Glycerin for Skin in Hindi: ग्लिसरीन आपकी त्वचा को बनाए रखे स्वस्थ

ग्लिसरीन प्राकृतिक रूप से एक शीतल गुणों वाला चिपचिपा और गाढ़ा पदार्थ होता है जो की आपकी त्वचा के लिए फ़ायदेमंद होता है। यह कई प्रकार की त्वचा संबंधित समस्याओं से राहत दिलाने में भी सक्षम होता है।

यह हर प्रकार की त्वचा पर काम करता है और साथ ही इसके इस्तेमाल से किसी भी प्रकार का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है। केमिस्ट्री की भाषा में ग्लिसरीन को ग्लिसेरोल (glycerol) के नाम से जाना जाता है इसका फार्मूला C3H8O3 होता है।

वैसे तो कई कलाकार ग्लिसरीन का इस्तेमाल आंसू निकालने के लिए करते है पर इसके आलावा भी यह कई ब्यूटी प्रोडक्ट में इस्तेमाल किया जाता है। यह त्वचा को पर्याप्त मात्रा में नमी प्रदान करता है और सुंदरता को बढ़ाता है।

इस लेख में हम आपको ग्लिसरीन से होने वाले स्किन के फ़ायदों के बारे में बता रहे है । इससे आप और ज्यादा खूबसूरत लग पाएंगे और आपकी त्वचा संबंधित सभी प्रकार की समस्या दूर हो जाएगी। इस लेख में पढ़े Glycerin for Skin in Hindi.

Glycerin for Skin in Hindi: त्वचा पर ग्लिसरीन के फायदेमंद उपयोग जाने

Glycerin for Skin in Hindi

ग्लिसरीन मॉइस्चराइज़र के रूप में

  • पूरी बॉडी को मॉइस्चराइज़ रखने के लिए आप ग्लिसरीन का उपयोग कर सकते है।
  • ग्लिसरीन में कई प्रकार के औषधीय गुण होते जो आपकी त्वचा को सुंदर बनाने में काफी मददगार होते है।
  • ग्लिसरीन का इस्तेमाल करने से आपको रूखी त्वचा से निजात मिल जाएगी।
  • ग्लिसरीन आपकी त्वचा को ठंडक पहुँचाता है जिससे आपकी त्वचा को नमी मिलती है
  • अगर आप चाहे तो ग्लिसरीन का इस्तेमाल शहद के साथ भी कर सकते है जो आपके लिए एक बहुत ही अच्छा मॉइस्चराइज़र साबित होगा।
  • इसके लिए आपको शहद और ग्लिसरीन बराबर मात्रा में मिक्स कर के अपने हाथों और पैरो पर लगाना चाहिए इसके बाद उसे सूखने दे।
    अब अपने हाथों और पैरो को ठंडे पानी से धो ले।

ग्लिसरीन क्लीन्ज़र के रूप में

  • ग्लिसरीन एक बहुत ही अच्छा क्लीन्ज़र भी होता है जो आपके चेहरे से गन्दगी साफ़ कर के त्वचा को स्मूथ बनाए रखता है।
  • जब आप ग्लिसरीन को क्लीन्ज़र के तौर पर इस्तेमाल करते है तो आपको इसे गुलाबजल के साथ इस्तेमाल करना चाहिए।
  • आपको रोज़ रात को सोने के पहले अपने चेहरे पर गुलाबजल में ग्लिसरीन मिक्स करके मसाज करनी चाहिए।

त्वचा को स्मूथ बनाने के लिए

  • ग्लिसरीन का गुलाबजल के साथ इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा काफी स्मूथ बनती है।
  • ग्लिसरीन में मौजूद तरल पदार्थ गुलाबजल के साथ मिल कर उसका गाढ़ापन कम करके आपकी त्वचा पर निखार लाते है और त्वचा को स्मूथ बनाते है।

स्किन प्रॉब्लम से राहत दिलाता है

  • जिन लोगो की स्किन ऑयली है उन्हें हमेशा ही ग्लिसरीन का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • क्योंकि ऑयली स्किन वाले लोगो को त्वचा संबंधित समस्या ज्यादा होती है और इसलिए ग्लिसरीन का उपयोग उनके लिए फ़ायदेमंद होता है।
  • यह ऑयली स्किन पर हो रहे बैक्टीरिया को कम करता है और उनसे हो रहे संक्रमणों को हटाता है।

