Tattoo Care In Hindi: टैटू बनवाने के बाद कैसे रखें अपनी त्वचा का ख़ास ख्याल

आजकल के आधुनिक जमाने में टैटू बनवाने का चलन बहुत ज्यादा चल। हालांकि यह कला एक प्राचीन काल से चली आ रही कला है पर इसका आज के आधुनिक जमाने में भी खूब उपयोग किया जाने लगा है। यह आजकल के फैशन का भी एक हिस्सा बन कर सामने आया है। आज New Tattoo के अलग अलग डिजाइन बनवाना एक ट्रेंड जैसा बन चुका है।

कुछ लोग अपने आप को भीड़ से अलग दिखाने के लिए इसे बनवाते है और कुछ लोग अपने अजीब अजीब शौक की बजह से यह बना लेते हैं। वहीं कुछ लोग अपने लव वन को स्पेशल फील करवाने के लिए भी उनके नाम आदि के डिजाइन में अपने शरीर पर टैटू बनवा लेते है। टैटू का प्रचलन ग्लैमर वर्ल्ड के सेलिब्रिटीज ने भी बहुत बढ़ाया है। बहुत सारे सेलेब्स टैटू बनवाते हैं और उनसे प्रेरित हो कर भी बहुत सारे लोग टैटू बनाने के लिए चले जाते हैं।

गौर करने वाली बात यह है की अपने शरीर पर टैटू बनाना सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है लेकिन आजकल के फैशन के दौर में लोग खुद को नुकसान पहुंचाने के बाद भी इसे बनाने से पीछे नहीं हटते हैं। कई लोग इसे बनवाना तो चाहते है या फिर बनवा भी लेते है, लेकिन इसके बाद Tattoo Care के लिए क्या क्या किया जाता है इसके बारे में उन्हें किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं रहती है।

यदि आप इसमें लापरवाही बरत रहे है तो इससे आपकी त्वचा को नुकसान पहुंच सकता है। टैटू बनवाने के बाद अपनी स्किन का ख़ास ख्याल रखने की जरुरत होती है। ऐसा नहीं करने पर अक्सर लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ जाता है। इसलिए आज के लेख में हम आपको बताने रहे है त्वचा के लिए Tattoo Care In Hindi.

Tattoo Care In Hindi: टैटू बनवाने के बाद ऐसे रखें अपनी त्वचा का विशेष ख्याल

Skin Care after Tattooing

टैटू बनवाना आसान है पर टैटू बनवाने के बाद अपने स्किन का ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है। आइये जानते हैं New Tattoo Care के बारे में।

बैंडेज को कब निकाले

  • टैटू की देखभाल की शुरुआत बैंडेज से होती है। जैसे ही आपका टैटू पूरा बनता है उसके तुरंत बाद आर्टिस्ट उस टैटू पर एक थैली की परत लगता है जिसे बैंडेज कहते है।
  • यह बैंडेज आपके पूरे टैटू को कवर करता है ताकि उसमे धूल, मिट्टी, धुप, बैक्टीरिया नहीं लगे और इंक न फैले।
  • इस बैंडेज को कम से कम 3 से 4 घंटे तक लगे रहने दे उसके बाद निकाले ताकि आपका टैटू सेफ रहे।
  • यदि आप इसे समय के पहले निकाल देते है तो टैटू फैलने लगता है और इसका आकार बिगड़ने लग जाता है।
  • इसके लिए समय का निर्धारण टैटू के आकार और स्थान पर निर्भर करती है ।
  • बैंडेज निकलने के बाद गुनगुने पानी से टैटू को धो ले फिर उसके तुरंत बाद मॉइस्चराइजर लगा ले।

