Bridal Makeup Tips In Hindi: घर पर हीं करें दुल्हन का श्रृंगार आसान टिप्स के साथ

शादी किसी भी लड़की के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पल होता है, यह बात तो हम सभी जानते है। इस दिन की तैयारियाँ बहुत दिन पहले से ही शुरू हो जाती है, जैसे क्या पहनना है साथ ही किस पार्लर में जाकर तैयार होना है।

शादी के मेकअप के लिए सही पार्लर का चुनाव करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है क्योंकि कुछ लड़कियों को कुछ पार्लर का मेकअप जंचता नहीं है। इसी उधेड़बुन में वे किसी भी पार्लर का चुनाव नहीं कर पाती हैं।

ख़ास कर के शादी के लिए दुल्हन का श्रृंगार बहुत महत्व रखता है। उस दिन वक्त इतना नहीं होता है की तैयार होने के बाद यदि मेकअप पसंद ना आये तो फिर से तैयारी की जाए। इसलिए कुछ दुल्हन ऐसी भी होती है जो घर में ही तैयार होना पसंद करती है।

वह हर हाल में चाहती है कि उस दिन वह ख़ूबसूरत दिखे। खूबसूरती को बढाने के लिए जरूरी है दुल्हन अच्छे से तैयार हो। इसलिए यदि आप घर पर तैयार हो रही है तो कपड़े से लेकर मेकअप पर भी विशेष ध्यान दे, ताकि आप सुन्दर दिख सके। इसमें आपकी और मदद करने के लिए हम आपको बताने जा रहे है Bridal Makeup Tips In Hindi.

Bridal Makeup Tips In Hindi: इन आसान स्टेप्स से घर पर ही करें दुल्हन का श्रृंगार

Bridal Makeup at Home

Bridal Makeup के लिए कुछ बातें जानना ज़रुरी होता है तभी आप एक अच्छा लुक पा सकती है। जानते है कैसे –

फेस मेकअप

  • जब आप मेकअप करने वाली तो इस बात का ध्यान रखे कि मेकअप से पहले आप अपना हेयर स्टाइल कर ले।
  • मैट कॉम्पैक्ट को भी लगाना आवश्यक होता है क्योंकि यह आपको बहुत समय तक के लिए फ्रेश रखता है साथ ही यह मेकअप को सील करने का कार्य भी करता है जिससे आप लम्बे समय तक मेकअप रख सकती है।
  • इसके बाद मेकअप के लिए सबसे पहले फ़ाउंडेशन और लूज पाउडर कि सहायता से बेस बना ले।
  • यदि चेहरे पर डार्क सर्कल और दाग धब्बे है तो उसे को छुपाने के लिए कंसीलर का उपयोग करे।
  • जब आप कंसीलर लगा ले तो एक बार फिर से फ़ाउंडेशन लगाएं। त्वचा के अनुरूप फ़ाउंडेशन ऐसे चुने।
  • ध्यान रखे की शादी में हमेशा हमेशा वाटर प्रूफ कॉस्मेटिक्स का ही उपयोग करें।
  • फाउंडेशन के बाद ब्लश ऑन लगा ले।
  • चेहरे पर शाइन लाने के लिए आप लाइट ब्रॉन्ज़र का भी उपयोग कर सकती है यह आपको खूबसूरत लुक देगा।
  • अपने चेहरे और नेक पर लूज़ शिमर पाउडर अप्लाय करे।

आँखों का मेकअप ऐसे करे

  • आपके आँखों का मेकअप अपने त्वचा के रंग और ड्रेस के अनुसार ही चुने।
  • पहले आई लाइनर और मस्कारा लगा ले और फिर काजल लगाए।
  • यदि आप गहरे रंग का आईशैडो लगाना चाहती हैं तो इसके लिए अच्छी तरह से आँखों पर मिलाने का प्रयास करें।
  • यदि आप आपकी आंखों का रंग नीला चाहती है तो ब्राउन, रोजी पिंक और बर्गंडी आईशैडो का उपयोग करे।
  • यदि क्लासिक ब्राइडल लुक चाहिए तो बेज, ग्रे और पेलपिंक आईशैडो का प्रयोग कर सकतीं हैं।
  • यदि आप स्मोकी आईज चाहती है तो इसके लिए ब्रॉन्ज़ आईशैडो एक अच्छा चुनाव होता है।
  • यदि आप आई लैशेज लगाना चाहती है तो वह भी लगा सकती है और फॉल्स आईलैशेज़ आपको पसंद नहीं है तो आप इसके जगह पर वाल्यूमाइजिंग वाला मस्कारा इस्तेमाल कर सकते है।

