Homemade Sunscreen for Hair: आपके बालों की धूप से सुरक्षा करेगा घर सनस्क्रीन

यह बात तो आप सभी जानते ही हैं की चाहे धूप हो या न हो हमारी त्वचा को सनस्क्रीन की ज़रूरत होती है। त्वचा में सनस्क्रीन तो अधिकांश लोग लगाते ही है, परन्तु क्या आपको पता है कि आपके बालों को भी सनस्क्रीन कि आवश्यकता होती है?

गर्मी से संपर्क में आने पर त्वचा की तरह बालों को भी नुकसान पहुँचता है। यह आपके बालों से सारी नमी चुरा लेते हैं जिससे बालों में ड्राईनेस और दो मुहे बालों की समस्या हो जाती है।

सूर्य के हानिकारक यूवी किरणों के कारण बाल सुस्त, निर्जीव और कमजोर हो जाते है। इसलिए आजकल बाजार में कई ब्रांडेड सनस्क्रीन उपलब्ध हैं। और वह अलग-अलग रूपों में आते हैं, जैसे स्प्रे और जैल।

परन्तु यह ब्रांडेड सनस्क्रीन थोड़े महंगे होते है। साथ ही इसमें कुछ ऐसे तत्व भी मिले होते है जो हर किसी को सूट नही करते है। आप कुछ चीजों का उपयोग करके अपने बालों के लिए घर पर ही सनस्क्रीन बना सकती है। जानते है Homemade Sunscreen for Hair के बारे में।

Homemade Sunscreen for Hair: घरेलू हेयर सनस्क्रीन कैसे बनाये?

Homemade Sunscreen for Hair

बहुत से ऐसे सनस्क्रीन लोशन होते है जो बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होते है। आप Best Natural Sunscreen का इस्तेमाल कर सकते है, इनसे बालों को नुकसान भी नहीं होता है।

अंगूर के बीज और गुलाब जल वाला सनस्क्रीन

  • इसे बनाने के लिए 200 मिलीमीटर गुलाब के पानी में शुद्ध अंगूर बीज के तेल की कुछ बूंदें मिला ले।
  • इसके बाद इस मिश्रण को पुराने बालों के स्प्रे वाले बोतल में रख ले।
  • इसे अपने रेफ्रिजरेटर में रखें और उपयोग करने से पहले इसे अच्छी तरह से हिलाएं।
  • हर दिन सूरज की रौशनी में बाहर निकलने से पहले इसे अपने सनस्क्रीन हेयर स्प्रे के रूप में प्रयोग करें।
  • यह बाल को स्मूथ बनाने और इसकी बनावट में सुधार करने में मदद करता है।
  • अंगूर के बीज का तेल सूरज की क्षति के खिलाफ ढाल के रूप में कार्य करता है। यह कई सनस्क्रीन कॉस्मेटिक्स में भी इस्तेमाल किया जाता है।
  • सनस्क्रीन में गुलाब का पानी आपके बाल के लिए एक प्राकृतिक फूलों की सुगंध देगा और इन्हे ताज़ा रखेगा, विशेष रूप से गर्मी में।

लाल रास्पबेरी सनस्क्रीन सीरम

  • एक फुल चम्मच जोजोबा तेल लें और उसमे दो बूंद लाल रास्पबेरी बीज के तेल कि मिलाए।
  • इस सीरम को अपने नियमित इस्तेमाल किये जाने वाले हेयर जेल में मिला ले।
  • आप इसे ठंडे पानी के कुछ बूंदों के साथ भी मिला सकते हैं।
  • मिश्रण को अच्छी तरह से मिला ले और अपने नम या शुष्क बालों पर बाहर निकलने के 30 मिनट से पहले लगाए।
  • यह प्राकृतिक सीरम आपके बालों की कोटिंग कर के बालों के रोम और खोपड़ी को हानिकारक सूरज की किरणों से बचाता है।
  • लाल रास्पबेरी बीज के तेल में एसपीएफ़ की प्राकृतिक सनस्क्रीन सामग्री 28 से 50 होती है।
  • जोजोबा तेल कमजोर बालों को मजबूत करता है और धूप के संपर्क के कारण होने वाले दोमुंहे हुए बालों को ठीक करता है।

