Curly Hair Care Tips In Hindi: बालों को स्वस्थ रखने के लिए कुछ असरकारी टिप्स

आजकल लोगो को बालों से जुड़ी कई प्रकार की अलग अलग समस्याएं होती रहती है जैसे बालों का रूखा सूखा होना, दोमुहे बाल हो जाना, बालों का ज्यादा घुंघराला होना, बालों का झड़ना और बालों का बेजान हो जाना आदि। ये सब बालों की समस्या में ही आते हैं । किसी किसी को एक ही समस्या होती और किसी किसी को बालों की सभी समस्या एक साथ ही हो जाती है।

फ्रीज़ी हेयर्स भी इन समस्यायों का हीं एक हिस्सा है और इस से भी कई महिलाएं परेशान रहती हैं। उन्हें समझ नहीं आता की बालों की इस समस्या को कैसे खत्म करे और फिर से अपने बालों को सुंदर और अच्छा कैसे बनाए। फ्रीज़ी हेयर्स होने की वजह से आपके बाल डल और सूखे लगते है और आप उन्हें न पूरी तरह से बांध सकती है और ना ही खुले रख सकती है।

अगर आपके बाल फ्रीज़ी है तो भले ही आप कितना भी रेडी हो जाए पार्टी में जाने के लिए लेकिन आपको वो लुक नहीं मिल पाता जो आपको पार्टी में जाने के लिए चाहिए होता है। बालों से ही आपका पूरा लुक निखार कर सामने आता है और साथ ही आपका मूड भी आपके बालों के साथ बदलता है।

ऐसे में अपने बालों से डील कैसे करे इसके लिए आपको थोड़े जतन तो करने पड़ेंगे तभी आपको अच्छा लुक और प्यारे बाल फिर से मिल पाएंगे। आज इस लेख में हम आपको फ्रिज़ी हेयर्स की समस्या से छुटकारा पाने और उनसे डील करने के लिए कुछ Curly Hair Care Tips In Hindi देने जा रहे है।

Curly Hair Care Tips In Hindi: फ्रिज़ी हेयर्स के लिए कुछ फायदेमंद टिप्स

Frizzy Hair Tips

बालों के लिए मॉइस्चराइजर ज़रुरी

  • फ्रिज़ी हेयर्स में बाल सूखे और रूखे लगते है क्योंकि बालों का मॉइस्चर पूरी तरह से ख़त्म हो चुका होता है।
  • बालों को हमेशा मॉइस्चराइज रखे ताकि आपके बाल सेहतमंद लगे।
  • बालों को मॉइस्चराइज करने के लिए सबसे अच्छा तरीका होता है शैम्पू के बाद कंडीशनर का इस्तेमाल करना। इससे बालों को ज्यादा समय के लिए नमी मिलेगी।
  • आपको हफ्ते में एक बार तेल भी लगाना चाहिए जिससे की आपके बाल कोमल बने और उनमे नमी रहे।
  • बालों में आप कोई भी तेल का इस्तेमाल कर सकते है जैसे नारियल, बादाम, जोजोबा आदि।
  • तेल लगाते समय ध्यान दे की तेल बालों की जड़ों में लगे न की ऊपर की सतह पर।

समय पर बालों को छटवाए

  • समय पर अपने बालों की ट्रिमिंग ज़रुर करवाए जिससे की वे अच्छे और सेहतमंद रहे।
  • छटाई करवाने से बालों में मौजूद दो मुँहे बाल ख़त्म हो जाते है और साथ ही आपके बाल कम फ्रिज़ी लगते है।
  • वैसे अगर आपके बाल छोटे है तो आपको छटाई की जरूरत कम है लेकिन आपके बाल बड़े है तो आपको समय समय पर अपने बालों की छटाई करवानी चाहिए।
  • क्योंकि लम्बे बालों को अच्छी तरह से देखभाल ही जरूरत होती है।
  • हमेशा 6 से 8 महीनों में एक बार अपने बालों को कटवाना भी चाहिए भले ही आप थोड़े से ही कटवाए।
  • इससे आपके बालों को बढ़ने में भी मदद मिलेगी और साथ ही वे अच्छे रहेंगे।

