Love Marriage Ke Liye Family ko Kaise Manaye:परिवार को लव मैरिज के लिए कैसे मनाये?
भले ही जमाना कितना ही मॉडर्न क्यों न हो गया हो, अपनी पसंद से शादी करना आज भी एक बहुत बड़ा चुनौतीपूर्ण कार्य है। क्यूंकि अधिकतर पेरेंट्स इस शादी के लिए राजी नहीं होते है।
पेरेंट्स की भी इच्छा होती है की वह अपनी पसंद की लड़की/लड़के से शादी करवाए। ऐसे में यदि आप खुद ही अपना पार्टनर ढूंढ कर लाते है तो उनका मन उदास हो जाता है|
और इस वजह से वह इस शादी के लिए तैयार नहीं हो पाते है। ऐसे में उनको शादी के लिए राजी करवाना बहुत ही मुश्किल काम होता है। कई बार तो कुछ पेरेंट अपनी बात पर अड़ ही जाते है।
कई बार पेरेंट्स अपने बच्चो के खिलाफ कठोर कदम भी उठा लेते है। तो चलिए जानते है Love Marriage Ke Liye Family ko Kaise Manaye.
Love Marriage Ke Liye Family ko Kaise Manaye: इन तरीको से करे अपने पेरेंट्स को राजी
किसी करीबी को शादी के बारे में बताये
अपने पेरेंट्स को लव मैरिज के विषय में बताने से पहले आप अपने परिवार के किसी सदस्य जो आपके सबसे करीबी हो उसे यह बात बताये। जैसे की आपके भाई, बहन, भाभी या अन्य कोई जो आपको इस विषय में मदद कर सके|
पहले दोस्त की तरह मिलवाये
अपने पार्टनर को सबसे पहले अपने पैरेंट्स से एक अच्छे दोस्त की तरह ही मिलवाएं, जिससे की वह आपके घरवालों के साथ थोड़ा घुलमिल सके। साथ ही यह भी ध्यान दे की बातचीत के दौरान आप हर प्रत्येक आवश्यक बात को भी पार्टनर और घरवालों के साथ शेयर करें ताकि उनके मध्य बॉन्डिंग बन सके|
पैरेंट्स को दे संकेत
यदि आप शादी करने का पूर्ण मन बना चुके हैं तो समय-समय पर अपने पैरेंट्स के समक्ष कुछ-कुछ ऐसी बातें करते रहें जिससे की उन्हें आपके मन की बात ज्ञात हो जाये।
थोड़ा समय दे
जीवन में धैर्य बनाए रखना बहुत आवश्यक होता है क्योंकि कभी कभी हो सकता है कि आपके पैरेंट्स आपकी बात समझ कर भी उसे इग्नोर दे|
ऐसे में हार मरने के बजाय हर संभव प्रयास करते रहे और उन्हें अपनी बात समझाने की कोशिश करे। साथ ही अपने पार्टनर के पॉजिटिव पॉइंट उनके सामने बताये।
सफल शादियों के उदाहरण दे
यदि घर पर लव मैरिज को लेकर बहस हो रही हो तो कुछ अच्छी और सफल शादियों के उदाहरण देना कभी भी न भूलें| क्यूंकि यह आपके पेरेंट्स के विचार को चेंज करने के लिए एक अच्छा प्रयास होता है I
पार्टनर की अच्छी बातें शेयर करे
यदि आपने अपने पार्टनर के बारे में घर पर बता दिया है तो अपने घरवालों को अपने पाटर्नर की अच्छी बातों के बारे में जानकारी दे।क्योंकि आज भी कुछ घरों में रंग रूप और जातपात अपनी जड़ें जमाये रखता है।
बता दे की किसी भी परिवार के लिए अपने बच्चे की शादी एक भावनात्मक फैसला होता है जो वे खुद लेना चाहते हैं| इसी कारण आपकी जिम्मेदारी उनकी भावनाओं का ख्याल रखना भी है।