यह संकेत बताते है कि आपका बॉयफ्रेंड नहीं करना चाहता आपसे शादी

लगभग हम सभी यह चाहते है की जिसे हम पसंद करते है उसी से शादी करे| लेकिन फैक्ट यही होता है की जरुरी नहीं है की आप जो सोच रहे है सामने वाला भी यही सोचे| और यह बात चाहे आप किसी के साथ रिलेशनशिप हो तब भी लागु होती है|

बहुत बार हमें कोई पसंद होता है और हम उसके साथ अपनी लाइफ स्पेंड करना चाहते है, लेकिन यह सोच कर पीछे हट जाते है की सामने वाले को हमसे प्यार नहीं है|

लेकिन आजकल तो यह हालात हो गए है की प्यार होने के बावजूद भी लोग शादी नहीं करते है| सालो रिलेशनशिप में रहने के बाद भी कई पार्टनर्स शादी से इंकार कर देते है|जिसके चलते बहुत सी लड़कियों का दिल टूट जाता है|

यदि आप भी किसी रिलेशन में है और आपको अपने बॉयफ्रेंड में कुछ परिवर्तन नजर आ रहा है और आप कंफ्यूज है की वो आपका फ्यूचर में साथ देगा या नहीं तो एक बार आपको Signs your Partner is Never Going to Marry You जरूर देख लेना चाहिए|

Signs your Partner is Never Going to Marry You: आपको डिसिशन लेने में मदद करे

Signs your Partner is Never Going Marry You

उनके फ्यूचर में नहीं है आपका जिक्र

  • जब भी आपका साथी भविष्य के बारे में बात करें या भविष्य की अपनी किसी योजनाओं को बताये और उसमे कही भी आपका जिक्र नहीं है तो यह एक बहुत भी बड़ा संकेत है|
  • जो लोग आपको होने फ्यूचर में शामिल करना चाहते है वो इस बारे में कुछ न कुछ जिक्र जरूर करते है|

मुसीबत पढ़ने पर आपकी मदद नहीं करे

  • आप पर कभी कोई मुसीबत आये और आपने अपने बॉयफ्रेंड से मदद मांगी हो और उसने इंकार कर दिया तो उन्हें आपसे कोई मतलब नहीं है|
  • ऐसा नहीं है की यदि वो एक बार आपकी मदद नहीं कर पाए इसका मतलब यह है, लेकिन जब यह अक्सर होने लगे तो बात साफ़ है|

आपको वो फ़ोन नहीं करता

  • जब भी दो लोग रिश्ते में होते है तो वो घंटो तक फ़ोन पर एक दूसरे से बात करना पसंद करते है|
  • लेकिन यदि आपका पार्टनर आपको कम कॉल करे साथ ही आपका कॉल उठाना भी छोड़ दे तो इसका मतलब वो आपमें ज्यादा इंट्रेस्टेड नहीं है|

शादी शब्द पर उसे गुस्सा आता है

  • जो लड़का आपसे केवल टाइमपास कर रहा हो वो आपसे खुद कभी भी शादी का जिक्र नहीं करता|
  • और यदि आप उससे शादी के लिए कहते हो तो वो गुस्सा करने लगता है और बात घुमाने लगता है|
  • ऐसे केस में आपको सब भूलकर आगे बढ़ना चाहिए|

परिवार को शामिल ना करना

  • यदि उसे आपके पैरेंट्स की सालगिरह की पार्टी कोई अन्य फंक्शन अटेंड करने में दिक्कत होती है|
  • इसके अलावा यदि वो आपको भी अपने परिवार में बिलकुल शामिल नहीं करता है|
  • तो यह दोनों संकेत साफ़ करते है की उसे आपमें शादी करने जितनी दिलचस्पी नहीं है|
Loading...

You may also like...