Hairstyles for School: इन हेयर स्टाइल को ट्राय करें और स्कूल में लगें ख़ास

सुबह सुअभ जब स्कूल कॉलेज जाने की बात आती है तो हर लड़की का मन होता है आज थोड़ा लग दिखा जाए। इस तरह अलग दिखने के लिए कपड़े और फुटवियर के साथ साथ बालों का भी ध्यान रखना जरूरी होता है।

रोज़ाना सुबह समय की कमी के वजह से कई लड़कियाँ अपनी इस चाहत को पूरा नहीं कर पाती है। इसलिए लड़कियों को कुछ सिंपल और स्टाइलिश हेयर स्टाइल ट्राई करना चाहिए।

कुछ ऐसी हेयर स्टाइल का सहारा लेना चाहिए जिन्हे बनाने के लिए ज्यादा समय ना लगे। अब दौर बदल चुका है, आप पुराने ज़माने वाले स्कूल के दिन नहीं रहे। अपने आप को प्रेजेंट करने के लिए जरुरी है की आप वेल ड्रेस होने के साथ साथ अच्छे भी लगे।

आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं की स्कूल गोइंग गर्ल्स को किस तरह से सुबह सुबह कौन सी हेयर स्टाइल बनाना चाहिए जो कम वक़्त भी ले और उन्हें एक बहुत अच्छा लुक भी प्रदान करे । इस लेख में पढ़े Hairstyles for School.

Hairstyles for School: जाने स्कूल में इस्तेमाल किये जाने वाले सिंपल हेयर स्टाइल के बारे में

Hairstyles for School

वन साइड स्मॉल ब्रैड –

one-side-small-bred

  • इस टाइप की हेयर स्टाइल काफी आसान होती है जो स्कूल और कॉलेज गोइंग गर्ल्स के ऊपर बहुत अच्छी लगती है।
  • इस तरह की हेयर स्टाइल को काफी आसानी से बनाया जा सकता है।
  • इस हेयर स्टाइल में साइड से बालों का पार्टीशन कर लेते है और साथ ही एक साइड के बाल को ओपन रखते है।
  • जिस साइड का पोरशन छोटा होता है उस साइड के बालों को लेकर ब्रैड बनाई जाती है।
  • अगर बाल ज्यादा घने हो तो 2 से 3 ब्रैड बना सकते है।
  • अपने टाइम के अनुसार भी ब्रैड बनाई जा सकती है।
  • इस तरह की हेयर स्टाइल बनाने में मुश्किल से 5 मिनट लगते है।
  • यह लड़कियों को एक फैंसी लुक देता है जो चाहे तो किसी पार्टी या कोई स्पेशल फंक्शन पर भी बना सकते है।
  • इस तरह की हेयर स्टाइल को किसी भी लेंथ के बालों में बनाया जा सकता है।
  • यह हर साइज के बालों में अच्छी लगती है चाहे फिर बाल छोटे हो या फिर बड़े हो या फिर कोई भी हेयर स्टाइल में कट भी क्यों ना किये हुए हो।

ट्विस्ट टेल –

twist-tell

  • इस हेयर स्टाइल को बनाना काफी ज्यादा आसान होता है।
  • इसे स्कूल में बना कर जाया जा सकता है।
  • इस हेयर स्टाइल को मध्यम लेंथ में बनाया जा सकता है।
  • यह हेयर स्टाइल सभी ऐज की लड़कियों पर काफी सूट करती है।
  • इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए पहले अपने बालों के इक्वल पार्टीशन कर लें।
  • इसके बाद अपने दोनों साइड से थोड़े थोड़े बालों को लें।
  • साथ ही दोनों साइड के बालों को ट्विस्ट करते हुए पीछे ले जाए और रबर बेंड लगा लें।
  • अब बचे हुए बालों के साथ भी यह क्रिया दोहराइए और लास्ट में जब साइड में बाल ना बचे तो एक बेहद खूबसूरत चोटी बन जायेगी।
  • इस हेयर स्टाइल को एक दूसरे प्रकार से भी ट्राय किया जा सकता है।
  • इसके लिए पार्टीशन करने के बाद दोनों साइड से थोड़े थोड़े बाल लें।
  • और इसके बाद पीछे लेकर पहले रबर बेंड लगा लें, आप अपनी रबर बेंड वाली चोटी को पलट ले जितनी बार पलट सकते है पलट ले।
  • ऐसा फिर बचे हुए बालों में भी करे।
  • इस हेयर स्टाइल को किसी भी तरह से बनाए यह जल्द ही बन जाती है और स्कूल, कॉलेज और ऑफिस में कही पर भी इसे बना कर जा सकते है।
  • यह Girls Hairstyles for School के लिए काफी आसान और स्टाइलिश माना जाता है।

