Vegetable Hair Dye: सफ़ेद होते बालों को वेजीटेबल हेयर कलर करें, बिना किसी नुकसान के

बाल हमारी खूबसूरती बढ़ाते है इस बारे में हम काफी बात सुन चुके है। जितने सुन्दर बाल होते है उतना ही व्यक्ति का लुक निखर कर सामने आता है। हर किसी के बालों का रंग इतना खास नहीं होता, इसलिए आजकल युवाओं में बालों को रंगने का चलन बहुत ज्यादा बढ़ गया है।

ऐसा हो भी क्यों ना? आखिर शौक पूरा करने के यही तो दिन होते है और ऐसा कौन है जो अच्छा नहीं दिखना चाहता हो? अब सवाल उठता है की लुक बेहतर करने को लेकर बालों के कलर करने के कई फायदे होते है, लेकिन क्या यह स्वास्थ्य की दृष्टि से भी सही होता है?

बालों को रंगने वाले डाई में हानिकारक केमिकल्स पाए जाते है। कई लोगो को इसके चलते त्वचा के कैंसर जैसे लक्षण भी सामने आ जाते हैं। इसलिए बालों को रंगने के लिए आप कौन से डाई का इस्तेमाल कर रहे हैं और वो डाई हेल्दी है या नहीं इसका ख्याल रखने की जरुरत होती है।

इसके लिए आपको हमेशा वेजीटेबल Hair Color का प्रयोग करना चाहिए। इससे बालों को किसी भी तरह का नुकसान भी नहीं पहुँचता है, और साथ ही साथ इससे बालों को बेहतर पोषण भी मिल जाता है। तो चलिए विस्तार से जानते है Vegetable Hair Dye के बारे में।

Vegetable Hair Dye: जानिए क्यों आपको लगाना चाहिए वेजिटेबल हेयर?

Vegetable Hair Dye in Hindi

वेजिटेबल डाई क्यों इस्तेमाल करना चाहिए?

  • Natural Hair Dye की खासियत यह है की इसके अंदर किसी भी तरह के रसायन और विषैले पदार्थ नहीं होते हैं। इसलिए इसके इस्तेमाल से बाल पूरी तरह से सुरक्षित रहते है।
  • इसलिए जिन लोगो को किसी भी तरह के रसायनों से एलर्जी रहती है उन्हें इसके इस्तेमाल से किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होती है।
  • इसके अलावा वनस्पति बाल डाई का उपयोग करने से आपके बालों को कई अन्य लाभ भी मिलते है और बाल सुन्दर बनते है।
  • यह स्थायी रूप से बालों पर नहीं रहते है इसलिए आप कुछ समय के बाद बालों पर दूसरा कलर भी कर सकते है।

वेजिटेबल डाई के प्रकार

  • Natural Hair Colors के कई प्रकार है। आपको फल, फूल, जड़, खनिज, छाल आदि से बने रंग मिलेंगे। पत्तियों से बना रंग तो बहुत आसानी से मिल जाता है। लेकिन फूलों और फलों से निकाले जाने वाले रंग ज्यादा बेहतर होते है, क्योंकि इसमें आपको कई वैरायटी देखने को मिलती है।
  • कैमोमिल से बनी डाई भी काफी पॉपुलर है। इसके अलावा मिनरल डाई, प्राकृतिक मिनरल साल्ट से बनती है। लेकिन इतनी आसानी से नहीं मिलती है। आपको कौन सी डाई का इस्तेमाल करना है यह आप पर डिपेंड करता है जैसे की आपको बालों में कौन सा रंग चाहिए, कितने समय तक टिका हुआ रंग आप चाहते है आदि।

वेजिटेबल डाई के फायदे: Organic Hair Color Benefits

आपके बाल ख़राब नहीं होते

  • केमिकल वाली डाई से आपको बाल ख़राब हो जाते है। लेकिन वेजिटेबल डाई करने से आपके बालों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुँचता है।
  • इसमें कैमिकल नहीं होता इसलिए इससे आपके बाल ना ही जलते है और ना ही रूखे होते है।

