार निभाने वाली दिव्यांका त्रिपाठी के पहनावे को भी आजकल बहुत पसंद किया जा रहा है।

इशिता के ब्लाउज को लेकर आज के फैशन में क्रेज हो गया है। हर महिला की इच्छा रहती है उसके जैसा Blouse Design पहनने की। स्क्रीन या ऑफ स्क्रीन दोनों पर ही दिव्यांका के साड़ी ब्लाउज डिज़ाइन ने हमेशा स्टाइल स्टेटमेंट बनाया है।

आइये आज के इस लेख में जानते है दिव्यांका के ब्लाउज डिज़ाइन के बारे में विस्तार से ताकि आप भी उनके इस स्टाइल को अपना सके और फैशन की इस दौर में अपनी जगह बना सके। इसके लिए पढ़िए Ishita Blouse Design.

Ishita Blouse Design: इस ब्लाउज डिजाईन्स को बनाये अपना स्टाइल स्टेटमेंट

Divyanka Tripathi Ishita Blouse Designs

Divyanka Tripathi Blouse Design बहुत ही खूबसूरत रहते है उनमे से कुछ इस प्रकार है।

Sleeveless Ishita Blouse Design

Sleeveless-Ishita-Blouse-Design5
Sleeveless-Ishita-Blouse-Design1
Sleeveless-Ishita-Blouse-Design2
Sleeveless-Ishita-Blouse-Design3
Sleeveless-Ishita-Blouse-Design4
Sleeveless-Ishita-Blouse-Design5
Sleeveless-Ishita-Blouse-Design1
  • इशिता ने बहुत कम स्लीवलेस ब्लाउज पहने है लेकिन जितने भी है वह बहुत ही अट्रेक्टिव है।
  • इशिता के Latest Blouse Design भी अच्छे है जिसे आप कहीं बाहर घूमने जाने पर पहन सकती है।
  • इस प्रकार का लुक प्लेन साड़ी पर बहुत सुन्दर लगता है। यह प्लेन साड़ी को भी कीमती बना देता है।
  • प्लेन साड़ी यदि दो कलर में है तो भी इस प्रकार का ब्लाउज़ आप पर बहुत सुन्दर दिखेगा और आपकी साड़ी का भी लुक अच्छा लगेगा।
  • प्लेन साड़ी पर इस प्रकार के ब्लाउज को कैरी करना भी आसान होता है। यदि आप कोई काम भी कर रही है तो आप इस प्रकार की साड़ी को पहनकर आसानी से काम कर सकती है।
  • यदि आप पहली बार साड़ी पहन रही है तो आप Readymade Blouse, पहन सकती है यकीन मानिये यह बहुत अच्छा लगेगा और आपको साड़ी पहनने में झिझक भी नहीं लगेगी।

Ishita Long Blouse Design

long-blouse-design5
long-blouse-design
long-blouse-design2
long-blouse-design3
long-blouse-design4
long-blouse-design5
long-blouse-design
  • आप इशिता को अधिकतर फुल स्लीव्स के ब्लाउज में ज्यादा देख सकते है। जो की बहुत शानदार दिखते है।
  • प्लेन सारी पर फुल स्लीव्स के ब्लाउज में इशिता बहुत सुंदर दिखती है। जिससे वो सभी के दिलों पर छा जाती है।
  • Full Blouse Designs को नेट के डिजाइन का भी सिलवा सकते है यह भी बहुत अट्रेक्टिव दिखता है। बॉर्डर वाली साड़ी पर भी इस प्रकार के ब्लाउज़ बहुत सुन्दर दिखते है।
  • फुल स्लीव्स पर यदि मग्गम का वर्क किया हो तो ब्लाउज पर चार चाँद लग जाते है आपकी प्लेन साड़ी बहुत खूबसूरत दिखने लगती है ठीक उसी प्रकार जैसे की इशिता ने नारंगी रंग की प्लेन साड़ी पर फुल स्लीव्स में मग्गम वर्क वाला ब्लाउज पहना हुआ है।
  • फूल स्लीव्स के इस प्रकार के ब्लाउज़ में आप इशिता की तरह बोट नेक, गोल गला या फिर अपनी पसंद का कोई डिजाइन भी करवा सकती है। यह बहुत सुन्दर दिखेगा।

