Divorced Dating: अपने जिंदगी में प्यार को फिर करें शामिल, जाने तलाक के बाद डेट करने के टिप्स

जब आप प्यार में थे तब आपको बहुत दुःख मिला। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है की आप उम्मीद हार दे। कुछ टिप्स की मदद से डिवोर्स लेने के बाद भी अपनी लाइफ में प्यार वापिस ला सकते हैं। हम जानते है कि तलाक शब्द ही अपने आप में एक नकारात्मक शब्द है। तलाक होने के बाद इंसान को सुकून नहीं मिलता है। यह तो जाहिर सी बात है कि जिस इंसान ने अपनी जिंदगी में तलाक लिया है वो खुश तो नहीं होगा।

जब आपका तलाक होता है तो आपको कई लोगों से राय मिलती है जैसे अपने दोस्तों से, कोवर्कर से, पेरेंट्स से आदि। यहाँ तक की कई बार तो आपका एक्स हस्बैंड या वाइफ भी इस बारे में राय देते है की आपके लिए अच्छा क्या रहेगा। लेकिन कोई इस बात को नहीं समझ सकता की आपने पेपर पर तो डाइवोर्स ले लिया है, लेकिन मन से आपका डाइवोर्स नहीं हुआ है।

Divorce for Men हो या woman हो हर किसी पीड़ादायक होता है। यह आपके लाइफ का बहुत कठिन समय होता है और इससे आपके लाइफ में कई इमोशनल चेंज आएंगे। अगर तलाकशुदा महिला है तो Dating a Single Mom थोड़ा अलग होता है वही दूसरे परिस्थिति में ये अलग होता है।

यदि आपका ऐसे व्यक्ति के साथ डाइवोर्स हुआ है, जिसे आप चाहते थे, लेकिन यदि वो आपको नहीं चाहता था तो यह आपके जीवन का अच्छा ही निर्णय है। आपको कई बार लगेगा की आप अपने एक्स के साथ डेट करके वापिस रिश्ते को सुधारे, पर यकीन मानिये जो एक बार आपको तलाक दे सकता है उससे दूसरी बार रिश्ते को निभाने को लेकर कोई उम्मीद नहीं रखी जा सकती है। बेहतर होगा की आप नए रिश्ते के साथ स्टार्ट करे। तलाक लेने के बाद किसी की लाइफ ख़तम ना हो और वो जिंदगी में आगे बढे, इसलिए आज हम बता रहे है Divorced Dating.

Divorced Dating: तलाक के बाद कैसे करें फिर से डेटिंग, जाने डेटिंग टिप्स

Divorced Dating

तलाक के बाद डेटिंग कैसे करे: Dating Tips After Divorce

  • तलाक के बाद बहुत से लोग अपने आप को रिज़र्व कर देते है। लेकिन हम आपको बता दे कि तलाक के बाद डेटिंग संभव है।
  • तलाक के बाद फिर से प्यार पाना संभव है। लेकिन हम आपको बता दे की आप डेटिंग का सोच रहे है तो आपको नए और पॉजिटिव माइंड सेट के साथ स्टार्ट करना होगा।
  • डेटिंग को आप पुराने जख्म भरने के लिए ब्रिज की तरह इस्तेमाल ना करे। बल्कि आपको किसी भी पुराने शब्द को आज में जोड़ना ही नहीं है।

अकेले होने पर शर्म महसूस ना करे

  • चाहे आपकी शादी बहुत लम्बे समय रही हो या बहुत कम समय, आपको वापिस से अपनी लाइफ में पहले की तरह एडजस्ट होने में वक्त लगता है।
  • इस बात को लेकर घबराए नहीं, वक्त में बहुत ताकत होती है। शादी होने के बाद अकेले होने पर आपको बहुत सारी एक्टिविटी को छोड़ना होगा जैसे आपकी रोजमर्रा की पहली जैसी जिंदगी बिलकुल बदल सी जाएगी।
  • आपको फिर से अपनी जिंदगी को जीना सीखना होगा, इस बात का पता करे की आपके लिए क्या काम करता है। Dating after Divorce आप अपनी मर्जी के अनुसार कर सकते हैं।
  • खुद को पहले के तरह बनाने के लिए जिम जाये, पुराने दोस्तों से वापिस मिले। नए दोस्त बनाये, आप खुद देखेंगे की नए दोस्त बनने के बाद आपको अपने आप अच्छा लगने लगता है।
  • अपनी पुरानी गलती से सीखे की किस चीज़ से आपका रिश्ता ख़राब हो गया, उस गलती को वापिस ना दोहराए।

