Children Problems during Air Travel: हवाई यात्रा में बच्चों को होती है यह परेशानियां

अधिकतर लोगो की इच्छा होती है की वह हवाई यात्रा करे और यात्रा के अनुभव का लाभ उठाये। वही कुछ लोग समय की कमी के चलते हवाई यात्रा करते है।

हवाई यात्रा के दौरान कुछ लोगो को प्लेन में कई समस्याएं होने लगती है। जैसे की जी घबराने की समस्या, उल्टी की समस्या आदि। कई लोगो को तो हवाई जहाज़ में डर भी लगता है।

यह तो सभी जानते है की छोटे बच्चों के साथ सफर करना थोड़ा मुश्किल होता है। जिस प्रकार प्लेन में बड़ों को परेशानी होती है उसी तरह छोटे बच्चों को भी हवाई यात्रा के दौरान कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

छोटे बच्चो का हवाई यात्रा के समय विशेष ध्यान रखने की जरुरत होती है। इसलिए जब भी आप अपने बच्चे के साथ यात्रा करने वाले है तो कुछ बातों का ध्यान ज़रुर रखे। जानते है Children Problems during Air Travel के बारे में।

Children Problems during Air Travel: बच्चों के साथ यात्रा करने से पहले जान ले

Children Problems during Air Travel

सर्दी -जुकाम का ज्यादा होना

  • यदि आपके बच्चे को पहले से भी थोड़ी बहुत सर्दी है और आप बच्चे के साथ यात्रा कर रहे है तो उसकी सर्दी बढ़ सकती है।
  • इसलिए सर्दी से जुड़े सारे उपायों को कर लेना चाहिए।

कान दर्द होने की समस्या

  • हवाई यात्रा करते समय बच्चों के कानों में दर्द हो सकता है।
  • कान में दर्द इसलिए होता है क्योंकि उस समय हवा का दवाब रहता है।
  • हवाई जहाज़ जब उड़ान भरता है तो उस समय कान के बीच वाले भाग में अधिक तेजी से दबाव पड़ने लगता है जिससे कान दर्द की समस्या होती है।
  • यह समस्या टेक ऑफ़ और लैंडिंग के दौरान बच्चों को होती है।
  • इस कान के दर्द से बच्चे को बचाने के लिए अपने बच्चे को दूध की बोतल को पीने के लिए दे या फिर आप उसे स्तनपान भी करा सकती है।

डिहाइड्रेशन की समस्या

  • बच्चों को यात्रा के समय डिहाइड्रेशन की समस्या होती है।
  • बच्चे को इस समस्या से बचाने के लिए टेक ऑफ़ और लैंडिंग के दौरान पानी या अन्य तरल पदार्थ पिलाये।
  • आपको बता दे की हमारा शरीर 50 प्रतिशत ह्युमिडिटी में सही तरीके से कार्य करता है। जबकि हवाई जहाज़ के केबिन की नमी 10 प्रतिशत से भी कम होती है। जिसके कारण ही डिहाइड्रेशन की समस्या होती है।

उल्टी आने की समस्या

  • उलटी आने की समस्या बच्चों में बहुत ही सामान्य होती है।
  • यह समस्या इसलिए होती है क्योंकि जब हवाई जहाज़ के भीतर होते हैं और वहां पर जब हवा का दवाब कम नहीं हो पाता है तब इस तरह की परेशानी पैदा होने लगती है।
  • इस समस्या के निवारण के लिए बच्चों का ध्यान दूसरी ओर लगाए जैसे की उनके लिए कोई कार्टून वीडियो लगा दे या फिर उनका पसंदीदा गाना या फिर कुछ खाने को दे।
Loading...

You may also like...