Dandruff Ke Liye Best Shampoo: रूसी की समस्या को दूर करने के लिए

रूसी की समस्या बड़ी हीं आम समस्या मानी जाती है। यह बहुत सारे लोगो को होती है। वैसे तो यह एक सामान्य समस्या है लेकिन कई बार यह लोगो के बीच शर्मिंदगी का कारण बन जाती है।

रुसी (डैंड्रफ) के कारण हर समय सर में खुजली होती रहती है, साथ ही इसके कारण आपके सर से दिखाई देने वाले फ्लेक्स गिरते रहते है जिसके चलते आप काले रंग के कपड़े नहीं पहन पाते है।

डैंड्रफ की समस्या कई कारणों से होती है। यह ड्राई स्कैप्ल के कारण तो होती ही है साथ ही हद से ज्यादा ऑयली स्कैल्प भी इसका एक कारण है। यह परेशानी महिलाओ और पुरुष दोनों को होती है।

इसलिए आज हम आपको बता रहे है कुछ Dandruff Ke Liye Best Shampoo रूसी की समस्या को दूर करने के लिए के बारे में। नीचे बताई गयी लिस्ट देखिये और अपने लिए एक सूटेबल शैम्पू चुन लीजिये। सिर्फ गर्मी ही नहीं दूसरे मौसम में भी एंटी डैंड्रफ शैम्पू का इस्तेमाल किया जा सकता है।

Dandruff Ke Liye Best Shampoo: रूसी की समस्या को दूर करने के लिए: अपने बालों के लिए चुने बेहतर शैम्पू

Best Anti Dandruff Shampoos in India

हिमालया हर्बल्स एंटी डैंड्रफ शैम्पू

  • यह एक माइल्ड शैम्पू है जो धीरे-धीरे रूसी को निकालता है। इसीलिए यह Best Anti Dandruff Shampoo माना जाता है।
  • इसका इस्तेमाल आपके बालों के स्कैल्प को भी स्वस्थ रखता है।
  • इस तेल में कई सारे प्राकृतिक तत्व जैसे की टी ट्री आयल, एलोवेरा मौजूद रहते हैं। इसलिए यह बालों को ड्राई नहीं बनने देता है ।
  • यह खुजली को कम करता है और फंगल संक्रमण को ठीक करता है। इससे आपके बाल मुलायम हो जाते हैं ।

दीं बॉडी शॉप जिंजर एंटी डैंड्रफ शैम्पू

  • यह एक जेल वाला Dandruff Shampoo है। इसे अपने बालों के ऊपर इस्तेमाल करने से आप तरोताजा महसूस करते है।
  • द बॉडी शॉप का जिंजर एन्टी-डेंड्रफ शैम्पू सबसे प्रभावी रूसी क्लियरिंग उत्पादों में से एक माना जाता है।
  • यह शैम्पू आपके स्कैल्प को शांत करता है और रूसी को जड़ निकाल कर ताज़ा महसूस कराता है।
  • यह विशेष रूप से सूखी और परतदार स्कैल्प को मदद पहुँचाता है, इस स्कैल्प में मौजूद प्राकृतिक तेलों को कम नहीं होने देता है।
  • सिर्फ तीन बार के इस्तेमाल से ही आपको फर्क दिखाई देगा। इससे रुसी की समस्या दूर होती है।
  • लेकिन आपको इसे इस्तेमाल करने के बाद एक अच्छे कंडीशनर की जरुरत होती है क्योंकि यह आपके बालों को ड्राई बना देता है।

मैट्रिक्स बायोलेज स्कैल्प थेरेपी एंटी डैंड्रफ शैम्पू

  • मैट्रिक्स का बस यही प्रोडक्ट ही नहीं अन्य प्रोडक्ट्स भी बहुत पॉपुलर है।
  • इसमें Pyrithione Zinc and Bio Cushion Complex मौजूद होता है जो स्कैल्प को अच्छे से साफ़ कर डैंड्रफ से छुटकारा दिलाता है।
  • यह ज्यादा महंगा भी नहीं है साथ ही यह आपको बालों को ज्यादा रुखा भी नहीं बनाता है।

गार्नियर फ्रुक्टिस फोर्टिफाइंग एंटी डैंड्रफ शैम्पू

  • यह शैम्पू आपके सर के स्कैप्ल को अच्छे से साफ़ करता है और बालों को अच्छी खुशबू भी प्रदान करता है।
  • यह डैंड्रफ को पूरी तरह से हटा देता है साथ ही यह बालों के विकास में भी सहायता करता है।

