Pre Wedding Skin Care in Hindi: अनुष्का की तरह अपनी शादी में दिखना है ग्लोइंग? तो फॉलो करें यह टिप्स

फाइनली अनुष्‍का शर्मा और विराट कोहली शादी के बंधन में बंध गए। अनुष्‍का के लहंगे के साथ साथ उसकी खूबसूरती की भी पूरे सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है।

अनुष्‍का का मेकअप काफी मिनिमल था फिर भी वे बेहद खूबसूरत नजर आ रही थी। अनुष्‍का की तरह कई लड़कियां शादी के दिन सबसे सुन्दर और आकर्षक दिखना चाहती है ताकि लोग उसकी खूबसूरती की तारीफ कर सकें।

कुछ दुल्हनों को लगता है कि शादी वाले दिन अच्छा मेकअप करने से वह सुन्दर दिख सकती है। परन्तु आपको बता दे कि शादी से पहले दुल्हनों को भी कई काम होते है जिसके कारण चिंता और तनाव होने लगता है जिससे खूबसूरती फीकी पड़ जाती है।

इस प्रकार की परिस्थिति न आये इसलिए आप पहले से ही अपनी त्वचा का ख्याल रखना शुरू करदें ताकि शादी वाले दिन आपका निखार कम न हो। यहाँ जानिए Pre Wedding Skin Care के बारे में।

Pre Wedding Skin Care in Hindi: शादी से पहले त्वचा की देखभाल

Pre Wedding Skin Care in hindi

पानी और जूस

  • शरीर के लिए पानी बहुत ही ज़रुरी होता है। पानी नहीं पीने से त्वचा रूखी और बेजान हो जाती है।
  • इस बात का ध्यान रखें कि आपके शरीर में पानी की कमी न हो। दिन में कम से कम 6 से 8 ग्लास पानी ज़रूर पियें।
  • जूस का सेवन करने से भी त्वचा में चमक आती है और त्वचा स्वस्थ बनी रहती है। इसलिए शादी के कुछ दिन पहले से ही जूस का सेवन शुरू कर दें।

पोषण से भरपूर भोजन

  • निखरी और सुन्दर त्वचा तभी दिखती है जब त्वचा स्वस्थ हो।
  • इसके लिए ऐसा भोजन करें जो कि पोषक तत्वों से भरपूर हो।
  • अपने भोजन में हरी सब्ज़ियाँ और सलाद शामिल करें।
  • इसके अलावा तली, मसाले युक्त और फ़ास्ट फूड चीजों का सेवन ना करें, इससे पिम्पल्स होते है।

आराम पर भी दे ध्यान

  • यदि आप शादी के दिन तक भी काम करते रहेंगे तो आपके चेहरे पर थकान दिखाई देगी और आप फ्रेश नहीं दिखेंगे।
  • इसलिए शादी से पहले आराम करें और पर्याप्त नींद ज़रूर लें। यह आपकी त्वचा में रौनक लाने का सबसे अच्छा तरीका होता है।

फेस का मोटापा कम करे

  • यदि आपका फेस बहुत ज्यादा मोटा है तो उससे आप उम्र से ज्यादा बड़े लगते है।
  • इसलिए फेस की एक्सरसाइज करें।

पार्लर जाएँ

  • कुछ लड़कियों को स्किन से जुडी प्रॉब्लम्स होती है जैसे की आँखों के नीचे काले घेरे, मुहांसे आदि।
  • पार्लर जाने से इन समस्याओं से निजात पाया जा सकता है। साथ ही साथ फेशियल करवाने से चेहरा खिल जाता है।
  • आप अपने हांथो और पैरों की त्वचा को भी मेनिक्योर और पेडिक्योर के जरिये सुन्दर बना सकती है।

