Castor Oil for Hair: बालों का झड़ना रोके और उन्हें मजबूत बनाएं

आज के समय में बालो के झड़ने की समस्या कई लोगो के साथ है। इसके पीछे का मुख्य कारण तनाव और शरीर में पोषण तत्वों की कमी है। और यदि आप इन दोनों का ख्याल रख भी ले तो बची कूची कसर धूल मिटटी और प्रदूषण पूरी कर देते है।

कई बार तो कुछ दवाओं का सेवन भी आपके बालो के झड़ने का कारण बनता है| लेकिन हमको ध्यान तो देना होगा। क्योंकि बाल बहुत कीमती है| यही वजह है की लोग हेयर ट्रांसप्‍लांट जैसी चीज़ो पर हजारो रूपए खर्च करते है|

यदि बालो का झड़ना लगातार बना रहे तो वो समय दूर नहीं रहता जब आप गंजे होने शुरू हो जाते है। गंजेपन के बारे में सोचकर ही डर लगता है हेना। इसलिए अभी से ध्यान दे।

आज हम आपको बता रहे है Castor Oil for Hair के बारे में, जो आपके बालो की ग्रोथ में सहायक है। जो आपके बालों का विकास करता है और उन्हें टूटने से रोकता है।

Castor Oil for Hair – अरंडी का तेल क्यों है बालों के लिए फायदेमंद

Castor Oil for Hair

अरंडी का तेल क्यों चुने?

  • यदि आप बाल झड़ने की समस्या से परेशान हो चुके है और महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं कर सकते, तो अरंडी का तेल बिना सोचे समझे इस्तेमाल करना शुरू कर दे।
  • यह तेल काफी पौष्‍टिक होता है, इसमें मौजूद तत्‍व सर की त्वचा के अदंर तक समा कर बालो को मजबूती प्रदान करते हैं।
  • अरंडी के तेल से बालों की सभी समस्याएं दूर हो जाती है। यदि आपको नारियल तेल लगाने से फायदा नहीं मिला है तो अरंडी के तेल से एक बार एक्‍सपेरिमेंट करना ना भूले।

अरंडी का तेल कैसे लगाए

  • एक कटोरी में आपके बालो की लेंथ के हिसाब से तेल निकाल ले।
  • अब उंगलियों की मदद से, बाल की जड़ों और सिर की त्वचा पर अच्छे से अरंडी के तेल लगाए।
  • पुरे सर पर अच्छे से तेल लगे इसके लिए मांग बनाकर तेल लगाए।
  • इसके बात हाथो से चम्पी करे।
  • यह तेल बहुत गाढ़ा होता है इसलिए बाकी बालों में तेल लगाने से बचें। तेल के हाथो से सिर्फ बालो पर हाथ फेर ले।
  • तेल को रात भर रहने दे, अगले दिन शैम्पू की मदद से धो ले।
  • Castor Oil for Hair Growth के लिए यह उपाय को हफ्ते में दो बार करे।
  • 1 महीने में ही आपको परिवर्तन दिखाई देगा।

Castor Oil Benefits for Hair: अरंडी के तेल के फायदे

बालों की ग्रोथ के लिए

  • अरंडी का तेल बालों को बढ़ाने के साथ साथ नए बाल उगाने में भी बहुत मददगार है।
  • रेगुलर अरंडी के तेल का इस्तेमाल आपके बालों को गिरने से रोकता है और साथ ही बालों को जड़ो से मजबूती प्रदान करता है।
  • अरंडी के तेल से सिर पर मसाज करने से ब्लड सर्कुलेशन सही रहता है।
  • जिससे आपके बालों को पोषण मिलता है, जो उन्हें मुलायम और घना बनाते है।
  • इस तेल में 90% रिसिनोलिक एसिड के अलावा ओमेगा-6 फैटी एसिड और ओमेगा 9 फैटी एसिड भी होता है जो बालों की ग्रोथ बढ़ाता है।
  • Castor Oil For Hair Loss: अगर आप 30 मिनट तक इस तेल से बालों की मसाज करेंगे तो आपके बल झड़ना कम हो जायेंगे।
  • बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए आप अरंडी के तेल में जैतून का तेल और नारियल का तेल मिलाकर भी लगाएं इससे आपके बाल जल्दी बढ़ेंगे।
  • इसके अलावा इस मिश्रण को अपने बालों में कम से कम 3 से 8 घंटो घंटों तक लगा रहने दें इससे जल्द फायदा मिलेगा। इसे हफ्ते में 3 बार जरूर लगाए।

डैंड्रफ में फायदेमंद

  • जिन लोगों को बालो में रुसी हो रही हो उनके लिए कैस्टर आयल बहुत ही फायदेमंद है क्योंकि यह रुसी को जड़ से दूर कर देता है।
  • रुसी बालो में जमी गन्दगी और जीवाणु संक्रमण के कारण होती है।
  • कैस्टर तेल की मालिश करने से सिर का पीएच लेवल सही रहता है।
  • जिससे रूसी से छुटकारा पाना आसान हो जाता है।
  • अरंडी के तेल में एंटी फंगल, एंटी वायरल, और एंटी बैक्टीरियल गुण होते है। जो रुसी को खत्म करने में मददगार होते है।
  • बालों की रुसी को दूर करने के लिए आप अरंडी के तेल के साथ ओलिव आयल, और निम्बू के रस की कुछ बुँदे भी मिलाकर बालों में लगा सकते है।

बालों में नमी प्रदान करे

  • जिन लोगों के बाल बहुत रूखे और बेजान है। उन्हें अरंडी के तेल को गरम करके सिर पर लगाना चाहिये। इससे बाल मुलायम होते है।
  • अगर आपके बाल ड्राई है तो अपने बालों को पोषण देने के लिए आपको रेगुलर कैस्टर आयल का इस्तेमाल करना चाहिए।
  • Castor Oil Hair Treatment के तौर पर काफी इस्तेमाल किया जाता है।

दो मुहे बालों से छुटकारा दिलाए

  • कैस्टर आयल में विटामिन E मौजूद होता है जो कि बालों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है।
  • इसी के साथ इसमें ओमेगा 6 फैटी एसिड और ओमेगा एसिड होता है जो दो मुहे बाल होने से बचाता है।
  • यह आपके बालों के रूखेपन को कम करता है जिससे दो मुँहे बाल नहीं होते है।
  • अगर आप चाहे तो दो मुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए इसमें थोड़ा जोजोबा आयल भी मिला सकते है।

प्राकृतिक कंडीशनर है

  • अपने बालों पर कंडीशनर करने के लिए आपको कैस्टर आयल में एलोवेरा जेल, शहद और निम्बू को मिलाकर इस्तेमाल करें।
  • इस मिश्रण को अपने बालों की जड़ों में लगाए इसके बाद 30 मिनट तक लगे रहने दें।
  • अब अपने बालों को पानी से धो लें, इससे बाल साफ़ और अच्छे हो जायेंगे।
  • सिर्फ कैस्टर आयल भी अगर आप इस्तेमाल करते है तो भी बालों की अच्छी सफाई हो जाएगी।
  • यह बालों की परत पर समा जाता है और आपके डैमेज बालों की जड़ो को सुधारता है।

यहाँ आपने जाना Castor Oil for Hair के फायदों के बारे में। अगर आप भी अपने बालों को हमेशा साफ, मजबूत बनाने के साथ साथ उनकी ग्रोथ चाहते है तो ऊपर बताये गए उपाय जरूर करें।

Loading...

You may also like...