How to Remove Tanning From Face In Hindi: टैनिंग की समस्या को दूर कैसे करे

हमेशा से ऐसा माना जाता रहा है की त्वचा की देखभाल की आवश्यकता केवल लड़कियों और महिलाओं को होती है। पुरुष को इसकी कोई जरुरत नहीं होती है। इस धारणा के चलते ही पहले लड़के अपनी त्वचा पर ज्यादा ध्यान नहीं देते थे।

परन्तु आजकल लड़कियाँ अच्छे दिखने वाले लड़कों को ही चुनती है इसलिए पुरुषों में भी अब स्मार्ट दिखने को लेकर रुझान बढ़ गया है। अब लड़के भी ऐसा चाहने लगे हैं की वो हैंडसम और स्मार्ट दिखे।

लड़कों में अब स्मार्ट और हैंडसम बनने के लिए प्रतिस्पर्धा होने लग गयी है। लड़के एक दूसरे से ज्यादा स्मार्ट दिखना चाहते हैं और इसके लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। परन्तु कभी कभी टेनिंग होने के कारण वह स्मार्ट होकर भी स्मार्ट नहीं दिख पाते। टेनिंग होने से पुरुषों का लुक अच्छा नहीं दिखता।

ज्यादातर ऐसा देखा जाता है की पुरूष घर से बाहर रहकर ही काम करते है, ऐसे में उनकी बॉडी में टैनिंग हो जाती है। कुछ पुरुषों को पता नहीं होता की वो टेनिंग को कैसे दूर करे। इसलिए आज के लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं How to Remove Tanning From Face In Hindi.

How to Remove Tanning From Face In Hindi: पुरुषों में टैनिंग दूर करने के सरल उपाय

How to Remove Sun Tan in Men

नींबू का रस

  • नींबू को प्राकृतिक ब्लीच माना जाता है, इसलिए यह टैनिंग दूर करने के लिए बेहतरीन विकल्प है।
  • इसे Home Remedies To Remove Tan की सूचि में प्रमुखता से रखा जाता है।
  • प्रयोग के लिए एक ताजा नींबू लेकर उसका रस निचोड़ ले फिर इस रस को झुलसी हुई त्वचा पर लगाएं।
  • इससे टैनिंग दूर होगी और इसे लगाने से स्कीन ड्राई भी नहीं होती है।
  • इसे सप्ताह में दो से तीन बार लगाने पर लाभ मिलेगा।

आलू का उपयोग

  • यदि आपकी त्वचा में बहुत ज्यादा टैनिंग हो रही है तो रात को सोने से पहले आलू के पतले-पतले स्लाइस काट लें ।
  • फिर इन आलू के स्लाइस को उन जगहों पर रख लें जहाँ पर टेनिंग हो गयी है, इन्हे आधे घंटे तक लगाएं रखें।
  • आलू के काला पड़ जाने के बाद उन्हे हटा दें। इसके बाद स्किन को धो लें।

टमाटर का रस

  • टैनिंग वाली त्वचा के लिए टमाटर का रस भी बहुत अच्छा होता है।
  • इसके लिए टैनिंग वाली जगह पर टमाटर का रस लगाएं और फिर इसे 10 मिनट के लिए छोड़ दें ।
  • फिर 10 मिनट बाद त्वचा को पानी से धो कर हाथों को पोछ लें।
  • ऐसा प्रतिदिन करने से टैनिंग की समस्या कुछ दिनों में दूर हो जाएगी।

एलोवेरा

  • एलोवेरा आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर होता है।
  • प्रयोग के लिए टैनिंग वाली जगह पर एलोवेरा के ताजे जेल को निकालकर प्रभवित जगह पर लगा लें।
  • थोड़ी देर के लिए इसे लगा रहने दे फिर सादे पानी से धो लें।
  • इससे चेहरे पर निखार आएगा और झुलसी हुई त्वचा भी ठीक हो जाएगी।

दही का प्रयोग

  • आपने अब तक दही का इस्तेमाल केवल खाने के लिए किया होगा लेकिन इससे टैनिंग भी दूर कर सकते है।
  • प्रयोग के लिए दही में टमाटर और खीरा को पीस कर अच्छी तरह मिला लें।
  • इसके बाद इस मिश्रण में आधा कप आटा मिलाकर फेंट लें।
  • फिर इस लेप को त्वचा पर लगाएं और 30 से 45 मिनट लगा रहने दे।
  • इसके बाद गुनगुने पानी से लेप को धो लें।