दाग धब्बो को हटाने में मददगार

  • ग्लिसरीन में मौजूद गुण चेहरे के दाग धब्बो को कम करने में काफी हद तक सक्षम होता है।
  • आप कुछ हफ्तों तक अपने दाग और मुहांसो पर ग्लिसरीन को लगाए असर आप खुद देखेंगे।
  • जब आप ग्लिसरीन को अपने चेहरे पर लगाए तो ध्यान रखे की आपको ग्लिसरीन से चेहरे पर मसाज करनी है।

स्किन एक्सफोलिएटर

  • ग्लिसरीन स्किन एक्सफोलिएटर के तौर पर भी काम करता है।
  • ग्लिसरीन का इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे के रूखे बेजान सेल्स को पुर्नजीवित कर सकते है।
  • इसके लिए आपको 1 छोटे चम्मच ग्लिसरीन के साथ 2 छोटे चम्मच शहद, 2 छोटे चम्मच दूध और ओट्स को मिला लें ।
  • अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाते हुए मसाज करे। चेहरे के सभी पोर्स खुल जायेंगे। जिससे त्वचा काफी गोरी और सुंदर दिखेगी।

त्वचा पर निखार लाए

  • ग्लिसरीन आपकी स्किन को टैनिंग से बचाने में काफी सक्षम होती है।
  • यह आपकी त्वचा की गंदगी साफ़ कर के आपकी त्वचा को सही रंग प्रदान करता है।
  • टैनिंग में डैमेज हुई त्वचा को यह सही करता है और उस की खोई हुई रंगत भी लौटाता है।

एंटी एजिंग में लाभकारी

  • ग्लिसरीन में एंटी ऑक्सीडेंट्स के गुण होते है जो आपकी त्वचा को खूबसूरत बनाए रखने के लिए काम करते है।
  • गुलाबजल भी त्वचा के लिए काफी फ़ायदेमंद होता है इस वजह से अगर आप ग्लिसरीन को गुलाबजल के साथ इस्तेमाल करते है तो यह आपकी त्वचा को काफी खूबसूरत बना देता है।
  • ग्लिसरीन और गुलाब जल के एंटी एजिंग गुण के कारण यह आपके चेहरे पर झुर्रियों को आने से रोकता है।
  • इसी के साथ यह आपकी त्वचा को और ज्यादा जवान दिखता है।

ग्लिसरीन का टोनर के तौर उपयोग करे

  • अगर आप चाहे तो ग्लिसरीन को टोनर के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है।
  • टोनर के रूप में इस्तेमाल करने के लिए आपको ग्लिसरीन और निम्बू के रस को मिला कर अपने चेहरे पर उपयोग करना चाहिए।
  • टोनर आपकी त्वचा को एक रंग प्रदान करने का काम करता है।
  • यह आपके चेहरे पर से सभी प्रकार के दाग धब्बे हटाने के साथ साथ चेहरे की रंगत निखारने में भी फ़ायदेमंद होता है।
  • ग्लिसरीन में मौजूद एस्ट्रिंजेंट और ब्लीचिंग के गुण, जो निम्बू के रस में होते है यह आपके चेहरे को क्लीन और टोन रखने का काम करते है।

त्वचा में नमी बनाए रखता है

  • ग्लिसरीन त्वचा में नरमी बनाए रखने के लिए काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है।
  • ग्लिसरीन एक तरह से रंग मुक्त होता हो और इसे कई प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट में इस्तेमाल किया जाता है।
  • यह हर तरीके से आपकी स्किन के लिए फ़ायदेमंद होता है और साथ ही इसको इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को कोई नुकसान भी नहीं होता है।
  • ग्लिसरीन को ज्यादातर लोशन, क्रीम और साबुन में इस्तेमाल किया जाता है।

इस ऊपर दिए लेख में आप ने जाना की ग्लिसरीन आपके लिए कितना फ़ायदेमंद है इससे आपकी त्वचा को किस प्रकार के लाभ होते है। तो आप भी अपनी त्वचा की देखभाल के लिए रोज़ाना ग्लिसरीन का इस्तेमाल करे यह आपकी त्वचा से दाग धब्बे हटाने के साथ साथ आपकी त्वचा की खोई हुई रौनक भी लौटाएगा।

Loading...

You may also like...