जो लोग ऐसी हालात से गुजरे है उनसे बात करे

  • यह बात को समझे आप अकेले नहीं है। उन लोगो से बात करे जो आपके जैसे हालातों से गुज़रे है।
  • आप जब उन लोगो से खुल के बात करेंगे तो जानेंगे कि कितने लोग है जो तलाक होने के बाद भी डेटिंग कर रहे है।
  • यहाँ तक की कुछ लोगो की लाइफ में तो वापिस प्यार आ भी चुका है। आप उन लोगो से राय भी ले सकते है की वापिस डेटिंग कब शुरू करना चाहिए।

अपने आप को कम ना आकें

  • आपका डाइवोर्स हो चूका है इसका मतलब यह नहीं है की आपको जो भी मिलेगा आप उसके साथ डेट करने लग जाये।
  • तलाक होने के कारण आपकी वैल्यू नहीं कम होनी चाहिए। इसके अलावा आपको यह भी मालूम होना चाहिए की आप अपने फ्यूचर पार्टनर में क्या देख रहे है।
  • ये ना सोचें की Divorced Singles बेहतर होगा या फिर किसी तलाकशुदा से ही डेट अच्छा होगा, ये बस आपकी और उनकी पसंद पर निर्भर करेगा।
  • आपको अपनी सेकंड डेट को लेकर थोडा स्पेसिफिक होना पड़ेगा क्योंकि पहले ही आपका एक रिश्ता टूट चूका है तो इस बार आपको बहुत सोच समझकर काम करना होगा।
  • आपको अपने फ्यूचर पार्टनर के साथ किड्स चाहिए, क्या आपको आपसे ज्यादा कमाने वाला फ्यूचर पार्टनर चाहिए आदि बातों को पहले से समझ लें।
  • आपका एक बार तलाक हो चुका है तो आपको अपनी चॉइस को लेकर थोड़ा बहुत फ्लेक्सिबल होना पड़ेगा ।
  • लेकिन हां इसका मतलब यह नहीं है की महिला किसी ऐसे बंदे के साथ शादी कर ले जिसके पास जॉब भी नही है। क्योंकि आपको अपनी लाइफ संवारना है ना की पहले की तरह बत्तर बनाना है।

शादी का फैसला एकदम से ना करे

  • आपको एक बार ठोकर लग चुकी है तो इस बात का ख्याल रखे कि यह दोबारा ना हो।noopener
  • आपके डाइवोर्स के बहुत साल हो गए है और आपने एक बार फिर डेटिंग करने की सोची और आख़िरकार आपको डेटिंग पार्टनर भी मिल गया।
  • आपको उसके साथ अच्छा लग रहा है इसका मतलब यह नहीं है की आप उससे शादी करने की जल्दबाजी ना करे।
  • एक बात का ध्यान रखे, यह जिंदगी बहुत बेशकीमती है इसका ख्याल रखे। आपको अपनी लाइफ में ऐसे ही व्यक्ति को एंट्री देनी है जो आपकी अभी अभी ठीक हुई लाइफ को वापिस ना ख़राब कर दे।
  • किसी को भी आपके दिल और जिंदगी में दस्तक देने से पहले थोड़ा वक्त ले। Dating after Divorce करते वक्त देखे की सामने वाला आपकी सोच, आपका काम, आपकी ज़रूरतों का ख्याल रखता है की नहीं।

अपने बच्चों को ध्यान में रखते हुए पहल करे

  • अपने बच्चों के बारे में सोचे, क्या उन्हें आपका डेट करना अच्छा लग रहा है या नहीं। खासकर यदि आपके बच्चे यंग हो।
  • वैसे तो अधिकतर बच्चे इस बात से सहमत रहते हैं की किसी भी तरह उनके पेरेंट्स खुश रहें।
  • इसके बाद भी अगर आपके बच्चे डेटिंग से ज्यादा सहमति नहीं रखते है तो इसका मतलब यह भी नहीं है की आप बिना प्यार के अपनी पूरी जिंदगी अकेले गुजार दे।
  • जिंदगी भर अकेले रहना आसान नहीं होता है। आप डेटिंग करे, लेकिन तब तक आपके बच्चों को इसमें इन्वोल्व ना करे, जब तक आप और जिससे आप डेट कर रही है वो सीरियस ना हो जाये।
  • बाद में आप इस बारे में अपने बच्चों से डिस्कस कर सकते है।

ऊपर आपने जाना Dating Tips for Divorcees. तलाक के बाद डेटिंग करना थोड़ा मुश्किल लग सकता है। लेकिन एक दो बार जब आप डेट करने लगेंगे, आपको सब कुछ आसान लगने लगेगा। और आपको एक दिन वो ज़रूर मिलेगा जो आपके लिए सही हो।

Loading...

You may also like...