मेसी बन –

Messi-Bun

  • आज कल की ट्रेंडी लाइफ स्टाइल में बन बनाने का काफी चलन है।
  • आज कल वैसे भी हर टाइप के बन आप आसानी से बना सकते है।
  • साथ ही बन हाई बनाने के साथ साथ लौ बनाने का भी फैशन है।
  • मेसी बन को हाई और लौ दोनों तरह से बनाया जा सकता है।
  • इस बन को अगर हाई बनाना है तो पहले एक पोनीटेल बना ले।
  • इसके बाद अपने चोटी में आए बालों को रबर बेंड के आसपास घुमाए।
  • फिर एन्ड में पिन की मदद से अपने जूडे में लगा लें।
  • इसके लिए 3 से 4 जूड़ा पिन की जरूरत होगी।
  • इसके बाद इसे मेसी दिखाने के लिए अपने जूडे के कुछ बीच बीच के बालो को खींच लें।
  • इसी तरह आप लौ मेसी बन भी बना सकते है।
  • इसके लिए नीचे ही पहले चोटी बना लें उसके बाद सेम क्रिया को दोहाइये की बालो आसपास घूमना है और आदि।
  • इस तरह के बन को लड़कियों को काफी पसंद आते और यह आसानी से बन भी जाते है।
  • इस टाइप के बन बना कर आप कही भी जा सकते है। यह Simple Hairstyle for School गर्ल्स के लिए है।

हाफ बाल बन –

half-hair-bun

  • इस तरह का बन आज कल काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहा है।
  • इस तरह के बन को आसानी से बनाया जा सकता है और साथ ही यह आपको एक स्टाइलिश लुक भी देता है।
  • ओईसी के साथ यह एक ऐसी हेयर स्टाइल है जिससे की आपके बाल ना पूरी तरह से पैक हो जाते है बल्कि आप आसानी से अपने बालों को खुले भी रख सकते है।
  • यह स्कूल गोइंग गर्ल्स के बीच में काफी ज्यादा चलन में है।
  • इसे किसी भी ऐज की लड़की बना सकती है यह उन्हें एक स्टाइलिश लुक प्रदान करता है।
  • इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए अपने सर के ऊपरी आधे बालों का एक मेसी बन बना ले।
  • इसके बाद अपने बाकी बालों को खुला छोड़ दे।
  • इस में बन का साइज थोड़ा छोटा होता है क्योंकि की इस तरह की स्टाइल में बन बनाने के लिए आधे बालों का ही इस्तेमाल किया जाता है।
  • यह हेयर स्टाइल हर साइज के बालों में आसानी से बनाई जा सकती है।
  • यह Easy Hairstyles for School के लिए बहुत ही अच्छी है।

इस लेख में दी गयी हेयर स्टाइल को आप काफी आसानी से 5 से 10 मिनट के अंदर बना सकते है। साथ ही यह सभी हेयर स्टाइल बनाने के लिए कुछ ज्यादा समय की जरूरत भी नहीं पड़ती है और सिंपल पिंस, जूड़ा पिंस तथा रबर बेंड के इस्तेमाल से ही यह बन जाती है। इस लेख में बताई गयी सभी हेयर स्टाइल काफी ट्रेंडी और फैशनेबल है जो स्कूल बना कर कोई जाये तो यह एक अलग ही लुक पेश करेगी।

Loading...

You may also like...