गुलाब, ककड़ी तथा नींबू

  • गुलाब जल, ककड़ी का रस और नींबू के रस को सामान मात्रा में ले कर मिक्स कर दें।
  • अब इस मिश्रण को अपने गर्दन और चेहरे पर मौजूद टेनिंग वाले हिस्से पर लगा दें।
  • त्वचा पर लगाए गए इस लेप को कम से कम 15 मिनट तक के लिए वैसे हीं छोड़ दें।
  • फिर इसे ठंडे पानी की मदद से धो लें ।

नारियल पानी

  • आपको पता हीं है गर्मियों में नारियल पानी आपकी प्यास बुझाने के काम आता है पर इसके अलावा नारियल पानी आपको टैनिंग की समस्या होने पर भी लाभ पहुंचाता है।
  • आपकी त्वचा पर आप अगर नारियल पानी का नियमित उपयोग करें तो इससे आपकी त्वचा में एक निखार आ जाएगा ।
  • यह आपको सूरज से आने वाली हानिकारक प्रभावों से बचाता है तथा साथ हीं इस से टैनिंग की समस्या में भी फायदा मिलता है।

दूध और केसर

  • कच्चे दूध तथा केसर से बने एक फेस पैक से भी टैनिंग की समस्या में राहत मिलती है।
  • इस तरल फेस पैक के द्वारा चेहरे की त्वचा पर होने वाले मेलेनिन सिंथेसिस को कंट्रोल करने में सफलता मिलती है। इस फेस पैक को Best Sun Tan Removal Face Pack भी माना जाता है।
  • इस फेस पैक के नियमित प्रयोग से चेहरे पर होने वाली टैनिंग लगभग पूरी तरह खत्म हो जाती है।
  • इस फेसपैक को बनाने के लिए 4-5 केसर के दानों को कच्चे दूध में करीब आधे घंटे के लिए मिला कर रख दें।
  • इसके बाद दूध में डाले गए केसर के दानों को को मसल दें।
  • अब इस प्रक्रिया से बनने वाले तरल तथा गीले मिश्रण का इस्तेमाल आप अपने टैनिंग से प्रभावित त्वचा पर करें।
  • इसे लगाने के बाद इसे करीब 5 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ें।
  • सूख जाने के बाद अपने स्किन पर इसी मिश्रण की दोबारा एक परत लगाएं।
  • फिर कुछ देर सूखने दे और आखिर में इसे पानी से धो लें।
  • इसके नियमित प्रयोग से टैनिंग की समस्या पूरी तरह समाप्त हो जायेगी।

मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल

  • मुल्तानी मिट्टी में नेचुरल मिनिरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसीलिए स्किन टैनिंग को दूर करने के लिए इसका काफी उपयोग किया जाता है।
    दूसरी ओर गुलाबजल भी स्किन को अच्छा पोषण देती है ।
  • अगर आपकी स्की पर टैनिंग है तो आप मुल्तानी मिटटी और गुलाबजल के मेल से बनने वाले पैक का प्रयोग कर सकते हैं।
  • इस फेसपैक का इस्तेमाल करने के बाद आप किसी अच्छे मोइस्चराइज़र का उपयोग करें तो फायदा ज्यादा मिलेगा ।
  • फेसपैक बनाने के लिए मुल्तानी मिट्टी की 3 चम्मच मात्रा में गुलाबजल मिला कर 1 घंटे के लिए छोड़ दें ।
  • जब यह मुल्तानी मिट्टी थोड़ी नर्म हो जाए तो इसमें थोड़ा और गुलाबजल मिश्रित करके एक सॉफ्ट पेस्ट बना लें ।
  • इस पेस्ट का प्रयोग अपने टैनिंग से प्रभावित स्किन पर करें। इस्तेमाल के बाद इसे 15 मिनट के छोड़ दें और आखिर में इसे पानी से धो लें।

आज इस लेख में आपने पढ़ा पुरुषों में होने वाली टैनिंग की समस्या से जुड़ी बहुत सारी जानकारियाँ। अगर आप भी इस समस्या से परेशान है तो लेख में बताये गए टैनिंग दूर करने के उपाय को अपनाएँ और टैनिंग की समस्या से निजात पाएं।

Loading...

You may also like...