Natural Scrub for Monsoon: मृत कोशिकाएं हटाए और चेहरे को कोमल बनाए

सुंदर और कोमल त्वचा हर किसी को पसंद आती है| लेकिन  प्रदूषण, धूलमिट्टी, थकान सभी का असर हमारी त्वचा पर पढता है| जिससे हमारा चेहरा नजर आता है काला और मुरझाया नजर आता है|

और खासकर तो जैसे ही मानसून शुरू होता हैं तब त्वचा से संबंधीत बहुत सी परेशानिया हमारे सामने आती हैं। इस दौरान त्वचा चिप चीपी रहती है जिससे गंदगी त्वचा पर और जमती है|

ठीक से त्वचा की सफाई ना होने पर त्वचा पर डेड स्किन जमने लगती है और त्वचा बहुत ही गंदी दिखाई देती है| ऐसे में त्वचा को वापिस पहले जैसे ठीक करने का कोई तरीका है तो वो है स्क्रबिंग|

स्क्रबिंग से आप मिनटों में त्वचा को मुलायम और चमकदार बना सकता है| इसे एक्सफोलिएशन भी कहा जाता है| अभी मानसून का मौसम चल रहा है तो हम आपको इस मौसम के हिसाब से इस्तेमाल किये जाने वाले स्क्रब के बारे में बता रहे है| तो चलिए जानते  है Natural Scrub for Monsoon.

Natural Scrub for Monsoon: इसे घर पर बनाये और चेहरे को चमकाए

Natural Scrub for Monsoon

चावल का स्क्रब

  • यदि आप त्वचा की रंगत को निखारना चाहते है तो चावल का स्क्रब बेहतर विकल्प है|
  • चावल में अच्छी मात्रा में एंटी-ऑक्‍सीडेंट होता है साथ ही इसकी तासीर ठंडी होती है| यह त्वचा को शीतलता भी प्रदान करता है|
  • इस स्क्रब को बनाने के लिए एक कटोरी में चावल का आटा लें और उसमें थोड़ा सा दूध मिलाएं।
  • इस स्‍क्रब को अपने चेहरे और गर्दन पर लगा कर गोलाकार घुमाते हुए स्‍क्रब करें।
  • इससे टेंनिंग की समस्या दूर होती है और तो और मुहांसो से भी आपको निजात मिलता है|

बादाम का स्क्रब

  • आपने यह तो सुना ही होगा की बादाम का सेवन आपकी त्वचा की सुंदरता बढ़ाता है|
  • ऊपरी तरह से इस्तेमाल करने पर भी इससे फायदा मिलता है|
  • Almond Scrub बनाने के लिए 1 बडा चम्मच पिसे हुए बादाम का ले और उसमे थोडा दूध मिला कर पेस्ट बनाले|
  • अब इस पेस्ट से 5 मिनट के लिए चेहरे को स्क्रब करे और फिर ठंडे पानी से धो लें।
  • इस स्क्रब के इस्तेमाल से त्वचा की डेड स्किन निकल जाती है और त्वचा मुलायम हो जाती है|

सी साल्ट स्क्रब

  • आपको बाजार में समुद्री नमक आसानी से मिल जायेगा|
  • लेकिन आपके चेहरे की त्वचा नाजुक होती है तो इसे आप इस्तेमाल से पहले बारीक पीस लें।
  • अब इस नमक में थोडा सा पानी मिला कर पेस्ट बनाले।
  • इस पेस्ट न आप ना केवल चेहरे की बल्कि कुहनियों और घुटनों की भी स्क्रबिंग कर सकते है|
Loading...

You may also like...