Working Mother Tips in Hindi: ऑफ़िस के साथ-साथ ऐसे निभाए बच्चे की ज़िम्मेदारी
जो महिलाये ऑफ़िस जाती है उन्हें ऑफ़िस और अपने बच्चों को सँभालने में बहुत असुविधा होती है, क्यूंकि वह दोनों जगहों का संतुलन नही बना पाती है।
यदि वह बच्चों को संभालती है तो काम पर इसका प्रभाव पड़ता है और काम पर ध्यान देती है तो बच्चे से दूर होना पड़ता है।दोनों के साथ ताल मेल बैठाना मुश्किल हो जाता है।
दोनों ही काम आपके लिए मायने रखते है यदी आप अपने बच्चे को किसी और के सहारे छोडती है तो आपका मन काम पर भी नही लगेगा। जिसका असर आपके ऑफ़िस वर्क पर भी पड़ सकता है।
मुश्किलें तो हर जगह होती है बस इसके लिए जरुरत है थोड़ी सी समझदारी कि, जिससे आप अपनी ऑफ़िस और बच्चों दोनो को अच्छे से मैनेज कर सकती है। जानते है ऐसे ही कुछ Working Mother Tips, जिन्हें अपनाकर आप ऑफ़िस और बच्चे दोनों के बीच एक अच्छा तालमेल बैठा सकती है।
Working Mother Tips: ऑफ़िस और बच्चों को ऐसे संभाले
प्लानिंग कर के रखे
- कामकाजी महिलाओ को अपने काम के लिए पहले से ही प्लानिंग करके रखनी चाहिए।
- ऐसा करने से आपका काम जल्दी और आसानी से पूरा हो सकता है ।
- और इससे आपको थकान और तनाव भी महसूस नही होगा।
ऑफिस का चुनाव करे
- इसके लिए आप ऐसी कंपनी का चुनाव करे जहाँ पर वर्क टाइमिंग 8 घंटे से ज्यादा ना हो।
- साथ ही कंपनी ऐसी हो जो आपके माँ के रूप में जो ज़िम्मेदारी हो उसको भी समझे।
- साथ ही आपको सुविधा और स्वतंत्रता मिले ताकि आप वहां पर तनाव न महसूस कर सके।
अहमियत
- इसके लिए आपको यह तय करना जरूरी है कि आपकी पहली प्राथमिकता क्या है।
- उसके हिसाब से आप निश्चित करे कि पहले आपको किस पर ध्यान देना है ।
- ऐसा करने से आपको दोनों काम करने में उलझने नही होगी।
- आप अपनी जिम्मेदारियों को भी अच्छे से निभा पाएंगे।
सहायता ले
- मिलकर काम करने से काम जल्दी और बिना तनाव के साथ पूरा हो जाता है, जिससे आप अच्छा महसूस करेंगी।
- अपने कामों के लिए आप अपने पति या फिर किसी अन्य व्यक्ति कि सहायता भी ले सकती है।
- ऐसा करने से आपको थकान भी नही होगी और आप अपने बच्चों के लिए समय भी निकल पाएंगी।
वीकेंड मनाये
- बच्चो को वीकेंड आने पर बहुत ही ख़ुशी होती है, क्योंकि उस दिन घर के सारे लोग साथ होते है और माँ के पास बच्चे को अच्छा लगता है।
- वीकेंड आने से पहले ही आप अपने थोड़े थोड़े काम को ज़रुर पूरा कर ले ताकि आप वीकेंड में सारा समय अपने बच्चों को दे सके।
घर जल्दी पहुचे
- अपने ऑफ़िस का काम जल्दी निपटा ले ताकि आपको समय पर घर जाने को मिल सके।
- इससे आप बाकी बचा समय बच्चों को दे सकती है और साथ ही थोड़ा थोड़ा काम भी ख़त्म कर सकती है।