Latest Shrug for Female: श्रग के साथ बनाये अपनी हर ड्रेस को आकर्षक

श्रग का उपयोग आजकल का ट्रेंड बना हुआ है जिसके कारण आज कल महिलाएं श्रग का उपयोग बहुत जोरो शोरों से कर रही हैं । इसका उपयोग हर मौसम में किया जाता है इसलिए महिलाओं को श्रग को कैरी किये हुए किसी भी मौसम में देखा जा सकता है। साथ ही यह आकर्षक भी दिखता है।

कुछ गर्ल्स गर्मियों के मौसम में श्रग का उपयोग ज्यादा करती हैं क्योंकि यह आपके परिधानों को और भी खूबसूरत बना देता है। साथ ही गर्मी से भी यह आपका बचाव करता है।

यदि आप भी चाहती हैं लेटेस्ट और स्मार्ट लुक तो इसके लिए आप भी अपनी ड्रेस के साथ श्रग को पहन सकती हैं । पर श्रग पहनने से पहले ये जानना भी जरुरी होता है की आप किस ड्रेस पर किस प्रकार का श्रग पहन सकती है।

इस साल भी लेटेस्ट श्रग का चलन है जिसे गर्ल्स अपने फैशनेबल परिधानों में शामिल कर रही है। जानते है Latest Shrug for Female के बारे में विस्तार से।

Latest Shrug for Female: जानिए श्रग कैरी करने से जुड़ी हर जानकारियाँ

Latest Shrug For Female

क्या है श्रग?

  • श्रग को जैकेट की तरह पहना जाता है जो की शरीर के कम हिस्से को कवर करता है। खासकर के यह शरीर के ऊपरी हिस्से को कवर करने के काम आता है जो दिखने में भी अट्रेक्टिव होता है।
  • इसकी विशेषता यह है की इसे आप भारतीय और वेस्टर्न दोनों तरह के परिधानों पर उपयोग कर सकती हैं ।
  • आप श्रग को अपने किसी भी मनपसंद ड्रेस के साथ पहन सकती है जो आपकी ड्रेस को और खूबसूरत बना देता है।
  • श्रग को आप कैजुअल और फॉर्मल दोनों तरीके से उपयोग कर सकती है।
  • श्रग का इस्तेमाल आप किसी भी मौसम में कर सकती है।
  • कुछ महिलाएं शार्ट टॉप, स्लीवलेस कुर्ते आदि को ढकने और अट्रेक्टिव लुक पाने के लिए भी श्रग का उपयोग करती है। आप अपनी सुविधा के अनुसार श्रग का उपयोग कर सकती है।

कैसे करे इसका उपयोग?

टॉप के साथ लॉन्ग श्रग

  • टॉप के साथ लॉन्ग श्रग का कंबीनेशन बहुत ही आकर्षक लगता है। जो की हर उम्र की महिलाओ को आजकल भा रहा है।
  • इन दिनों इसका क्रेज बहुत ही चलन में है। खास कर प्रिंटेड श्रग को महिलाएं ज्यादा पसंद कर रही है।
  • आपको यदि फॉर्मल लुक चाहिए तो शर्ट और कॉलर पैटर्न के श्रग आपके लिए बहुत अच्छा विकल्प है और यदि आप पार्टी लुक चाहती है तो इसके लिए जैकेट स्टाइल श्रग का चुनाव सही रहेगा।

साड़ी के साथ श्रग का कंबीनेशन

  • आजकल साड़ी के साथ जैकेट या श्रग का कंबीनेशन भी बहुत पसंद किया जा रहा है।
  • आप इस फैशन को अपना कर अट्रेक्टिव दिख सकती है साथ ही यदि आप को शादी या पार्टी के लिए साड़ी पहनना है तो आप उस पर भी श्रग का उपयोग कर सकती है।
  • आप ब्लाउज के साथ जैकेट स्टाइल का श्रग उपयोग कर सकती है।
  • शिफॉन फेब्रिक, हेवी एम्ब्रॉयडरी और स्टोन वर्क वाले श्रग का उपयोग कर आप सिंपल साड़ी को भी आकर्षक बना सकती है।

