Internet Safety for Kids: बच्चों को इंटरनेट पर सुरक्षित रखने के टिप्स

इस आधुनिक युग में इलेक्ट्रॉनिक चीजों के उपयोग से लाइफस्टाइल आसान हो गयी है। लोग इन उपकरणों के आदि होते जा रहे है।

ये चीजें जितनी आरामदायक होती है उतनी ही हानि भी करती है। खासकर बच्चों के लिए तो यह बुरा असर डालती है जिसमे से एक है इंटरनेट का उपयोग।

इंटरनेट पर आने वाले कुछ गेम्स और कुछ आपत्तिजनक कंटेंट्स बच्चों के लिए अच्छे नहीं होते है। इससे बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ता है। आपने इंटरनेट के जरिये चलने वाले ब्लू व्हेल गेम के बारे में तो सुना ही होगा जिसमे कई बच्चों की जान तक भी चली गयी है।

जरूरी है की हर पेरेंट्स को अपने बच्चे को इंटरनेट के दुष्प्रभाव से बचाना चाहिए। इंटरनेट सेफ्टी के बारे में जानकारी रखनी चाहिए ताकि आप अपने बच्चे को इंटरनेट से सुरक्षित रख सके। जानते है Internet Safety for Kids के बारे में।

Internet Safety for Kids: इस तरह रहेंगे आपके बच्चे सुरक्षित

Internet Safety for Kids

कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

  • अपने बच्चे से इंटरनेट के विषय में खुल कर बात करे। उससे होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बच्चे को बताये।
  • बच्चे को यह भी बताये की इंटरनेट पर अपनी पर्सनल इनफार्मेशन किसी और के साथ शेयर न करे। यदि कोई मांगता है तो अपने पेरेंट्स को इस बारे में बताये।
  • बच्चों को यह बताये की यदि इंटरनेट का उपयोग करते समय कोई आपत्तिजनक चीजें हो रही है जिसने वह कम्फर्टेबल नहीं है तो उसे पेरेंट्स को बताये।
  • यदि कोई मिलने के लिए बोल रहा है तो उसे कहे की अपने पेरेंट्स की परमिशन के बाद ही मिल सकते है।
  • बच्चों को याद दिलाये की यदि उनके फेसबुक का पासवर्ड कोई मांग रहा हो भले ही वह बेस्ट फ्रेंड क्यों न हो तब भी उसे पासवर्ड न दे।

आप बच्चों पर निगरानी रखने के लिए पेरेंटल कंट्रोल टूल्स का भी उपयोग कर सकते है यह भी आपके लिए फ़ायदेमंद होता है।

पेरेंटल कंट्रोल टूल्स

जूडलेस

  • बच्चों के लिए यह ऐप सेफ होता है। यहां पर बच्चे बिना किसी डर के ऑनलाइन सर्फ़िंग कर सकते है। इस एप्लीकेशन को आप जब ओपन करेंगे तो इसमें किड्स मोड होता है।
  • इस एप्लीकेशन को विंडोज के अतिरिक्त एन्ड्रॉयड, मैक और आइओएस में भी चला सकते है।

स्पाइरिक्स फ्री कीलॉगर

  • कीस्ट्रोक्स का रिकॉर्ड रखने के लिए स्पाइरिक्स फ्री कीलॉगर सबसे अच्छा ऐप होता है।
  • इसके द्वारा बच्चे की ऑनलाइन गतिविधियों के बारे में जानकारी रखी जा सकती है।
  • इस ऐप के जरिये यूजर ऐक्टिविटीज, ऐक्टिविटीज, एसडी मॉनिटरिंग और यूएसबी-एचडीडी को किया जा सकता है।

फैमिली शील्ड

  • जो भी कंटेंट बच्चों के लिए सही नहीं होता है उसे यह ऐप ऑटोमैटिकली ब्लॉक कर सकता है।
  • इस ऐप के द्वारा आप पता कर सकते है की आपका बच्चा किस साइट को एक्सेस कर रहा है।

क्यूसटोडियो

  • इस ऐप में आप अपने नियम और टाइम टेबल को भी सेट कर सकते हैं।
  • क्यूसटोडियो ऐप में आप पॉर्नोग्राफी को ब्लॉक कर सकते है।

किडलॉगर

  • इस ऐप के द्वारा भी आप आपने बच्चे की गतिविधि का पता लगा सकते है जैसे की आपका बच्चा कौन-सी वेबसाइट विजिट रहा है।
  • इसके साथ ही यदि कोई ऑनलाइन आपके बच्चे से बात करेगा तो उसके लिए वॉयस ऐक्टिविटीज साउंड रिकॉर्डर भी होता है।
Loading...

You may also like...