टैटू को पानी में न भीगने दे

  • अपने टैटू को पानी से जितना दूर हो सके उतना रखें यह Tattoo Aftercare के लिए बहुत ज़रूरी होता है।
  • जब तक आपका टैटू हील नहीं हो जाता तब तक स्विमिंग पूल में, समुद्र में यहाँ तक की बाथ टब में भी अपने टैटू को ना भिगोये।
  • इसके पीछे दो कारण है। पहला इससे आपके टैटू की इंक फीकी पड़ सकती है और दूसरा स्विमिंग पूल और बाथ टब आदि जगहों पर पानी में बैक्टेरिया और अन्य केमिकल मौजूद हो सकते है।
  • ऐसा पानी Post Tattoo Care के अंतर्गत टैटू वाली स्किन को नुकसान पहुंचा सकता है।
  • खासकर यह बात याद रखे कभी भी गर्म पानी से टैटू को न धोए क्योंकि गर्म पानी तुम्हारे टैटू वाली स्किन को जलाता है जिसके कारण स्किन लाल होने लगती है और इसमें खुजली होने लगती है।
  • इससे स्याही भी फीका होने लग जाता है।यदि आपको टैटू धोना है तो आप इसे ठंडे पानी से धो सकते है।

टैटू को रगड़े नहीं

  • नहाने के बाद हम तौलिए की मदद से शरीर को पोछते हैं लेकिन जहाँ पर आपने टैटू बनवाया हो उस जगह को तौलिए से सख्ती से नहीं रगड़े।
  • ऐसा करने पर उस जगह रैशस होने की संभावना हो जाती है जिसके चलते त्वचा खुरदुरी हो जाती है।
  • फिटिंग कपड़े नहीं पहनें क्योंकि कपड़ा आपके टैटू से बार बार टच होता है और गन्दा करता है साथ ही उसे हवा भी नहीं लगने देता और इस कारण से भीं टैटू को रगड़ लगती है।

खुजली होने पर अपने टैटू को खरोंचे नहीं

  • जैसे जैसे Tattoo Healing होता जाता है वैसे वैसे उसमे से स्कैब निकलने लगता है उसे अपने आप निकलने दे खरोंचे नहीं।
  • यदि किसी भी कारण आपकी टैटू वाली त्वचा पर बहुत खुजली हो रही हो तो खुजली ना करे और डॉक्टर की सलाह लें।
  • अधिकतर केसेज में डॉक्टर आपकी त्वचा पर बेबी आयल लगाने की सलाह देते हैं और हो सकता है की आपकी स्किन के लिए स्किन डॉक्टर आपको कोई एंटिसेपटिक लोशन या क्रीम लगाने को कहे।

धूप से बचाव

  • आपको अपनी त्वचा को टैटू करवाने के बाद उसे धूप से भी बचाना भी ज़रुरी होता है।
  • ऐसे में जब भी सूरज की तेज किरणें टैटू वाली स्किन पर पड़ती हैं तब इसका बहुत ज्यादा प्रभाव आपकी त्वचा पर बहुत पड़ता है।
  • इसलिए जब कभी भी आप धूप में निकले तो टैटू को अच्छे से कवर करके निकलें या अपने साथ छाता लेकर चलें।

साबुन और लोशन

  • अपने मन से किसी भी साबुन का इस्तेमाल ना करे, इसमें केमिकल्स होते हैं जो आपकी स्किन के लिए हानिकारक हो सकते हैं।
  • इसलिए डर्मटोलॉजिस्ट की सलाह के बाद ही साबुन का इस्तेमाल करे या तो एंटीबैक्टीरियल मलहम को दिन में दो बार स्किन पर लगाए।
  • अपने मन से कोई भी लोशन लगा लेने पर आपको टैटू वाली जगह पर दाने हो सकते है इसलिए इसके लिए भी डॉक्टर की सलाह ले।
  • नियमित रूप से अपने टैटू को मॉइस्चराइज करना अत्यंत महत्वपूर्ण होता है।
  • हो सकता है की आपकी स्किन के लिए स्किन डॉक्टर आपको कोई एंटिसेपटिक लोशन या क्रीम लगाने को कहे।

आज के लेख में आपने त्वचा की देखभाल After Tattoo के बारे में जाना। यदि आप अपने टैटू का ख्याल नहीं रखते हैं, तो यह संक्रमित हो सकता है और अगर आपको लगता है कि आपका टैटू संक्रमित है, तो तत्काल चिकित्सकीय ध्यान दें।

Loading...

You may also like...