कुर्ते के साथ श्रग

  • कुर्ते के साथ श्रग को पहनना भी बहुत पसंद किया जा रहा है।
  • आप अपने कुर्ते के अनुसार शार्ट और लॉन्ग श्रग का चुनाव कर सकती है।
  • कुछ महिलाएं गर्मियों में स्किन को धूप से बचाने के लिए लॉन्ग कुर्ते और मैक्सी का उपयोग करती है वह भी अपनी ड्रेस को स्टाइलिश बनाने के लिए श्रग का उपयोग कर सकती है जो की बहुत ही फैशनेबल लगता है।

लॉन्ग स्लीव्स वाला श्रग

  • लॉन्ग स्लीव्स वाले श्रग को किसी भी ड्रेस के साथ आसानी से कैरी कर सकते है। जैसे आप इसे किसी भी टॉप या फिर कुर्ती के साथ पहन सकती है।
  • साथ ही यह जींस और ट्राउजर में भी आकर्षक और ट्रेंडी लुक देता है।
  • इस प्रकार के श्रग में कई पैटर्न आते है जैसे मैक्सी, कैप, जैकेट, शर्ट आदि।

क्रोशिया से बने फ़ैशनेबल श्रग

  • क्रोशिया से बने श्रग का भी प्रचलन काफी जोरो शोरों से चल रहा है। यह दिखने में भी काफी अट्रेक्टिव लगता है।
  • इस प्रकार के श्रग को आप हलके ठंड या फिर हलकी गर्मी में भी आसानी से कैरी कर सकती है।
  • आप इसे किसी भी रंग के परिधानों पर आसानी से पहन सकती है साथ ही आप इसकी मैचिंग ज्वेलरी भी कैरी कर सकती है।
  • यह दिखने में थोड़ा लूज़ होता है यदि आपको लूज श्रग पसंद है तो यह आपके लिए एक अच्छा चुनाव रहेगा।

किमोनो श्रग

  • अधिकतर महिलाओं की इच्छा होती है की वह कुछ ऐसा पहने जो की उनकी हर ड्रेस के साथ मैच कर जाए और अट्रेक्टिव भी दिखे।
  • किमोनो श्रग आपकी इस कामना को पूरा करता है। इसे आप किसी भी ड्रेस पर आसानी से पहन सकती है फिर चाहे वह टॉप हो या फिर कुर्ती, यह सब पर सूट करता है।आज कल यह श्रग भी बहुत फैशन में है।
  • किमोनो श्रग को आप किमोनो टॉप, किमोनो मैक्सी, किमोनो कुर्ता आदि के साथ भी पहन सकती है जो की आपके लुक में चार चाँद लगा सकता है।

फैब्रिक वाले श्रग

  • यदि आप सिंपल और क्लासी लुक पाना चाहती है तो फैब्रिक वाले श्रग का चुनाव करना बेहतर होगा।
  • इसे आप किसी भी मिडी ड्रेस या फिर मैक्सी ड्रेस के साथ पहन सकती है।
  • आज के दौर में इसका ट्रेड फैशन में है
  • आप चाहे तो इसे किसी भी प्लेन या कॉटन ड्रेस पर भी पहन सकती हैं ।

सेलिब्रिटीज भी इसे कर रहे है पसंद

  • आप अपनी पसंदीदा सेलिब्रिटीज को भी श्रग के अट्रेक्टिव परिधानों में देख सकती है।
  • कई सेलिब्रिटीज को श्रग इतने पसंद आ रहे है की वह अपने बड़े बड़े फैशन इवेंट में भी इसे पहन रहे है।
  • स्टाइलिश लुक पाने और कूल दिखने के लिए भी वह श्रग का उपयोग कर रही है।
  • देखा जाए तो फुल लैंथ, कैनी लैंथ डीवा में यह बहुत ही पॉपुलर हो रहा है।

उपरोक्त श्रग की स्टाइल को आप कहीं भी कभी भी आराम से पहन सकती है साथ ही यह आराम दायक भी होता है। आप इसे कॉलेज या फिर ऑफिस के लिए भी प्रयोग कर सकती है क्योंकि यह पहनने में काफी डिसेंट और सिम्पल लगता है जिसके कारण कार्य स्थलों पर भी इसे पहना जा सकता है। तो फिर देर किस बात की है जल्द ही अपनाये लेटेस्ट फैशन श्रग और आप भी स्टाइलिश बन जाएँ ।

Loading...

You may also like...