लिप मेकअप

  • फेस और आई मेकअप के बाद लिपस्टिक लगाना शुरू करें।
  • लिपस्टिक को लम्बे समय तक रखने के लिए पहले पेन्सिल से आउट लाइन ज़रुर बना ले फिर लिपस्टिक लगाये।
  • लिपस्टिक लगाने से पहले उसका बेस बनाना ज़रुरी होता है इसलिए आप पेन्सिल से आउट लाइन करने के बाद मॉइश्चराइजिंग लिप बाम का इस्तेमाल कर सकती है। साथ ही लिप बाम से लिप्स भी मुलायम रहते है।
  • चमक को बनाये रखने के लिए उसे लिप ग्लॉस से चमकाने का प्रयास करें।
  • रेड लिपस्टिक हर किसी के लुक को अट्रेक्टिव बनाती है इसलिए ज्यादा से ज्यादा महिलाएं रेड लिपिस्टिक पसंद करती है। इसलिए आप भी रेड लिपिस्टिक का उपयोग कर सकती है।

फाइनल टच

  • अब मेकअप को फाइनल टच दे, इसके लिए ब्लश और लूज पाउडर को लगाना ना भूले।
  • दुल्हन के मेकअप को टच अप करने की जरुरत होती है इसलिए याद रखे कि हमेशा अपने साथ लिपस्टिक और लूज पाउडर रखें।

कैसे करे बिंदी का चुनाव

  • यदि आपका मेकअप अच्छा है पर अपने बिंदी अच्छी नहीं लगायी है तो इससे आपके मेकअप पर असर पड़ सकता है।
  • इसलिए मेकअप के अनुरूप सही बिंदी का चुनाव करना भी ज़रुरी होता है ताकि आपके मेकअप में चार चाँद लग सके।
  • आजकल सुनहरे रंग की बिंदियों का चलन है। आपके चेहरे पर बिंदी का जिस प्रकार का शेप हो उसका चुनाव कर ले और फिर उस पर नग लगाकर बिंदी को और भी आकर्षक बना सकती है।
  • आप अपनी ड्रेस के अनुरूप भी बिंदी का चयन कर सकती है। बिंदी को पूरा मेकअप हो जाने के बाद ही लगाए।

ध्यान रखने योग्य बातें :-

  • मेकअप आपके कपड़ों के अनुसार होना चाहिए।
  • जब भी आप आँखों का मेकअप करे तो अपनी त्वचा के मेल के अनुरूप ही करे।
  • चेहरे के मेकअप के साथ साथ हाथ और पैर का भी ध्यान दे ताकि वह अलग से न दिखे।
  • जिस दिन आपकी शादी हो उस दिन सुबह ही आप हलके गुनगुने पानी में थोड़ा सा साबुन डाल ले और उसका घोल बना ले। उसमे कुछ देर के लिए अपनी अँगुलियों को डालकर रखे। ऐसा करने से नाख़ून मुलायम हो जाते है। इसके बाद अपने नाखुनो को आप अपनी इच्छानुसार शेप दे सकते है। शेप के बाद नेलपेंट भी अपने लुक के अनुसार ही सिलेक्ट करे।
  • अपनी आइब्रो को एक दो दिन पहले बनवा ले ताकि शादी वाले दिन तक उसमे आने वाली सूजन या लालिमा हट जाए।
  • शादी के एक दिन पहले से अपने हाथों और पैरो में मेहँदी लगवा ले इससे भी दुल्हन का लुक और भी निखार कर आता है।
  • आपको इस बात का भी ख्याल रखना चाहिए की आप जो मेकअप कर रही है वह वाटर प्रूफ होना चाहिए क्योंकि ऐसा मेकअप लम्बे समय तक टिका रहता है।

इस तरह Indian Bridal Makeup के जरिये आप अपनी शादी में चार चाँद लगा सकती है। साथ ही लोगो की तारीफे भी बटोर सकती है। तो फिर देर किस बात की है आप अपनी शादी के लिए सज सवर कर तैयार हो जाये।

Loading...

You may also like...