Ishita Boat Neck Blouses

boat-neck5
boat-neck
boat-neck2
boat-neck3
boat-neck4
boat-neck5
boat-neck
  • इशिता पर बोट नेक ब्लाउज़ भी बहुत जचता है। आप उन्हें ज्यादातर इस प्रकार के ब्लाउज में देख सकती है।
  • टीवी सीरियल में इशिता ने बोट नेक के ब्लाउज़ को बहुत अच्छे से पहना है जो की बहुत शानदार दिखाई दे रहे है।
  • इशिता ने इस प्रकार के ब्लाउज़ को भी प्लेन साड़ी पर बहुत शानदार तरीके से पहना है। साथ ही यह बॉर्डर और दो रंग की साड़ी के साथ भी अच्छे लगते है।
  • आप भी इस प्रकार के डिजाईन्स पहन सकती है जो आपकी प्लेन साड़ी को खूबसूरत बना देंगे और आपकी साड़ी कीमती दिखने लगेगी। साथ ही लोग आपकी साड़ी की तारीफे भी करेंगे
  • आप किसी पार्टी या फंग्शन आदि में इस प्रकार के ब्लाउज़ को आसानी से पहन सकती है। लोगो की निगाहे आप पर ही टिक जाएँगी।
  • बॉर्डर वाली प्लेन साड़ी पर भी यह ब्लाउज बहुत सुन्दर दिखता है। इसे कैरी करना भी आसान होता है।

Kanchipuram Silk Blouse Design

kanchipuram-silk-blouse-Design5
kanchipuram-silk-blouse
kanchipuram-silk-blouse-Design2
kanchipuram-silk-blouse-Design3
kanchipuram-silk-blouse-Design4
kanchipuram-silk-blouse-Design5
kanchipuram-silk-blouse
  • कांचीपुरम सिल्क ब्लाउज़ को कैरी करना हर किसी के बस की बात नहीं होती है।
  • लेकिन इशिता इस प्रकार के ब्लाउज़ को साड़ी के साथ बहुत ही शानदार तरीके से कैरी कर लेती है और यह बहुत ही लाजबाब दिखाई देती है।
  • कांचीपुरम सिल्क ब्लाउज़ की बाँहों को आप अपनी इच्छानुसार करवा सकती है लेकिन यह हाफ स्लीव्स में बहुत सुन्दर दिखते है। इशिता ने इस प्रकार के ब्लाउज़ को हाफ स्लीव्स पर ही ज्यादा पहना है।
  • कांचीपुरम सिल्क ब्लाउज़ के गले को भी आप अपनी इच्छानुसार करवा सकती है यह हर प्रकार के गले पर अच्छा दिखता है।
  • कांचीपुरम सिल्क ब्लाउज़ के साथ यदि नेक लेस पहनना है तो आप उसे भी अपने पसंद के अनुसार हैवी या फिर कम हेवी रख सकती है।
  • किसी पार्टी, त्यौहार या फिर शादी में यह बहुत अच्छा दिखता है इसलिए आप इस प्रकार की पार्टी में इसे पहनकर जाये और अपने लुक को अट्रेक्टिव बनाये।

Puff Sleeves Blouses Design

puff-sleeves-blouses-Design5
puff-sleeves-blouses
puff-sleeves-blouses-Design2
puff-sleeves-blouses-Design3
puff-sleeves-blouses-Design4
puff-sleeves-blouses-Design5
puff-sleeves-blouses
  • टीवी सीरियल के शुरुआत में इशिता ने पफ वाले ब्लाउज़ बहुत पहने थे जिसे बहुत ज्यादा पसंद किया गया था। इशिता ने इस प्रकार के ब्लाउज को भी बहुत अच्छे से कैरी किया था।
  • पफ के साथ नेट के ब्लाउज़ बहुत अच्छे दिखते है इन्हे भी प्लेन साड़ी पर आसानी के साथ पहना जा सकता है।
  • पफ वाले ब्लाउज को आप कर्व वाले गले, हाई नेक या फिर सिंपल गले के साथ भी सिलवा सकती है। यह हर प्रकार की गले के साथ सूट करता है।
  • इस प्रकार के ब्लाउज़ को आप किसी त्यौहार के मोके पर पहन सकती है। यह आपके त्यौहार को खास बना देगा।
  • इस प्रकार के ब्लाउज़ को आप किसी त्यौहार के मोके पर पहन सकती है। यह आपके त्यौहार को खास बना देगा।
  • पफ वाले ब्लाउज़ के साथ आप गले में ज्वेलरी भी पहन सकती है यह साड़ी की शोभा को और बढ़ा देगा।

इशिता की उपरोक्त ब्लाउज डिजाइन को आप भी अपना सकती है। यह बहुत ही अट्रेक्टिव और सिंपल है जिसे आसानी से कैरी किया जा सकता है।

Loading...

You may also like...