Kissing Tips in Hindi: कैसे बनायें अपने किस के अनुभव को यादगार
प्यार एक ऐसा एहसास है जिसे शब्दों में बयान करना बहुत मुश्किल होता है। प्यार को जताया भी नहीं जा सकता। बड़े बड़े शायरों ने प्यार को अपने तरीके से लब्जों में बयान किया है, और हर शायर प्यार को कहीं ना कहीं मुश्किल बताता रहा है।
प्यार को जताने के लिए प्यार भरे लब्जों के अलावा प्रेमी का अपनी प्रेमिका के संग वक़्त बिताना, उसे अपने साथ कम्फर्टेबल फील करवाना, कई मौकों पर उसे हग करना और फिर चूम कर उसे ख़ास बताना बहुत बेहतर होता है।
कहावत है कि “एक बार चुम्बन लेने पर जिंदगी के कुछ मिनट घट जाते हैं” पर प्यार में पड़ कर ‘किस’ करने का जो मजा है उसके लिए जिंदगी के ऐसे कितने हीं मिनट घट जाएँ तो परवाह नहीं।
वैसे तो प्यार की बातें इंसान खुद प्यार में पड़ कर सीखता है पर कुछ बातों का ध्यान तो हम रख हीं सकते हैं जिससे जब हम अपने पार्टनर को प्यार करें और उसे किस करें तो अच्छा फील करे और वो पल पूरी जिंदगी के लिए एक यादगार पल बन जाए। आइये पढ़ते है ऐसे हीं कुछ Kissing Tips in Hindi
Kissing Tips in Hindi: किस करते समय रखें ध्यान
आमतौर पर किसिंग का कोई एक्सपर्ट नहीं होता, और इसके बारे में कोई सटीक नहीं बता सकता। हर किसी का किसिंग का अनुभव जुदा होता है। फिर भी कुछ बातों का हमें किसिंग के दौरान ध्यान रखना चाहिए। इससे आपकी किसिंग एक्सपेरिएंस अच्छी और यादगार हो जायेगी।
जल्दबाज़ी ना करें
- किसी भी काम में जल्दबाज़ी अच्छी नहीं होती है। अपने पार्टनर को किस करते समय भी किसी प्रकार की जल्दबाज़ी नहीं करनी चाहिए।
- किसिंग के अहसास को बड़े हीं इत्मीनान से महसूस करना चाहिए।
ध्यान सिर्फ अपने पार्टनर पर रखें
- कहा जाता है कि आप जो काम कर रहे हों उसमे अपना 100 % दें, ठीक यही बात किसिंग के वक़्त भी ध्यान रखनी चाहिए।
- किसिंग करते समय आप किसी और विषय के बारे में बिलकुल ना सोचें और अपना पूरा का पूरा ध्यान अपने पार्टनर पर केंद्रित कर के रखें।
- किसिंग के वक़्त आपका ध्यान अगर आपके पार्टनर पर से हट जाता है तो आप अपने किस का पूरा आनंद नहीं उठा पाएंगे और आपका पार्टनर भी अनकम्फर्टेबल हो जायेगा।
- किसिंग के वक़्त सिर्फ किसिंग पर फोकस करें, ये ना सोचने लग जाएँ की आपको किसिंग के बाद क्या करना है। इससे आपका किसिंग पर से ध्यान भटक जायेगा।
किसिंग की शुरुआत
- किस को करने का कोई पूर्वनिर्धारित समय नहीं होता है, ये बस हो जाता है। इसलिए कभी ये सोच कर किस ना करें की मुझे इतने बजे या इस समय किस करना है।
- दो लोगों के बीच किस तभी हो सकती है जब आप दोनों के बीच प्यार एक हद को पार कर चुका हो और दोनों को एक दूसरे पर पूरा विश्वास हो।
- पर ऐसा भी नहीं है की प्यार के हद तक पहुंचने के बाद भी कोई लड़की सामने से आ कर किसी लड़के को कहेगी की मुझे किस करो।
