Blush Makeup Tips -अपने चेहरे के लिए ब्लश कैसे चुने और कैसे लगाए
हर लड़की को सुन्दर दिखना अच्छा लगता है| इसके लिए वो अपने फेस पर कई तरह के मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती है| फेस को अच्छा बनाने के लिए कई चीज़ों की जरुरत पढ़ती है जैसे कंसीलर, फाउंडेशन, पाउडर इत्यादि| इतना कुछ लगाने के बाद भी फेस पर वो निखार नहीं दीखता, जो की ब्लश लगाने के बाद दीखता है|
ब्लश हमारे चेहरे को अलग ही गुलाबी निखार देता है| भले ही यह मेकअप का छोटा सा हिस्सा है, लेकिन आपके लुक को बदलकर रख देता है| लेकिन हां कुछ लड़कियों को ब्लश का सही इस्तेमाल नहीं आता है और वो अपने चेहरे को बिगाड़ के रख देती है|
यदि आपने ब्लश को बहुत ज्यादा लगा दिया है तो आप फनी दिखने लगते है और सबकी हँसी का पात्र बनने लगते है| इसे कैसे लगाते है, इसे कैसे खरीदते है इन सब चीज़ों का आपको ध्यान रखना होता है| यदि आपको नहीं भी पता है तो कोई बात नहीं आज के लेख में हम आपको बता रहे है Blush Makeup Tips.
Blush Makeup Tips in Hindi: जाने चेहरे पर ब्लश कैसे करें
ब्लश लगाने के टिप्स:-
टिप 1: मेकअप के सबसे आखिर में लगाए
ब्लश को मेकअप के सबसे आखिरी में लगाना चाहिए| सबसे पहले मेकअप के बाकि जरुरी चीज़े लगा ले जैसे की फाउंडेशन, लिपस्टिक, आईलाइन और आईशैडो| यह सब लगाने के बाद ब्लश लगाएं। यदि आप अपने लिपस्टिक से मैचिंग ब्लश लगाते है तो आपका मेकअप शानदार दिखेगा| यहाँ आप लिपस्टिक लगाने का तरीका जान सकते है|
टिप 2: हाथों की जगह ब्रश से लगाए
ब्लश लगाने के लिए ब्रश का इस्तेमाल करे, इसे हाथो से ना लगाए नहीं तो चेहरे पर यह धब्बे के जैसे दिखने लगता है| हमेशा अच्छी क्वालिटी के ब्रश का इस्तेमाल करे| इसके अलावा ब्रश को हमेशा धोते रहें ताकि त्वचा में कोई भी संक्रमण न हो।
टिप 3: चेहरे के अनुरूप लगाए
ब्लश को लगाने का तरीका भी सही होना चाहिए, नहीं तो आपके मेकअप में क्रैक आने लगता है| इसे गोल गोल लेते हुए ऊपर की और ले जाए|
ब्लश लगाते समय हमारे चेहरे का आकार भी मायने रखता है| यदि चेहरा गोल है तो मिडिल चिक्स में ब्लश लगाए| यदि चेहरा दिल के आकर का है तो निचे के ऊपर की ओर ब्ल्श को लगाएं। यदि चेहरा चौखाने आकार का हो, तो गालों पर ब्लश को ऊपरी हिस्से पर ही लगाएं|
टिप 4: एक साथ ना थोपे
ब्लश को एक साथ बहुत सारा ना लगाए| इसे थोड़ा थोड़ा लगाना चाहिए, जब सही शेड आ जाये तो रुक जाये|
ब्लशर के रंगों का चुनाव
ब्लश मेकअप से चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने के लिए सही और अच्छे ब्लशर को चुनना जरुरी है| इसमें आपको अपने स्किन टोन के साथ साथ, समय (दिन और रात ) को कंसीडर करते हुए मेकअप को चुनना पढता है| आइये जानते है कौनसी त्वचा पर कौनसे शेड्स फबते है:-
- गोरी त्वचा के लिए – पिंक, पीच, बेज
- सांवली त्वचा के लिए – ब्राउन, प्लम और ब्रॉन्ज.
- टैंड त्वचा के लिए – मैरून, कोरल
- येलो स्किन टोन के लिए – वार्म ब्राउन, वार्म पिंक व आमंड
यह टिप्स भी आपको जानना जरुरी है:-
अतिरिक्त ब्लश हटाने के लिए
यदि आपके चेहरे पर एक्स्ट्रा ब्लश लग जाता है तो इसे हटाने के लिए साफ लूज पाउडर ब्रश लें| इस लूज पाउडर ब्रश को ब्लश वाले हिस्से पर लगाए और फिर हटा दे| इससे अतिरिक्त ब्लश चेहरे से हट जायेगा|
गालों को सिकुड़ के ब्लश करे
यदि आप चाहती है की आपके चिक बहुत अच्छे से हाईलाइट हो, तो ब्लश लगाते समय सबसे पहले आप अपने गालो को अंदर की तरफ सिकोड़े| इसके बाद अब ब्लशर को नीचे से ऊपर की ओर हल्का लगाए| इसके बाद स्माइल करें और फिर गालो पर एक और हल्का शेड दे|
क्रीम ब्लश या पाउडर ब्लश
कुछ लोगो को ब्लशर क्रीम सूट करता है तो कुछ लोगो को ब्लशर लिक्विड| यदि आप इसका चुनाव नहीं कर पा रहे है तो अपनी उलटी हथेली करके ब्लशर को टेस्ट करें| इसे टेस्ट करने के बाद आप ब्लशर को अपने फेस पर अप्लाई कर सकते हैं|
- जिस भी ब्रश से ब्लश लगाना हो उसे हमेशा साफ़ रखे, नहीं तो ब्रश के कीटाणु आपकी त्वचा पर जम जायेंगे|
- गहरे गुलाबी रंग का ब्लश किसी भी थके हुए चेहरे को ताजा बना सकता है। जब थकान हो तो गहरे रंग का इस्तेमाल ना करे|
- जिस भी ब्रश से ब्लश लगाना हो उसे हमेशा साफ़ रखे, नहीं तो ब्रश के कीटाणु आपकी त्वचा पर जम जायेंगे|
- गहरे गुलाबी रंग का ब्लश किसी भी थके हुए चेहरे को ताजा बना सकता है। जब थकान हो तो गहरे रंग का इस्तेमाल ना करे|
- यदि नाईट पार्टी के लिए ब्लश लगा रहे है तो चमकीले ब्लश का इस्तेमाल करे|
- चेहरे के किस भाग पर आपको ब्लश लगाना चाहिए यह आपके चेहरे के आकार पर निर्भर करता है।
- यदि आप बिच के गालों से ऊपर तक ब्लश लगाते है तो गालो की हड्डी पर ब्लशर न लगाएं इससे आपकी आँखें फूली हुई दिखाई देती है|
- सबसे पहले फाउंडेशन,आँखों का मेकअप और लिपस्टिक लगाए| सबसे आखिर में ब्लश लगाकर मेकअप पूरा करे|
ऊपर आपने जाना Blush Makeup Tips. अब देर किस बात की ब्लश लगाकर कर करे अपने मेकअप को कम्पलीट|