बालों को स्टाइल देने वाले औजारों से बचे

  • फ्रीज़ी हेयर झड़ते बहुत ही जल्दी है और काफी ज्यादा नाजुक होते है जिससे की बालों के झड़ने की समस्या उत्पन्न होती है।
  • अगर आप कमज़ोर बालों में स्टाइलिंग टूल्स को इस्तेमाल करेंगे तो आपके बाल और ज्यादा ख़राब हो जायेंगे।
  • स्टाइलिंग टूल कई प्रकार के आते है लेकिन सभी से कुछ न कुछ नुकसान तो होता ही है बालों को।
  • खासकर के गर्म कर के इस्तेमाल करने वाले स्टाइलिंग टूल्स को इस्तमाल करने से ज़रुर बचे।
  • हीट की वजह से जब आप अपने बाल आप स्टाइलिंग टूल से सेट करेंगे तो वो उस समय तो अच्छे लगेंगे पर बाद में खराब हो जाते है और साथ ही कमजोर भी हो जाते है।
  • अगर आप किसी स्टाइलिंग टूल का इस्तेमाल करती है तो कोशिश करे की उसका कम से कम इस्तेमाल करे।
  • अगर कभी करना भी पड़ जाये तो पहले बालों पर सिलिकॉन सीरम लगाए जिससे की बाल हीट से सुरक्षित रह सके।

कंडीशनर का इस्तेमाल करे

  • फ्रीज़ी हेयर्स के लिए जरुरी है की हमेशा शैम्पू के बाद कंडीशनर करे।
  • अपने बालों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए कंडीशनर एक अच्छा उपाय है।
  • कंडीशनर आपके बालों को नरम और अट्रैक्टिव बनाने में सहायक होता है।

बालों के लिए ऑइलिंग भी जरूरी

  • फ्रिज़ी हेयर्स वालो को अपने बालों में तेल भी लगाना चाहिए।
  • आप बालों पर कोई भी तेल इस्तेमाल करे पर उसे गर्म कर ले और फिर उसका फिर इस्तेमाल करे।
  • आजकल के बढ़ते प्रदूषण के कारण बालों को पूरी तरह पोषण नहीं मिलता है।
  • आपको अपने बालों में तेल लगाना चाहिए जिससे की बालों को पोषण मिले और वो स्वस्थ रहे।
  • अगर आप गर्म तेल का इस्तेमाल करेंगे अपने बालों की ऑइलिंग के लिए तो यह आपके लिए ज्यादा फ़ायदेमंद साबित होगा।
  • अगर आप चाहें तो अलग अलग तेल को मिलकर भी ऑइलिंग कर सकते है।
  • अगर आप अलग अलग तेल से ऑइलिंग कर रहे है तो एक एक चम्मच तेल ले कर उसे हल्का गर्म करने के बाद ऑइलिंग करे।
  • ऑइलिंग करते समय ध्यान रखे की आयल बालों की जड़ों तक जाए जिससे बालों को पूरा पोषण मिल सके ।

हेयर मास्क भी जरुरी

  • फ्रिज़ी हेयर है तो आपको हेयर मास्क का जरूर साहरा लेना चाहिए।
  • हेयर मस्क इस्तेमाल करने के बाद आपके बालों को जान मिल जाएगी।
  • बाजार में कई प्रकार के हेयर मास्क उपलब्ध है आप किसी भी एक को अपने बालों की कंडीशन के अकॉर्डिंग इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • हेयर मास्क बालों को मुलायम रखता है और साथ ही मॉइस्चर प्रदान करता है।
  • आप चाहे तो हेयर मास्क घर पर भी बना कर इस्तेमाल कर सकते है।

कुछ घरेलु टिप्स

  • केले को मसल ले और उसमे पीसी हुई बादाम मिला कर उसका पेस्ट बना लें और इसे अपने बालों पर 25 मिनट के लिए लगाए रखे, बाल स्मूथ हो जायेंगे।
  • दही को अपने बालों में लगाए और आप देखेंगे की इससे आपके बाल कोमल हो जायेंगे।
  • एवाकोडो को मसलकर उसमे दही मिलाये और अपने बालों पर लगाए जिससे की बालों का रूखापन दूर होगा और उन्हें नमी मिलेगी।
  • निम्बू बालों के लिए काफी अच्छा होता है इसे अपने हेयर पैक के साथ मिक्स करें और फिर अपने बालों में लगा लें ।
  • बियर भी बालों के लिए फ़ायदेमंद होती है, शैम्पू करने के बाद अपने बालों पर कुछ बुँदे बियर की छिड़क लीजिये इससे बाल मुलायम होंगे।
  • बालों को कोमल बनाने के लिए आप सिरके का भी इस्तेमाल कर सकते है, पानी में सिरका मिलाये और फिर बाल धोए।
  • दो मुँहे बालों की झंझट को हटाने के लिए आप अपने हेयर पैक में शहद मिलाये फिर इस्तेमाल करें ।
  • बालों को सिल्की और कोमल बनाने के लिए अंडे का इस्तेमाल करें ।

बालों को ओर ज्यादा खूबसूरत बनाने के लिए आपको ऊपर दी गयी सभी टिप्स तो इस्तेमाल करना चाहिए, जिससे की आपके फ्रिज़ी हेयर्स भी अच्छे बने और आपको एक बहुत अच्छा लुक मिल सके।

Loading...

You may also like...