Pre Bridal Care For Face at Home: नई दुल्हन के लिए कुछ घरेलु उपाय

त्वचा को चमकाने के लिए

  • शादी के 15 से 20 दिन पहले से घर का बना उपटन लगाना शुरू कर दें।
  • आप कई प्रकार के अलग अलग उप्टन बना कर इस्तेमाल कर सकती है।
  • 2 चम्मच आटा, 2 चम्मच बेसन, 2 चम्मच मसूर की दाल, 1 चम्मच सरसो का तेल, चुटकी भर हल्दी लें और अच्छी तरह मिक्स करके उपटन बना लें।
  • अब इस उपटन को आप अपने चेहरे, पैरों और हाथों पर लगा कर 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • उसके बाद इस उपटन को निकाल दें फर्क आप अपने आप ही महसूस करने लगेंगे।

झुर्रियों की समस्या के लिए

  • शादी के पहले रोज़ाना अपने चेहरे पर पपीता का गुदा लगागर मसाज करें।
  • चाहे तो आप टमाटर को बीच में से काट कर उसके गूदे की मसाज कर सकते है।
  • मसाज के बाद अपने चेहरे को ठन्डे पानी से धो लें।
  • इससे आपके चेहरे की त्वचा पर कसावट आएगी।
  • झुर्रियों से दूर रहने के लिए आप एलोवेरा का पेस्ट भी लगा सकते है। यह आपको टैनिंग से भी दूर रखता है।

हाथों और पैरों की देखभाल करें

  • शादी के पहले आपको अपने हाथों और पैरों की भी देखभाल करना शुरू कर देनी चाहिए।
  • इसके लिए आप मेनिक्योर और पेडीक्योर करवा सकते है।
  • लेकिन आप इसे घर पर भी थोड़े थोड़े टाइम में करेंगे तो यह आपके लिए फायदेमंद होगा।
  • घर पर मेनिक्योर और पेडीक्योर करने के लिए पहले पानी गर्म कर लें।
  • अब पानी में शैम्पू डालें फिर अपने हाथों और पैरों को ब्रश से साफ़ कर लें।
  • ब्रश से हलके हाथ से रगड़े और ऐसा हफ्ते में दो बार करें।
  • इससे आपके हाथों और पैरों की डेड स्किन निकल जाएगी।

स्किन केयर के लिए

  • रोज़ रात को सोने से पहले अपनी त्वचा को अच्छी तरह साफ़ करे और मॉइस्चराइज क्रीम लगाएं।

शहद से करें चेहरे को साफ

  • इसके लिए पहले पानी गर्म करें और फिर एक कॉटन के कपड़े को उस पानी से भिगों लें।
  • अब उस कपड़े से अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें।
  • इससे आपकी त्वचा के पोर्स खुल जाएंगे और इसके बाद आप अपने चेहरे पर शहद की एक पतली परत को लगा लें।
  • शहद को अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें।
  • इसके बाद दोबारा कॉटन के कपड़े को गर्म पानी में भिगोकर अपने चेहरे को साफ़ कर लें।
  • ऐसा आप हफ्ते में कम से कम 1 बार जरूर करें।

चहरे को खिला खिला रखने के लिए

  • अपने चेहरे को खिला खिला रखने के लिए दही और ककड़ी के रस का इस्तेमाल जरूर करे।
  • दही और ककड़ी के रस को मिक्स कर अपने चेहरे पर लगाएं। 3 से 4 दिनों तक इसका प्रयोग करें चेहरा चमकेगा।

चेहरे को दमकाने के लिए

  • चेहरे को दमकाने के लिए हल्दी पाउडर में संतरे का रस मिला लें और अच्छी तरह मिक्स करके अपने चेहरे पर लगा लें।
  • इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगा रहने दें।
  • इसके बाद सादे पानी से अपने चेहरे को धो लें।

यहाँ हमने आपको Bridal Skin Care के बारे में बताया है। जिनका प्रयोग कर शादी के पहले आप अपनी स्किन की अच्छी तरह से देखभाल कर सकेंगे।

Loading...

You may also like...