Home Remedies for Black Neck In Hindi: गर्दन का कालापन दूर करें

हर लड़की चाहती है कि वह सबसे खूबसूरत दिखे और इसलिए ही वो अपने चेहरे को साफ और गोरा रखने के लाख जतन करती रहती हैं। अगर आपके चेहरे का स्किन और गर्दन का स्किन एक जैसा फेयर हो तो आपकी ख़ूबसूरती को चार चाँद लग जाता है।

चेहरे की त्वचा का तो हर कोई अच्छे से ध्यान रख लेता है लेकिन शरीर के कई हिस्से ऐसे होते हैं जिन पर हमारा ध्यान नहीं जाता, जिसके कारण हमारी सुंदरता में कमी आती है और गर्दन भी उन्हीं अंगों में से एक होता है।

चेहरे और गर्दन की त्वचा में रंगत का फर्क नेचुरली नहीं होता है। यह सिर्फ इसलिए होता है क्योंकि हम चेहरे का तो ख्याल रखते है लेकिन गर्दन का नहीं। इसके अलावा धूप से अधिक समय तक इसका संपर्क में रहना भी इसे काला बनाता है।

इसके लिए आपको बाजार में कई Dark Neck Whitening Cream जैसे प्रोडक्ट्स मिल जायेंगे लेकिन इन प्रोडक्ट्स का कई बार हमारी त्वचा पर उल्टा असर दिखाई देता है। लेकिन क्या आप जानते हैं गर्दन के कालेपन को कम करने के लिए कई प्राकृतिक उपाय भी उपलब्ध हैं। तो आइये जानते हैं Home Remedies for Black Neck In Hindi.

Home Remedies for Black Neck In Hindi: आसान तरीके से पाए गर्दन के कालेपन से छुटकारा

5 Ways to Lighten a Dark Neck in Hindi

शरीर के हर अंग की सफाई जरूरी है पर ऐसे भी कुछ अंग होते हैं जिस पर लोग ज्यादा ध्यान नहीं देते पर वो अंग ज्यादा गंदे हो कर काले पड़ने लग जाते हैं। इन्ही अंगों में से एक होता है गला। आइये जानते हैं कुछ Dark Neck Remedies.

बेकिंग सोडा

  • बेकिंग सोडा ना केवल त्वचा की सफाई करता है बल्कि काले दाग धब्बों को हटाने में भी मददगार होता है।
  • प्रयोग के लिए दो चम्मच बेकिंग सोडा और एक चम्मच पानी को मिलाकर गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें।
  • अब इस पेस्ट को अपनी Dark Neck पर सूखने तक लगाकर रखे और फिर धो लें।
  • हफ्ते में दो बार ऐसा करे, जब तक गर्दन का पूरा कालापन खत्म नहीं हो जाता।

पपीता

  • पपीता एक बहुत ही फ़ायदेमंद फल है। सेहत के साथ साथ पपीते के सौन्दर्य सम्बन्धी फायदे भी है।
  • इसका प्रयोग करना भी बहुत आसान है, इसमें आपको कोई झंझट नहीं होगी।
  • आपको बस एक पपीते के टुकड़े को लेकर इसे अपनी गर्दन पर घिसना है।
  • फिर इसके रस को कुछ देर ऐसे ही लगे रहने दे और फिर गुनगुने पानी से धो ले।
  • कुछ दिन बाद आपको खुद ही Dark Skin on Neck से छुटकारा मिलता हुआ महसूस होने लगेगा।

नींबू और गुलाब-जल

  • नींबू में प्राकृतिक ब्लीचिंग एजेंट के गुण होते है जिससे की त्वचा की रंगत बढ़ाती है।
  • साथ ही इसमें मौजूद विटामिन सी त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाकर इसमें चमक लाता है।
  • इसके प्रयोग के नींबू के रस में सामान मात्रा में गुलाबजल मिला लें और इसे अपनी गर्दन पर लगाए।
  • इस प्रयोग को सोने से पहले एक महीने तक करे। यह Dark Neck Removal के लिए बहुत उपयोगी होता है।