बाल ज्यादा खूबसूरत लगते है

  • वेजिटेबल डाई में मौजूद सामग्रियां आपके बालों को पोषण देती है। इसलिए इसे लगाने से आपके बाल ज्यादा खूबसूरत लगने लगते है। इसके इस्तेमाल से बालों में चमक भी आती है।
  • साथ ही वेजिटेबल डाई करने से बाल धूप से आने वाली हानिकारक किरणों से भी बचे रहते है। यह हानिकारक किरणे बालों को नुकसान पहुँचाती है।
  • लेकिन यदि आप वेजिटेबल डाई इस्तेमाल करते हैं तो यह बाल को धूप, धूल और प्रदूषण आदि से भी बचाने में मदद कर सकते हैं।

बालों को सफ़ेद नहीं बनाता

  • आप हेयर कलर क्यों लगाते है? ताकि आप सफ़ेद बालों को छुपा सके। लेकिन केमिकल युक्त डाई की बात करे तो यह आपके दूसरे बालों को भी सफ़ेद बना देती है। आपने खुद देखा होगा की डाई लगाने से बालों के सफ़ेद होने की स्पीड बढ़ जाती है।
  • लेकिन वेजीटेबल हेयर डाई से आपके बालों की प्रकृति को कोई नुकसान नहीं पहुँचता है और वे अपनी गति से सफ़ेद होते हैं।

जब चाहे तब कर सकते है नया कलर

  • जब आप बाजार में मिलने वाले हेयर कलर का इस्तेमाल करते है तो रंग बदलना थोड़ा मुश्किल काम होता है। जब तक आपका पहला कलर बालों से नहीं उतरा हो तब तक नया रंग नहीं चढ़ता है।
  • लेकिन वेजिटेबल हेयर डाई के साथ ऐसा नहीं है। ये आसानी से 4-5 हेयर वॉश में पूरी तरह से निकल जाता है। याने आपको अपना कलर बदलना भी है तो कोई टेंशन नहीं है।

गर्भावस्था में लगाना भी नुकसानदायक नही होता

  • प्रेगनेंसी के दौरान कैमिकल युक्त रंग लगाना सही नहीं होता है। इसमें मौजूद केमिकल से शिशु को नुकसान पहुंचा सकता है। लेकिन यदि आपके बाल बहुत ज्यादा सफ़ेद है तो आप इन सफ़ेद बालों के साथ भी तो नहीं रह सकते ना।
  • ऐसे समय में आप वेजीटेबल हेयर कलर का प्रयोग कर सकते है। यह Safe Hair Color है। इससे ना तो आपकी त्वचा और ना ही आपके पेट में पल रहे बच्चे को किसी भी तरह का नुकसान पहुँचता है। इसलिए इसका प्रयोग गर्भावस्था में करना सुरक्षित माना जाता है।

आवश्यक जानकारी

  • नेचुरल हेयर डाई से आप बालों को नुकसान से बचा सकते हैं लेकिन यदि आपको अपने बालों को सुरक्षित और चमकदार रखना है तो आपको हेयर डाई के साथ साथ बालों की देखभाल पर भी ध्यान देना चाहिए।
  • आपको चाहिए की आप समय समय पर अपने बालों की मसाज करे। साथ ही पौष्टिक आहार का सेवन करना भी बालों के लिए लाभकारी होता है इससे आपके बालों को पोषण मिलता है और वह स्वस्थ व सुन्दर बनते है।
  • बालों को खूबसूरत बनाने के लिए आप नारियल पानी का सेवन भी कर सकते है। यह भी बालों की चमक को बना कर रखता है। नारियल पानी के साथ प्रतिदिन पर्याप्त मात्रा में पानी भी पीना बालों के लिए अच्छा होता है।
  • बालों को शेम्पू की मदद से साफ रखे क्योंकि गंदे बालों में नेचुरल कलर भी अच्छे से ही हो पाता है और बाल भी ख़राब होते है।

आज के इस लेख से अब आप Vegetable Hair Dye के फ़ायदों के बारे में जान ही चुके है। इसलिए यदि आप अपने बालों को रंगने की प्लानिंग कर रहे है तो केमिकल युक्त डाई का इस्तेमाल करने के बजाय इसी का इस्तेमाल करे और अपने सुन्दर व चमकदार बनाकर रखे। यदि आप नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करती है तो इससे आपके बाल तो सुन्दर बनते है साथ ही लोग भी आपके बालों की तारीफ करेंगे। बालों के सुन्दर रहने से आपके चेहरे पर भी चमक आती है इसलिए अपने बालों का ख्याल रखे

Loading...

You may also like...