एलोवेरा जेल

  • एलोवेरा भी बालों के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। यह बालों को सूर्य की हानिकारक किरणों से रक्षा करता है।
  • इसका इस्तेमाल करने के लिए एलोवेरा की पत्तियों से जेल निकाल सकते है या फिर बाजार से एलोवेरा जेल भी ले सकते है।
  • इसके जेल को अपने बालों पर लगाए और कुछ देर के लिए उन्हें वैसा ही रहने दे। फिर पानी की मदद से बालों को धो लें।
  • ऐसा करने के बाद यदि आपने बाल धूप के संपर्क में आते है तो उनको कोई नुक्सान नहीं होता है साथ ही यह बालों में एलोवेरा मॉस्चराइजर का काम भी करता है।
  • एलोवेरा जेल से बालों को पोषण भी मिलता है और बालों का टूटना भी कम हो जाता है।

गुड़हल के फूल और पत्तियों का पैक

  • गुड़हल का पौधा भी बालों के लिए बहुत ही लाभकारी होता है। बालों के विकास के लिए कई तेल में इसके फूल और पत्तियों का इस्तेमाल किया जाता है।
  • बालों के लिए सनस्क्रीम बनाने के लिए आप गुड़हल के फूल और पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते है।
  • इसका उपयोग करने के लिए ताजे गुड़हल के फूल और उसकी कुछ पत्तियों को ले लें और फिर उसका पेस्ट बना ले।
  • इसे बालों पर लगाए और कुछ देर के लिए इस पेस्ट को बालों पर लगा रहने दे। उसके बाद बालों को साफ पानी से धो लें।
  • इसके बाद यदि आप धूप में जाते है तो आपके बाल ख़राब नहीं होते है।
  • आप इस पेस्ट को धूप में जाने से पहले इस्तेमाल कर सकते है साथ ही धूप से आने के बाद भी इसे आसानी से लगाया जा सकता है।

चाय का पानी भी है फ़ायदेमंद

  • चाय का पानी भी बालों की खूबसूरती को बढ़ाने में मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने से धूप में बालों की रक्षा होती है।
  • यह बहुत ही आसान तरीका होता है। इसे उपयोग में लाने के लिए पहले एक कप पानी को चाय पत्ती के साथ उबाल ले और फिर उस पानी को ठंडा होने दे।
  • जब पानी ठंडा हो जाए तो चाय के पानी को छान लें और बचे हुए पानी को बालों में लगा ले।
  • 20 मिनट तक इसे लगा रहने दे और फिर साफ पानी से बालों को धो लें।

आवश्यक जानकारी

  • बालों के लिए हर्बल मेंहदी भी बहुत अच्छी होती है यह भी बालों की सूर्य की किरणों से रक्षा करती है और साथ ही बालों को पोषक तत्व प्रदान करती है।
  • मेंहदी को भी आप रात के समय भिगो कर रख दें और फिर पुरे बालों पर कुछ घंटो के लिए लगा ले।
  • कुछ देर बाद बालों को धो लें । ऐसा करना बालों को सुरक्षा कवच प्रदान करती है।
  • विटामिन ई भी बालों के लिए किसी औषधि से कम नहीं है। यह बालों के विकास में सहायक होती है।
  • इसका इस्तेमाल करने के लिए आप इसकी कैप्सूल को बालों में लगा सकते है या फिर एक स्प्रे की बोतल में विटामिन ई को डाल ले और नहाते समय इससे बालों पर स्प्रे करे। यह बालों की रक्षा करता है।

इस तरह आप Natural Sunscreen घर पर ही बना कर अपने बालों को सूर्य से होने वाले प्रभाव से बचा सकते है और साथ ही अपने बालों को स्वस्थ और सुन्दर भी रख सकते है।

Loading...

You may also like...