बेसन और हल्दी

  • बेसन और हल्दी त्वचा का कालापन दूर करते है, इससे आप गर्दन का भी कालापन दूर कर सकते है।
  • बेसन का पैक बनाने के लिए एक चम्मच बेसन में आधा चम्मच सरसों तेल और एक चुटकी हल्दी मिला लें।
  • इस पेस्ट को 15 मिनट के लिए लगाए और फिर रगड़ते हुए इस पेस्ट को छुड़ाएं।
  • हफ्ते में एक बार ये पेस्ट लगाए और 2 महीने बाद आप पाएंगे की चेहरे और गर्दन की त्वचा का रंग बिलकुल समान हो गया है।

गर्दन पर सनस्क्रीन लगाए

  • अधिकतर लोग धूप में निकलने से पहले चेहरे पर तो सनस्क्रीन लगाते हैं लेकिन गर्दन को भूल जाते है।
  • धूप का प्रभाव चेहरे की तरह गर्दन की त्वचा पर भी पड़ता है।
  • अपने Black Neck को साफ़ करने के लिए इसे धूप से बचाये और इस पर भी सनस्क्रीन लगाए।

इसके अतिरिक्त अन्य उपाय

गर्दन के लिए ककड़ी का रस

  • ककड़ी का रस त्वचा के लिए बहुत ही उपयोगी होता है। यह त्वचा में चमक लाने का कार्य करता है साथ ही त्वचा में निखार लाने का कार्य भी करता है।
  • इसका उपयोग करने के लिए ककड़ी का रस निकाल ले और उस रस को गर्दन पर लगाए।
  • रस को गर्दन पर लगाने के बाद धीरे धीरे हलके हाथों से गर्दन पर मसाज करे।
  • थोड़ी देर के बाद गुलाब जल की सहायता से गर्दन को अच्छी तरह से साफ कर ले।

गर्दन में लाये निखार एलोवेरा जेल

  • एलोवेरा भी त्वचा के लिए बहुत ही लाभकारी होता है, यह तवचा में निखार लाने का कार्य करता है। साथ ही त्वचा में नमी लाता है।
  • यह निखार लाने के साथ साथ त्वचा पर होने वाले दाग धब्बो को भी दूर करने में मदद करता है।
  • इसका उपयोग करने के लिए एलोवेरा जेल को गर्दन पर लगा ले। फिर इसे कुछ देर के लिए वैसे ही रहने दे।
  • थोड़ी देर के बाद गर्दन को पानी से अच्छी तरह से साफ कर ले।

शहद और टमाटर का मिश्रण

  • टमाटर से त्वचा में निखार आता है और शहद त्वचा में नमी लाने का कार्य करता है। इन दोनों के मिश्रण से त्वचा को साफ किया जा सकता है।
  • गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए शहद और टमाटर का मिश्रण बनाए और उसे गर्दन पर लगा ले।
  • 20 मिनट के बाद इसे पानी की सहायता से अच्छी तरह से धो ले। इसे नियमित रूप से लगाने पर गर्दन का रंग साफ होने लगता है।

दही से करे कालेपन को दूर

  • दही भी त्वचा के कालेपन को दूर करने में मदद करती है। यह एक बहुत ही अच्छा प्राकृतिक उपाय होता है।
  • त्वचा में निखार लाने के लिए दही का उपयोग करना अच्छा होता है। साथ ही यह त्वचा से दाग धब्बो को भी दूर कर देता है।
  • त्वचा में नमी भी लाता है। इसका उपयोग करने के लिए दही को हलके हाथों से गर्दन पर लगाए और कुछ समय के लिए वैसे ही रहने दे।
  • फिर इसे पानी से अच्छी तरह से धो ले। इसे नियमित रूप से करने पर आपकी गर्दन का कालापन दूर हो जायेगा।

उपरोक्त उपायों के अतिरिक्त आप चन्दन का पाउडर, फलों का मास्क, बादाम का तेल, जैतून का तेल, आलू का रस आदि का भी उपयोग कर सकते है। यह सब भी गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए बहुत ही असरकारी होते है।

नोट- उपरोक्त उपायों को नियमित रूप से इस्तेमाल करे तभी आप इनके फ़ायदों का लाभ उठा सकते है। साथ ही त्वचा में निखार और चमक भी आएगा। यदि आपको इनके इस्तेमाल से किसी भी प्रकार की जलन या फिर प्रतिक्रिया होती है तो आप इसका उपयोग कारण बंद कर दे क्योंकि कई लोगो की स्किन बहुत ही सेंसिटिव होती है। साथ ही अपने डॉक्टर से संपर्क करे ताकि वह आपको उपचार बता सके।

Loading...

You may also like...