How to Find the Perfect Nanny: बच्चों के लिए आया रखने से पहले जान ले यह बातें

आजकल की महिलाएं भी पुरुषों के समान ऑफ़िस जाकर काम करती है जिस वजह से उनको बच्चों को संभालने के लिए एक आया की आवश्यकता होती है।

लेकिन आया को रखना इतना आसान कार्य नहीं होता है।हम जिसके पास अपने बच्चे को दे रहे है वह उसके पास सुरक्षित रहने वाला है या नहीं? आया बच्चे की देखभाल सही ढंग से कर पायेगी या नहीं? इस तरह के कई सवाल हमारे मन में उत्पन्न होते है।

एक अच्छी आया ढूढ़ने में कई समस्याएं आती है।इसलिए ज़रुरी है की आप जब भी कोई आया रखने का विचार कर रही है तो आया के विषय में कुछ आवश्यक जानकारी ज़रुर रखे ताकि आप अपने कार्य स्थल पर चिंतारहित होकर कार्य कर सके।

आप एक अच्छी आया को कैसे ढ़ूँढ़ सकते है उसके लिए जानते है How to Find The Perfect Nanny के बारे में।

How To Find The Perfect Nanny: आया रखने का है विचार तो रखे इन बातों का ध्यान

How to Find the Perfect Nanny

एजेंसी के द्वारा आया को रखे

  • किसी भी अनजान आया को बच्चे की देखभाल के लिए ना रखे, जिसके बारे में आपको पूर्ण जानकारी न हो।
  • प्लेसमेंट एजेंसी आपको अच्छी आया दिलाने में मदद करती है, क्योंकि यह आया के बारे पूर्ण जानकारी रखती है।
  • आया और उसे उपलब्ध करवाने वाली एजेंसी के बारे में आवश्यक दस्तावेज़ की एक-एक प्रति अपने पास ज़रूर रखें।
  • आया रखते समय पुलिस वेरिफिकेशन करवा ले।

साफ़ सफाई के बारे में जानकारी

  • आप ट्रायल के तौर पर कुछ दिनों के लिए आया को रखकर देखे की वह साफ सफाई पर कितना ध्यान देती है।
  • बच्चों के प्रति साफ सफाई रखना बहुत ज़रुरी होता है इसलिए ऑफ़िस जाने से पहले आया को सफाई के बारे में ज़रूर बता कर जाए ।
  • यह जानने की कोशिश करे की वह हाइजीन के प्रति कितनी सचेत है।कहीं उसका असर आपके बच्चे की सेहत पर तो नहीं पड़ने वाला।

आया की उम्र की जानकारी

  • जब भी आया रखे तो पहले यह विचार कर ले की आपको किस उम्र की आया रखना है।
  • कभी कभी ज्यादा उम्र की आया रखने में उनसे कार्य करने में कठिनाई होती है।
  • और यह भी ध्यान दे की कहीं आप कम उम्र की आया तो नहीं रख रहे है जिसे इस बात के बारे में ज्यादा जानकारी न हो की उसका कार्य कितना संवेदनशील है।

स्वभाव का रखे ध्यान

  • आया का व्यवहार कैसा है इसके बारे में जानना बहुत ज़रुरी होता है।
  • यदि वह ज्यादा गुस्से वाली या शॉट टेम्पर है तो आपका बच्चा उसके संरक्षण में सुरक्षित नहीं है|
  • उसके बर्ताव पर ज़रूर नजर रखे।

ध्यान रखने योग्य बातें

  • इस बात का ध्यान रखे की आपकी आया को बच्चों को संभालने के लिए बेसिक जानकारी होनी चाहिए जैसे की बच्चा कब खाता है, कब सोता है और कब उसे नहलाने का समय होता है।
  • आया को अपने बच्चे से जुड़े सारी एक्टिविटी की जानकारी दे ताकि वह बच्चे को आसानी से संभाल सके।
Loading...

You may also like...