वाटिका प्रीमियम एंटी डैंड्रफ शैम्पू

  • इसमें हिना और निम्बू मौजूद होता है जो इस शैम्पू को बेस्ट शैम्पू बनाता है।
  • यह खुजली और रुसी पैदा करने वाले माइक्रोब्स को मारता है, साथ ही स्कैल्प को अच्छे से साफ़ करता है।
  • वाटिका डैंड्रफ को दूर करने के लिए बहुत फेमस और प्रभावी ब्रांड है। इसे सबसे बेहतर Dandruff Dur Karne Ke Upay में से एक माना जाता है।

खादी नीम और एलोवेरा हर्बल शैम्पू

  • खादी की नीम और एलोवेरा हर्बल शैम्पू दरअसल एसएलएस तथा पैराबेन फ्री सूत्र पर काम करता है।
  • इससे गंभीर और जिद्दी रूसी के से आपको हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाता है।
  • इसके अलावा यह आपके सिर को भी स्वस्थ रखता है और बालों को साफ करके मृत कोशिकाओं को सर से हटा देता है।

हेड एंड शोल्डर

  • हेड एंड शोल्डर रूसी की समस्या को दूर करने के लिए सबसे प्रसिद्ध शेम्पूओं में से एक माना जाता है।
  • इसका विश्वसनीय फॉर्मूला तेजी से परिणाम देता है और खुजली वाली स्कैल्प्स की समस्या को आसानी से खत्म कर देता है ।
  • इसका अनूठा 2-इन-1 फार्मूला आपके बालों के बनावट में सुधार ला कर रूसी को समाप्त करता है।
  • बालों को रूखा सूखा बना देने वाले एंटी डैंड्रफ शैंपू के विपरीत, यह विशेष रूप से बालों में नमी को बनाये रखता है और सूखने नहीं देता है।

डव डैमेज थेरेपी डेंड्रफ केयर शैम्पू

  • डव शैम्पू जेपीटीओ फार्मूले के साथ काम करता है। यह फार्मूला रूसी के खिलाफ अत्यंत प्रभावी साबित हुआ है।
  • इस शैम्पू की सहायता से आप अपने बालों को नुकसान पहुँचाए बिना रूसी से छुटकारा पा सकते हैं।
  • यह आपके बालों को चिकना और नरम महसूस कराता है और सूखापन को खत्म करने में भी मदद करता है।
  • शैम्पू का इस्तेमाल पहली बार करने पर हीं परिणाम दिखने लगता है और इसके नियमित उपयोग से रुसी की समस्या बिलकुल खत्म हो जाती है ।

वीएलसीसी डैंड्रफ कण्ट्रोल शैम्पू

  • वीएलसीसी एन्टी-डेंड्रफ शैम्पू दरअसल रोजमैरी के तेल तथा मेन्थॉल से बनाया जाता है ।
  • जहाँ रोजमैरी का तेल आपको डैंड्रफ की खुजली से आराम देता है वहीं मेन्थॉल आपके सर की त्वचा को ठंढक प्रदान करने में मदद करता है।
  • शैम्पू के अंदर मौजूद तत्वों के जीवाणुरोधी गुणों के कारण आपके बाल समृद्ध हो जाते हैं और आपके स्कैल्प भी संक्रमण से बच जाते हैं ।

लोटस हर्बल्स नीम एक्टिव नीम एंड रीठा एन्टी-डेंड्रफ शैम्पू

  • इस लोटस हर्बल्स एन्टी-डेंड्रफ शैम्पू के अंदर नीम तथा रीठे का रस मौजूद होता है।
  • नीम के अंदर एन्टी फंगल क्वालिटी मौजूद होती है जिसके कारण रूसी के उपचार में मदद मिल जाती है।
  • शैम्पू में मौजूद दूसरा तत्व रीठा आपके बालों के सूखेपन को खत्म करता है और आपके बालों को रेशमी तथा चमकदार बनाता है।

इस लेख में आपने पढ़ा कुछ एंटी डैंड्रफ शैम्पू के बारे में। अगर आप डैंड्रफ की समस्या से परेशान हैं तो आप इनमें से किसी भी शैम्पू का इस्तेमाल कर की डैंड्रफ से छुटकारा पा सकते हैं।

Loading...

You may also like...