- डीप आई कॉन्टेक्ट और एक दूसरे में खो जाने के बाद हीं किसिंग की शुरुआत करनी चाहिए।
- अगर आप जिससे प्यार करते हैं उसके साथ बैठे उसके आँखों में खोये हुए हैं तो कई बार ये खुद हीं हो जाता है की आप दोनों करीब आ जाएँ और एक दूसरे को किस करने लगें।
- वैसे किस की शुरुआत अगर आप फोरहेड किस, चिक किस और फिर लिप किस के क्रम में करें तो ये सबसे बेहतर होता है।
किसिंग के वक़्त एक्सप्रेसिव रहें
- किसिंग करते वक़्त इस पर बिलकुल ना ध्यान दे की आप कहीं कुछ गलत तो नहीं कर रहें हैं और एक फ्लो में किस करें।
- किस करने का कोई कॉपी बुक स्टाइल नहीं होता, आप को और आपके पार्टनर को जैसा कम्फर्टेबल लगे उस फ्लो में किस करना चाहिए।
- ये ध्यान रखना चाहिए की आपका किस एक्सप्रेसिव हो।
- किस करते वक़्त अपने पार्टनर को गर्दन की तरफ से या फिर बैक साइड से बड़े ही इत्मीनान से होल्ड कर के रखें, इस दौरान आप अपने हाथों से अपने पार्टनर के बालों में भी हौले हौले सहला सकते हैं।
किसिंग के वक़्त पार्टनर की पसंद को ध्यान में रखें
- आपकी पार्टनर को क्या पसंद है और क्या नापसंद इसका ख्याल ज़रूर रखना चाहिए। किसिंग के वक़्त भी आपको अपने पार्टनर की पसंद का ख्याल रखना चाहिए।
- महिलाओं के कान के पिछले हिस्से और गर्दन के आस पास का भाग सेंसेटिव होता है। ये भाग महिलाओं में प्रेम के वक़्त उत्तेजना पैदा करता है।
- आप किस करते समय उनके इन विशेष हिस्सों को हाथों से सहला सकते हैं और फिर अपने होठों से उन हिस्सों पर सॉफ्टली किस भी कर सकते हैं।
- ऐसा करना आम तौर पर महिलाओं को बहुत पसंद आता है।
कुछ बातों का रखें ध्यान
- किस करने से पहले इस बात का ख्याल रखें की आपके मुँह से किसी तरह की बैड स्मेल तो नहीं आ रही।
- बैड स्मेल के कारण आपका किस करने का एक्सपेरिएंस आपके पार्टनर के लिए एक बहुत हीं बुरा एक्सपेरिएंस बन जायेगा।
- इसलिए किस करने से पहले माउथ हाइजीन का ध्यान जरूर रखें।
- आप चाहें तो अपने किसिंग एक्सपेरिएंस को ज्यादा अच्छा बनाने के लिए माउथ फ्रेशनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे किसिंग के दौरान एक ताज़गी का अहसास आप अपने पार्टनर को दे पाएंगे।
- किस करते समय इस बात का ध्यान रखें की किस की शुरुआत में किस का अंतराल छोटा रखें और अपने पार्टनर को ज़बरदस्ती ज्यादा देर तक किस करने से बचें।
- अगर आपका पार्टनर आपको ज्यादा देर तक किस करना चाह रहा है तो आप ज़रूर अपनी किस का अंतराल लंबा कर सकते हैं।
तो आपने इस लेख में पढ़ा की कैसे आप अपनी किसिंग एक्सपेरिएंस को बना सकते हैं यादगार। तो अगली बार जब आप अपनी प्रेमिका या प्रेमी से मिलें तो इन बातों को दिमाग में ज़रूर रखें और बनायें अपनी किसिंग एक्सपेरिएंस की खुशनुमा और यादगार